चाणक्य अपने समय के महान विद्वानों में रहे है। उन्होंने एक साधारण से चंद्रगुप्त को मगध का सम्राट बना दिया । उनके द्वारा लिखी गयी चाणक्य नीति से आज हम ऐसी दस बातें लेकर आये हैं जो आपको एक बेहतर इंसान बनने में मददगार साबित होंगी। तो आइए बिना किसी देरी के चाणक्य नीति से प्रस्तुत करते हैं वो महतवपूर्ण बातें ।
आलस प्रमाद से बचें
अपने समान प्रतिष्ठा वाले व्यक्ति से ही मित्रता करें
मूर्ख लोगो से कभी विवाद न करें
अपनी कमजोरी किसी को भी न बताएं चाहे वह आपका कितना ही करीबी क्यों न हो।
नशा, अय्याशी घमंड जुआ इन चार दोषो से बचें । यह आपके धन वैभव कीर्ति को पलभर में नष्ट कर सकते हैं
बदनामी से डरें
धन को सोच समझ कर खर्च करें
जो इंसान बात न सुने उस पर विश्वास न करें।
आलस प्रमाद से बचें
अपने समान प्रतिष्ठा वाले व्यक्ति से ही मित्रता करें
मूर्ख लोगो से कभी विवाद न करें
अपनी कमजोरी किसी को भी न बताएं चाहे वह आपका कितना ही करीबी क्यों न हो।
नशा, अय्याशी घमंड जुआ इन चार दोषो से बचें । यह आपके धन वैभव कीर्ति को पलभर में नष्ट कर सकते हैं
बदनामी से डरें
धन को सोच समझ कर खर्च करें
जो इंसान बात न सुने उस पर विश्वास न करें।