गूगल ट्रेंड इन हिंदी | Google Trends in Hindi
अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं या आपका यूट्यूब चैनल है । तो आपने गूगल ट्रेंड्स के बारे में सुना होगा । और यदि आप यूट्यूब और ब्लॉगिंग पर नए हैं तो बहुत जल्द आप गूगल ट्रेंड्स के बारे में जानने की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि यूटूबर्स और ब्लोग्गेर्स के लिए गूगल ट्रेंड्स बहुत ही उपयोगी टूल हैं यह आर्टिकल की महत्ता को समझने के काम आता है , मगर कैसे ? यह आप आगे पोस्ट में जानेंगे ।
आइये पहले समझते हैं गूगल ट्रेंड्स है क्या ।
जब हम कोई फ्रेज या कीवर्ड को गूगल में सर्च करते हैं तो हैम उसे गूगल के सर्च इंजन के माध्यम से सर्च करते हैं । गूगल सर्च इंजन में सर्च की हुई सभी टर्म्स को गूगल ट्रेंड्स स्टोर करता हैं। यदि कोई कीवर्ड कम समय में अधिक बार सर्च हो जाता हैं तो उसे ट्रेंड कहते हैं ।यानी वह कीवर्ड ट्रेंडिंग हो जाता है।
और जिस कीवर्ड पर सरचेस नही करता है कोई वे ट्रेंड से बाहर हो जाते हैं। गूगल ट्रेंड्स विभिन्न कीवर्ड्स पर हुई सरचेस को हर घंटे रिकॉर्ड करके उन्हें ग्राफ के रूप में दिखता हैं। किस कीवर्ड पर प्रत्येक घन्टे कितनी सर्च आ रही हैं यह आप गूगल ट्रेंड्स के माध्यम से पता कर सकते हैं। यह लाइव डाटा देता है।
उदाहरण के लिए किसी ब्लॉगर ने कोई कीवर्ड रिसर्च टूल का उपयोग कर अच्छे अच्छे कीवर्ड निकालकर उनपर आर्टिकल लिख ले । कीवर्ड रिसर्च टूल में कीवर्ड्स पर सरचेस का वॉल्यूम डेटा ओल्ड होता है। हो सकता है पहले उस पर्टिकुलर कीवर्ड पर अच्छा सर्च वॉल्यूम रहता हो । परंतु आज के समय में उस कीवर्ड पर सर्च वॉल्यूम 0 हो गया हो । क्योंकि किसी भी कीवर्ड पर सरचेस हमेशा एक जैसी नही रहतीं हैं वे घटती बढ़ती रहती हैं।
इस समय का लाइव सर्च वॉल्यूम का चार्ट ब्लॉगर लोग गूगल ट्रेंड्स पर अपना कीवर्ड डाल कर चेक कर सकते हैं । और यह पता कर सकते हैं जो उनका कीवर्ड है उस पर इस समय अधिकतम कितना ट्रैफिक आ सकता है गूगल से।
गूगल ट्रेंड्स इस्तेमाल करने के फायदे।
Google Trends in Hindi
यदि आप किसी कीवर्ड पर या आपने कॉम्पिटीटर के कीवर्ड्स का ट्रैफिक निकालते हैं किसी पेड seo tool से या free seo टूल से । तो वह सर्च वॉल्यूम के आधार पर ही डाटा निकाल कर देता है। मसलन कौन सा कीवर्ड अच्छा हैं यह उसके सर्च वॉल्यूम से ही तय करते हैं सभी paid और free seo tool।
गूगल ट्रेंड्स में आप अपने कीवर्ड को डालकर 2004 से आज 1 घंटे पहले तक का लाइव सर्च वॉल्यूम आप देख सकते हैं चार्ट के रूप में ।
गूगल ट्रेंड्स के माध्यम से आप किन्ही दो कीवर्ड्स का कंपेरिजन भी कर सकते हैं इसका उपयोग कर आप आर्टिकल लिखने की अपनी प्राथमिकता तय कर सकते हैं ।
आप गूगल ट्रेंड्स में कंट्री वाइज रीजन वाइज उस रीजन में भी किसी पर्टिकुलर सब रीजन से आ रहे सर्च वॉल्यूम को भी देख सकते हैं
उदाहरण के लिए
आप अपने कीवर्ड पर भारत से आने वाले ट्रफिक के साथ साथ भारत में राजस्थान से राजस्थान में भी जयपुर से आने वाली सर्च क्वेरीज का पता गगोगले ट्रेंड्स के माध्यम से लगा सकते हैं।
गूगल ट्रेंड्स 1 घंटे पहले तक का रियल टाइम डेटा उपलब्ध कराता हैं । गूगल ने अपने कई सारे अन्य टूल्स की तरह भी गूगल ट्रेंड्स को फ्री रखा हैं। ताकि गूगल ट्रेंड्स का उपयोग कर लोग अधिक महत्व के विषयों पर ज्यादा से ज्यादा उपयोगी आर्टिकल लिख सकें।
गूगल ट्रेंड्स का एक फायदा यह भी है कि इससे high quality content लिखने में ब्लोग्गेर्स की मदद हो जाती है। वे ऐसे आर्टिकल पर अपना समय बर्बाद करने से रुक जाते हैं जिसमे बीते दिनों तो सर्च वॉल्यूम अच्छा था । पर अब उन कीवर्ड्स को कोई सर्च नही करता है।
साथ ही ब्लोग्गेर्स समयोपयोगी आर्टिकल लिखकर अपना और ब्लॉग पड़ने वाले रीडर्स के समय को उपयोगी बना देते हैं।