क्या कोई व्यक्ति अपने 20s में करोड़पति बन सकता हैं? यह सवाल जब भी आपके मन में आता होगा तो एक ही जवाब कौंधता होगा वह हैअसंभव।
क्योंकि आज के दौर में कमाने का जरिया ढूंढ पाना ही बहुत बड़ी बात है। फिर जो कमाई हम अपनी शुरुआत के दिनों में करते हैं वह इतनी कम होती है । कि उसको इकट्ठा कर कोई करोड़पति बन ही नही सकता ।
यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो आज यह पोस्ट पढ़ने के बाद धन के प्रति आपका नजरिया पूरी तरह से बदलने वाला है।
दरअसल हम लोगो को अपने स्कूल के दिनों से ही ऐसी ट्रेनिंग मिलती है कि शिक्षा प्राप्त कर अच्छी जॉब पानी है जिसमे बेहतर सैलरी मिले। हम पढ़ लिखकर यदि अच्छी नौकरी पा भी लेते हैं तो भी अमीरी हमसे कोशो डोर रह जाती है। क्योंकि जब अच्छी सैलरी मिल रही होती है तब घर के खर्च भी बढ़ जाते हैं।
यदि आप अर्न और बर्न के नियम पर जिंदगी गुजारते हो तो आप कभी भी वेल्थ इकट्ठा नही कर सकते हो।
दोस्तों यदि आप अमीर होना चाहते हो तो आपको धैर्य से काम लेना होगा। और अपनी कमाई का कम से कम 2 तिहाई हिस्सा सेविंग्स करनी ही होगी। न सिर्फ सेविंग करनी है। बल्कि उसे सही जगह इन्वेस्ट भी करना होगा।
ताकि आप पैसे से पैसा बना सकें । अपनी सेविंग्स को आप चाहें तो रियल स्टेट में या फिर स्टॉक्स में इन्वेस्ट कर सकते है।
स्टॉक्स में अपनी सेविंग्स को इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक डिमैट एकाउंट की जरूरत पड़ेगी। यदि आप मेरे दिए गए लिंक से एंजेल ब्रोकिंग में अपना डिमैट एकाउंट खोलोगे तो आपको कोई मेंटेनेंस चार्ज नही देना है । ना ही एक महीने तक कोई ब्रोकरेज देनी होगी।
लोग बहुत ही धैर्य के साथ धन को खर्च होने से बचाते हुए सालों तक इसे accumulate करते रहते हैं। और धन से कमाया हुआ धन ही उपयोग में लाते हैं ताकि उनके द्वारा इकाठे किये हुए धन का छरण न हो।
मानो आपके पास आज 1 लाख रुपये की सेविंग्स है।आपने उसे किसी बिज़नेस में लगाया और उससे 20000 रुपये कमाएं। अमीर लोग इस बीस हज़ार रुपये से कमाई गयी रकम खर्च करते हैं ना कि यह 20000 रुपये जो उन्होंने अपनी 1 लाख की जमा पूंजी लगाकर कमाए थे। इस तरह अमीर लोगो की आदतों और धैर्य के कारण उनके पास धन इकट्ठा होता चला जाता है।
और वे दिन प्रतिदिन अमीर होते चले जाते हैं।
जबकि आम आदमी उस 1 लाख की जमा पूँजी से हुई कमाई को तुरंत खर्च कर देता है । और बिजनेस में घाटा होने की स्तिथि में उसके 1 लाख रुपये की जमा पूंजी में से खर्च होते होते अंत में उसके पास कुछ नही बचता है।
सबसे पहले आपको अपनी कोई स्किल डेवेलोप करनी होती है। जिससे आप औसतन अपने महीने के खर्च से ज्यादा कमा सको। दूसरा काम आपको यह करना है कि आपको अपनी स्किल से earning करना स्टार्ट करनी है। शुरू में जब आप नए होते हो तब आपको उतने पैसे नही मिल रहे होते हैं कि आप इसमें से सेविंग्स कर सको। लेकिन जैसे जैसे आपकी स्किल निखरती जाती है। आपकी earning बढ़ने लगे जाती है। अब बढ़ी हुई earning से यदि आप अपने खर्च न बढ़ाकर सेविंग्स बढा लेते हो । तो आपके पास पैसे इकट्ठा होने स्टार्ट हो जाएंगे।
फिर आपको बस इतना करना है कि इन्हें अच्छी जगह इन्वेस्ट करके रखना है जहां आपको अच्छा रीटर्न मिलता रहे।
आपको तब तक इन्वेस्ट करने है जब तक आपको अपने इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाला मंथली रिटर्न आपकी रेक्विरेमेंट से बढ़ा न हो जाय।
एक बार यदि ऐसा हो जाय कि जब आपके इन्वेस्टमेंट का रिटर्न आपकी सैलरी से ज्यादा हो जाय। तब चाहे तो आप काम करना छोड़ सकते हैं या कम तो कर ही सकते हैं। क्योंकि अब आपका प्राइमरी सोर्स ऑफ इनकम शिफ्ट हो चुका है। और अब यह आपके काम करने या न करने पर dependent नही है। वरण यह आपके इन्वेस्टमेंट पर डिपेंडेंट है।
अपनी इनकम का सोर्स अपने इन्वेस्टमेंट को बनाने में कितना समय लगेगा।
यह डिपेंड करता है आपकी रेक्विरेमेंट पर निर्भर करता है और आपकी बचत पर। कुछ लोगो को जिंदगी लग जाती है। और कुछ लोग 5 से 7 साल में कर जाते हैं।
क्या कोई आम इंसान जिसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की समझ नही है वह यह काम कर सकता है
जी हां बिल्कुल। आपके खर्च आपके नियंत्रण में हो । जिससे आप लगातार बचत में कुछ न कुछ जोड़ते रहे। आपकी अपनी स्किल के साथ भी financially free हुआ जा सकता है।
इसीलिए अमीर बनने के लिए धन से ज्यादा धैर्य की आवश्यकता होती है।
आप फ्रीलांसर कर सकते हैं आप यूट्यूब कर सकते हैं आप अपनी एक मार्केटर बन सकते हैं आप ऑनलाइन क्लासेस दे सकते ह
आज अनेकों अनेक काम है जो आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं और अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाकर अपने लिए रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं इस रेवेन्यू को आप बिना काम किए डबल करने के लिए यह बढ़ाने के लिए कई जगह पर इन्वेस्ट कर सकते हैं इनमें से आज जो बेहतर इन्वेस्टमेंट के साधन उपलब्ध हैं वह है क्रिप्टो करेंसी और अपना इंडियन स्टॉक मार्केट इन दोनों जगह पर आप निवेश करके अपने जमा पूंजी पर अच्छा रिटर्न पाकर अपने पैसे को निरंतर बढ़ा सकते हैं और जल्दी से अमीर लोगों की श्रेणी में आ सकते हैं 100 सबसे पहले आपको करना यह है कि आपको किसी किसी एक स्किल में मास्टरी हासिल करनी है स्किल को आप कई जगह पर अप्लाई करके अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू कम समय में बना सकते हैं मानो कि आप को पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप घर बैठे ट्यूशन पढ़ाने के साथ-साथ यूट्यूब पर अपने लेक्चर लाइव कर सकते हैं साथ ही कई सारे ट्यूटर प्लेटफार्म पर अपने आप को रजिस्टर करा कर उनसे पढ़ाने के एवज में अच्छा खासा पैकेज ले सकते हैं जो कि आप के समय का सदुपयोग करते हुए आपके लिए अधिक से अधिक रेवेन्यू जनरेट करके देगा
इसी तरह यदि आप कोई अन्य स्किल में मास्टर भी हासिल कर चुके हैं उसे सीख रहे हैं तो आप उस स्किल को इस्तेमाल करके अपने लिए धन कमा सकते हैं वह भी इंटरनेट के माध्यम से आजकल ऐसी अनेकों साइटें हैं जिन पर आप खुद को रजिस्टर करके अनेकों अनेक कार्य कर सकते हैं जिनमें से लोगों मेंकिंग डाटा एंट्री वेब डेवलपमेंट एंड्राइड डेवलपमेंट फोन असिस्टेंट ऑफिस असिस्टेंट या टेक्निकल टीम असिस्टेंट बन कर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इस चीज को एक्सप्लोर करने के लिए आप यूट्यूब पर आइए और यूट्यूब पर इस टॉपिक पर अनेक वीडियो आपको मिल जाएंगे साथ ही उनमें प्रॉपर गाइड भी मिलेगा कि किस तरीके से हम इन कामों को शुरू करके अपने लिए रोजगार उत्पन्न कर सकते हैं ना सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने आसपास के अपने जैसे लोगों के लिए भी आप उस काम में लगा कर उनके लिए भी रोजगार पैदा कर सकते हैं और उन्हें भी कमाने का अवसर दे सकते हैं आजकल बहुत ज्यादा जॉब को लेकर युवा परेशान हैं ऐसे समय में यदि युवा कोई ऐसी स्किल सीख लेता है जिसकी ऑनलाइन बहुत ज्यादा डिमांड है तो उसे जवाब तलाशने की जरूरत नहीं करनी होगी और वह खुद दो या तीन लोगों को अपने काम के अनुसार रोजगार दे सकता है यह बहुत जरूरी है कि बदलते समय में आप अपने स्किल सेट को उस तरह बदलिए की आप की उपयोगिता हमेशा बनी रहे यदि आप आज के समय में सन 1970 के नियमों के अनुसार चलेंगे तब आप निश्चित रूप से फेल ही होंगे यह 21वीं सदी है 21वीं सदी में आप ऑनलाइन घर बैठे रोजगार कर सकते हैं घर बैठे ऑनलाइन बहुत सारा धन कमा सकते हैं तो क्यों नहीं आप इन सभी विकल्पों को खोज कर उनमें से किसी एक में अपनी दक्षता हासिल करें और उसे अपना रोजगार बनाएं मेरी आपसे यही आशा है कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आप इस जानकारी का उपयोग करके अपने लिए जरूर रोजगार उत्पन्न करेंगे साथ ही अपने जैसे दो या तीन लोगों को भी उस रोजगार में शामिल कर उनकी भी रोजी रोटी का बंदोबस्त करने में उनकी मदद करेंगे धन्यवाद