Postal life insurance Policy in Hindi

 आज के इस पोस्ट में हम जिस लाइफ इंश्योरेंस पालिसी के बारे में बात करेंगे , उसमे आपको भारत सरकार की ओर से सुरक्षा की गारंटी मिलती है, मतलब इस पालिसी में रिस्क का फैक्टर न के बराबर है।  साथ ही साथ अभी के समय मार्किट में उपलब्ध पालिसी की तुलना में इसका प्रीमियम बहुत कम है और रिटर्न ज्यादा है।  यदि आप इस प्रीमियम को खरीदेंगे तो आपको प्रीमियम भी कम देना  पड़ेगा साथ ही रिटर्न भी ज्यादा मिलेगा साथ ही साथ भारत सरकार की सुरक्षा की गारंटी भी मिलेग।  निश्चित रूप से आप इस पालिसी का नाम जानने के लिए उत्सुक होंगे । जिस लाइफ इंश्योरेंस पालिसी के बारे में हम इस पोस्ट में जानने जा रहे हैं उस पालिसी का नाम है पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पालिसी। कम प्रीमियम में ज्यादा रिटर्न देने वाली पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पालिसी के सभी महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानेंगे। 

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक स्कीम है इस स्कीम को पोस्ट ऑफिस के अधीन चलाया जा रहा है।  हालाँकि यह स्कीम हमारे देश में सन १८८४ से ही चली आ रही है लेकिन फिर भी आजतक हमारे देश की अधिकतर आबादी को इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं है क्यूंकि भारत सरकार कभी भी इसका ज्यादा प्रचार नहीं करती है जितना की बाकी लाइफ इंश्योरेंस पालिसी कंपनियां अपनी पालिसी का प्रचार करती हैं । बिना किसी प्रचार के बाबजूद भी पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के पालिसी होल्डर्स की संख्या लाखों में है। पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा छह प्रकार की पालिसी  का बिकल्प अपने ग्राहकों को दिया जाता है, इन पॉलिसीस को सभी वर्ग के लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

 इन छह पॉलिसीस के नाम कुछ इस प्रकार हैं।  

Postal life insurance policy in hindi , Types of postal life insurance policy


 अभी तक इन छह प्रकार की पॉलिसीस को जारी किया जा चुका है इस पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पालिसी के तहत।  

यहाँ पर यह जान लेना जरूरी है की पॉलिसीस को कौन खरीद सकता है और कौन कौन इन पॉलिसीस को नहीं खरीद सकता है। तो आइये जानते हैं पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे मे। 


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

पहले इस स्कीम को केवल स्टेट गवर्नमेंट और सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारी ही खरीद सकते थे।  लेकिन हाल के वर्षों में इसमें बदलाब करते हुए इस स्कीम के लिए  एलिजिबिलिटी का दायरा काफी विस्तृत कर दिया गया है। आज   इस पालिसी को सरकारी कर्मचारियों के अलावा वे  सभी प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी भी इन्हें खरीद सकते हैं   जो कंपनिया या तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज या तो भारत स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हैं और उन कर्मचारियों को प्रोबिदेंट फण्ड व ग्रयचुईटी फण्ड की सुविधाएं मिली हुई हैं । इस एक प्रोविजन के चलते भारत की हजारों प्राइवेट कंपनियों के लाखों  कर्मचारियों को पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पालिसी लेने के लिए eligible कर दिया है । 

     इसके अलावा यदि आप किसी सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज में आप कार्यरत हैं तो भी आप इस पालिसी को खरीद सकते हैं ।

यदि आप किसी डीम्ड यूनिवर्सिटी में जॉब करते हैं तो भी आप इस पालिसी को खरीद सकते हैं । 

इसके अलावा आप यदि किसी कमर्शियल बैंक में जॉब करते हैं चाहे वह बैंक प्राइवेट हो या सरकारी  तो भी आप इस पालिसी को खरीद सकते  हैं

अगर आप किसी सरकारी दफ्तर में संविदा कर्मचारी हैं । और आपकी  संविदा  की अवधि extendable है तो आप इस पालिसी को ले सकते हैं .

इसके अलावा यदि आप किसी को-ऑपरेटिव सोसाइटी में काम करते हैं और वह सीओ ऑपरेटिव सोसाइटी भारत सरकार के को-ऑपरेटिव एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है तो भी आप इस स्कीम खरीदने  के लिए योग्य हो  ।


सरकारी कर्मचारियों के अलावा कौन कौन इस पालिसी को खरीद सकता है ।अब तक यह बात आप अच्छे से समझ गए होंगे । 

आइये अब जानते हैं पोस्टल इंश्योरेंस पालिसी में सभी छह प्रकार की पॉलिसीस के बारे में विस्तार से।  साथ ही जानते हैं की इन सभी पॉलिसीस में से कौन सी पालिसी सबसे ज्यादा फायदेमंद है।  तो चलिए एक एक करके उन सभी के बारे में जान लेते हैं। 

   इन सभी छह पॉलिसीस की अलग अलग विशेषताओं के बारे में जानने से पहले आइये जानते हैं इन पॉलिसीस की कुछ ऐसी विशेषताओं के बारे में जो सभी पॉलिसीस में कॉमन रहने वाली है। ताकि हर बार आपको वही जानकारी की पुनरावृत्ति न लगे । 


इन सभी पॉलिसीस में पालिसी होल्डर की डेथ पर उनकी फॅमिली को जो मतुआरिटी अमाउंट मिलेगा वह पूर्णतया टैक्स फ्री होगा।  इनमे किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा । 

यदि इनमे से किसी भी पालिसी को आप ५ साल से पहले सरेंडर कर देंगे तो आपको बोनस के नाम पर एक भी रुपया नहीं मिलेगा। हल;ाँकि आप इनमे से किसी भी पालिसी को ३ साल बाद सरेंडर कर सकते हैं परन्तु ५ साल से पहले सरेंडर करने पर आपको बोनस के नाम पर कुछ नहीं मिलेगा । 

आइये अब जानते हैं सभी छह पॉलिसीस के बारे में विस्तार से

Whole life Insurance Policy

सबसे पहले हम बात करेंगे Whole life Insurance Policy के बारे में जिसे आप सुरक्षा पालिसी भी कह सकते हैं यदि आप इस पालिसी को खरीदेंगे तो आपको ८० बर्ष तक के लिए एक लाइफ कवर मिल जायेगा मतलब की यह पालिसी तब Mature होगी जब आप ८० बर्ष के हो जायेंगे. इससे पहले आपको १ भी रुपया इस पालिसी के माध्यम से नही मिलेगा उम्र के जिस पड़ाव तक आपको इसका प्रीमियम पे करना होगा वो उम्र है ५५ या 58 या 60 बर्ष

आप इस पालिसी को कम से कम २००००रुपये से व अधिकतम 50 लाख रूपये तक की यह पालिसी खरीद सकते हैं . फिर इसके बाद इस पालिसी में आपको लोन और सरेंडर फैसिलिटी दोनों ही उपलब्ध हो जाते हैं . लोन फैसिलिटी आपको पालिसी खरीदने के चार साल बाद और  सरेंडर फैसिलिटी आपको  पालिसी खरीदने के 3 साल बाद उपलब्ध हो जाती है इस पालिसी के अंतर्गत जो लेटेस्ट बोनस है वह है ७६ रूपये प्रति 1000 रूपये के sum assuared पर . मतलब यदि आप इस पालिसी में १ लाख रूपये जमा करते हैं तो आपको प्रति बर्ष 7600 रूपये का बोनस मिलेगा.  बोनस का यह अमाउंट हर साल बदलता रहता है











एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने