अब बस की नही है अपने पढाई
चलो चलकर देखें #JCBkiKhudai
JCBkiKhudai
JCBkiKhudai जिधर देखो उधर JCBkiKhudai आखिर है कया यह क्यूं इतना पॉपुलर होता जा रहा है
JCB machines की हज़ारो वीडियोज़ यूट्यूब पर millions में views पा रही हैं। ना जाने कों वो यूट्यूब users हैं जो JCBkiKhudai देखने को यूट्यूब का उपयोग करते हैं ।
JCB के वीडियोज़ पर आते ढ़ेरो views को dekhkar किसी ने बोल दिया की भरत की जनता इतनी बेरोजगार है की वो यूट्यूब पर कौइ नॉलेज वाला विदेऔ देखने नही वरन JCBkiKhudai देखने आये हैं और इसको hashtag दिया #JCBkiKhudai ।बस फिर कया था येह tag देखते ही देखते ट्विटर quora insta ऐण्ड facebook पर ट्रेंड करने लगा। जिसको देखो वो #JCBkiKhudai पर चुटकुले meme आदी आदी शेयर करने लग गया। लोगो में उत्सुकता
जगी तो काफी लोग सोशल मीडिया platforms पर येह पूछते दिखे की #JCBkiKhudai ट्रेन्द करने का रेअसों कया है। रेअसों जो भी रहा हो वर्तां में #JCBkiKhudai टॉप ट्रेन्दिन्ग #tag है। यह दर्शाता है की सोशल मीडिया पर बेफिजूल की बातें कितनी आसानी से फैलायी जा सक्ती हैं।
येह सत्य है की भारत जैसे देश में जहां नौजवान आबादी देश की कुल आबादी का करीब 35% है। और रोज के अवसर बहुत सिमित हैं । बेरोज गार लोगो का ज्यादा समय यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया platforms पर वीडियोज़ देखर या comments करके बीतता है। यह निरी समय की बर्बादी है और कुछ नही। अगर यही समय लोग नी स्किल्ल्स सीखने में दें तो वे खुद का और अपने परिवार का ना केवल अछ्र से भरण पोषण कर सकते हैं ब्लकि उन्के ऐसा करने से देश का नाम भी उंचा होगा । देश में रोजगार बढ्ने के साथ ही खुशहाली भी बढेगी
येह सत्य है की भारत जैसे देश में जहां नौजवान आबादी देश की कुल आबादी का करीब 35% है। और रोज के अवसर बहुत सिमित हैं । बेरोज गार लोगो का ज्यादा समय यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया platforms पर वीडियोज़ देखर या comments करके बीतता है। यह निरी समय की बर्बादी है और कुछ नही। अगर यही समय लोग नी स्किल्ल्स सीखने में दें तो वे खुद का और अपने परिवार का ना केवल अछ्र से भरण पोषण कर सकते हैं ब्लकि उन्के ऐसा करने से देश का नाम भी उंचा होगा । देश में रोजगार बढ्ने के साथ ही खुशहाली भी बढेगी