एंजेल ब्रोकिंग ट्रेडिंग | डीमैट एकाउंट , इंट्राडे शुल्क | Angel Broking Intraday Charges in hindi | angel broking margin in hindi | Angel Broking vs Zerodha in hindi

Angel Broking tagline|| angel broking in hindi

angel broking demat account charges

इस पोस्ट में आप  एंजेल ब्रोकिंग के 'ब्रोकरेज कैशबैक ऑफर' , मार्जिन डिलीवरी ऑफर, फ्री ट्रेडिंग एंड डीमैट अकाउंट और इंटरनेशनल ट्रेडिंग फ्रॉम इंडिया इत्यादि ऑफर्स और सुविधाओ के बारे में जानेंगे .
 एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking)एक फुल सर्विस ब्रोकर हैं जो भारत में सन 1987 से स्टॉक मार्किट में ब्रोकिंग का कार्य कर रहे हैं. वर्तमान में एंजेल ब्रोकिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश ठक्कर जी हैं.

एंजेल ब्रोकिंग फुल सर्विस ब्रोकर होने  बाबजूद भी डिस्काउंट ब्रोकर्स से भी  कम चार्ज  पर  ब्रोकिंग सर्विसेज ब्रोकिंग सर्विसेज दे रहे हैं . इनका बेव प्लेटफार्म बहुत ही ज्यादा रिसोर्सफुल हैं . इसमें जो डाटा उपलब्ध हैं वह इक्विटी और Futures & Options की रिसर्च बेहद आसान कर देता है .इसके अलावा Angel Broking Demat brokerage in hindi, जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें. 

एंजल ब्रोकिंग एप में जाकर आप प्रोफाइल सेक्शन में कांटेक्ट पर क्लिक करके आप अपने लिए डेडीकेटेड RM (रिसर्च मैनेजर) से बात कर सकते हैं। वह RM आपके लिए इक्विटी का सजेशन करता है और साथ ही आपकोइक्विटी में ट्रेडिंग / इन्वेस्टिंग  से संबंधित  टेक्निकल रिसर्च  और फंडामेंटल रिसर्च की एनालिसिस की जानकारी  कराता है और आपके  पोर्टफोलियो कासही आकलन करके आपको देता है कि आपका इक्विटी का इन्वेस्टमेंट आपको रिटर्न देगा या नहीं देगा। आप रिसर्च  मैनेजर से डायरेक्ट कांटेक्ट करके अपनी इक्विटी अपने पोर्टफोलियो का हेल्थ चेक करवा सकते हैं। साथ ही आप  कोई नया   इन्वेस्ट करने से पहले से सजेशन भी ले सकते हैं। इसके साथ ही एंजेल ब्रोकिंग के एप्प में भी आपको कई सारे रिसर्च का नोटिफिकेशन या कॉल मिलती रहेंगी जो आपको इंट्राडे ,long-term, ऑप्शंस इत्यादि इत्यादि इंस्ट्रूमेंट में ट्रेड करने के लिए मददगार साबित होंगे .

इसके अलावा आप एंजल ब्रोकिंग में अकाउंट खोलकर बांड और म्यूचल फंड में भी निवेश कर सकते हैं। आपके निवेश का पूरा ध्यान रखता है एंजल ब्रोकिंग और एंजेल ब्रोकिंग के रिसर्च टीम एंजल ब्रोकिंग का ऑनलाइन ट्रेडिंग(Angel Broking Web) प्लेटफॉर्म   trade.angelbroking.com पर आपको हीट  मैप के थ्रू यह अवगत कराया जाता है आज  जिन जिन स्टॉक्स में लॉन्ग बिल्डअप किन-किन स्टॉक्स में शार्ट, बिल्डअप और किन-किन स्टॉक में रिकवरी और ऑप्शंस डाटा, इत्यादि इत्यादि अनेक फ्री में दिए हुए होते हैं जो आपकी ट्रेडिंग के एक्सपीरियंस को और बेहतर कर देते हैं। कर देते हैं साथ ही यदि आपको इंट्राडे ट्रेड  लेना है। तो  इंट्राडे ट्रेड के  लिए आपको इसमें एक्सटेंसिव चार्ट और  सपोर्ट्स भी मिल जाते हैं। इसके अलावा आप  इंट्राडे ट्रेड  के लिए बड़ी आसानी से स्टोक्स का सिलेक्शन कर सकते हैं। आप ऑनलाइन  ट्रेडिंग प्लेटफार्म   के माध्यम में हीट मैप  एक ऐसी सेक्शन  है जहां पर आपको लोंग करने के लिए शार्ट करने के लिए और शार्ट रिकवरी वाले स्टोक्स का सीधे-सीधे लिस्ट ऑनलाइन सिर्फ स्टॉक्स की बल्कि ऑप्शंस की रिसर्च  लिस्ट वहां मिल जाती है। इसमें आप अपनी स्ट्रेटेजी के हिसाब से अपना पसंदीदा स्टॉक या   ऑप्शंस में ट्रेड कर सकते हैं। ट्रेड के लिए और डाटा ऑप्शन चैन वगैरा चार्ट के साथ ही अटैच रहता है। इसके चार्ट खोल कर आप मोबाइल में भी ऑप्शन चैन का डाटा देख सकते हैं। 

और इसके साथ ही आपको एंजेल ब्रोकिंग में अन्य किसी भी डिस्काउंट ब्रोकर से ज्यादा सर्विसिस और ज्यादा एक्सटेंसिव रिसर्च मिलती है। वह भी बिल्कुल फ्री और वह और जो कॉस्ट है इस रिसर्च की वह जीरो है साथ ही एंजल ब्रोकिंग में जो खर्चे हैं, बुलाए अकाउंट मैनेजमेंट हो, चाहे ब्रोकरेज हो। वह किसी भी डिस्काउंट ब्रेकर के ही बराबर है या उससे कम ही है। डिस्काउंट ब्रोकिंग के चार्ज चार्ज में यदि कोई फुल सर्विस दे रहा है। इंडिया में तो है है केवल और केवल एंजल ब्रोकिंग आज ही अपना डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट एंजल ब्रोकिंग में खुलवाए और ट्रेडिंग की इस अपॉर्चुनिटी का लाभ उठाएं। अभी भी मार्केट काफी वोलेटाइल है। उसमें काफी ट्रेडिंग कारपोरेशन आपको मिल सकती हैं। 

Angel Broking Demat Accounts Benefits/Offers

एंजेल ब्रोकिंग मे डीमैट ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

 आप इस प्रक्रिया को पेपरलेस तरीके के से भी कर सकते है  जिसके लिए आपको इन दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

आईडी प्रूफ डाक्यूमेंट्स :(इन मे कोई  एक)

पहचान प्रमाण के लिए उपयुक्त:
पैन कार्ड
मतदाता पहचान पत्र
पासपोर्ट
ड्राइवर लाइसेंस
बैंक सत्यापन
आईटी रिटर्न
बिजली/लैंडलाइन फोन का बिल
आवेदनकर्ता के फ़ोटो वाला आई कार्ड, इनके द्वारा जारी किया गया
केंद्र/राज्य सरकार और उसके विभाग
संवैधानिक/विनियामक प्राधिकारी
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
सार्वजनिक वित्तीय संस्थाएं
विश्वविद्यालय से संबद्द कॉलेज(इसे तब तक ही मान्य समझा जाएगा जब तकि कि आवेदक छात्र हो)

Demat account opening charges in angel broking

0, रूपये आप एंजेल ब्रोकिंग में फ्री में अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं।  एंजेल ब्रोकिंग डीमैट अकाउंट खोलने का कोई शुल्क नहीं लेता है । 

डीमैट अकाउंट खोलने का तरीका

एंजल ब्रोकिंग में अकाउंट खोलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और  अपना फ्री डिमैट अकाउंट ओपन करें।

angel broking demat account charges
angel broking charges in hindi

एंजेल ब्रोकिंग ब्रोकरेज ,इंट्राडे, इक्विटी, फ्यूचर, अकाउंट ओपनिंग, अकाउंट मैनेजमेंट शुल्क(angel broking demat account charges)

broking charges of angel broking

                 ब्रोकरेज शुल्क   -      0 एक महीने के लिए  1000 रूपये तक
                                                 इसके बाद .025% या 20 रूपये में से जो                                                     ज्यादा हो 
        अकाउंट ओपनिंग शुल्क-      0 
         अकाउंट मेंटेनेंस शुल्क -      0 प्रथम वर्ष के लिए तदोपरांत
                                                            20 रूपये प्रति माह + GST

angel broking demat and trading account charges

इंडेक्स फ्यूचर या आप्शन इंट्राडे ट्रेडिंग शुल्क: 20 रूपये प्रति एक्सेक्यूटेड आर्डर , 20 रूपये भले ही ट्रेडिंग मूल्य 7500 रूपये हो या 750000 रूपये

                 

                 

 साथ ही पाएं एक महीने तक ब्रोकरेज कैशबैक ऑफर यह ब्रोकरेज कैशबैक ऑफर आपके अकाउंट ओपनिंग की डेट से आगे 30 दिन तक एक्टिव रहेगा, जिसमें आपको फुल ब्रोकरेज वापस हो जाएगी है ना कितने कमाल का ऑफर अरे नहीं कि 30 दिन में आप शुरुआत में गलतियां करके या जैसे भी सीख जो भी आपने सीखा है उसका प्रेक्टिकल आप कर सकते हो, वह भी बिना ब्रोकरेज दिए। उसके बाद नॉमिनल से चार्ज पर आपको ब्रोकरेज काटा जाएगा। एक कोठी पर आपको कोई ब्रोकरेज नहीं है। कुछ डिलीवरी पर और जो इंट्राडे के लिए ब्रोकरेज है वह पॉइंट बी पॉइंट टू फाइव पर्सेंट है। पॉइंट टू फाइव पर्सेंट इन्हीं की आप यदि आप ₹10000 की वेट करते हैं दोस्त ₹25 आपके ब्रोकरेज की कटिंग में और 25 और मैक्सिमम चार्ज है। यदि आप टेन थाउजेंड से ऊपर भी ब्लॉक अगर रेट रेट करते हैं तो भी वह ₹25 ही काटेंगे।

Angel Broking  Intraday charges , Intraday brokerage angel broking  , brokerage cashback offer

Angel broking brokerage charges एकाउंट ओपनिंग की डेट से नेक्स्ट 1 मंथ तक शून्य हैं। क्योंकि brokerage fee cashback offer लागू होगा । उन लोगो के लिए जो उपरोक्त लिंक से अपना डिमैट एकाउंट खोलेंगे।

तो अभी एंजल ब्रोकिंग में अकाउंट खोलकर इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपने और अपने लिए work-from-home की एक रणनीति तैयार करें। घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं यदि आप चाहें।

वर्किंग है या नॉन वर्किंग है या फिर आप हाउसवाइफ है तो भी आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। बड़ी ही आसानी से इसे सीखा जा सकता है। स्टॉक मार्केट एक ऐसी विधा है। आप स्टॉक मार्केट देखने के लिए एंजल ब्रोकिंग के यूट्यूब अकाउंट पर भी जा सकती हैं जिसमें आप इंट्राडे और लॉन्ग टर्म के लिए काफी स्टेटस देख सकते हैं। बहुत आसानी से उनके वीडियोस के माध्यम से यदि आप नहीं भी सीख पा रहे हैं। यह स्टडी जिसको इंक्रीमेंट करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कांटेक्ट अस जो कि आपको एंजल ब्रोकिंग के मोबाइल ऐप में मिलेगा वहां पर जाकर अपने रिसर्च मैनेजर को कांटेक्ट करके उनसे अपने इन्वेस्टमेंट और अपने ट्रेडिंग के बारे में राय ले सकते हैं और उनकी राय के अनुसार अपडेट ले सकते हैं और बहुत आसानी से उसे एग्जीक्यूट कर सकते हैं। हमारे प्लेटफार्म नंबर प्लेटफार्म के माध्यम से या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से और।

मैं आपको फुल टाइम सपोर्ट यह फ्री है। इसमें कोई चार्ज नहीं लगता है। रिसर्च टीम की जो सपोर्ट है, बिल्कुल फ्री मिलती है। एंजल ब्रोकिंग केवल आपको देता है। यह सर्विस एस वर्ड में भी बिल्कुल फ्री में इसका कोई एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं है। 


एंजेल ब्रोकिंग की सेवाएं :

इक्विटी निवेश 

म्यूच्यूअल फण्ड 

लाइफ इन्शुरन्स 

आईपीओ 

पोर्टफोलिओ मैनेजमेंट सेवा (पीएमएस )

रोबो सलाहगार सेवा 

एंजल ब्रोकिंग की टैगलाइन है सर्विसेज ट्रूली  पर्सनलाइज्ड इसका मतलब रहता है कि आपके लिए जो सदस्य दी जाएंगी, वह पर्सनल लेवल पर दी जाएंगी। यह नहीं कि यदि आप अपनी एक इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग के बारे में जो भी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो वहां पर्सनल कॉल करके भी प्रो सर्विसेज ले सकते हैं और पर्सनल सदस्य मैं आपको डेडीकेटेड एक रिसर्च मैनेजर एलोकेट होता है। हर व्यक्ति के लिए अलग रिसर्च मैनेजर एलोकेट होता है जो आपकी इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग का पूरा ख्याल रखती है और आपकी एंड ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट से लिए गए किससे संबंधित लिए गए। निर्णयों के बारे में आपको यदि कोई जानकारी लेनी है। यदि कोई डाउट है। यदि कोई शंका है तो उसके बारे में आप उनसे जानकारी ले सकते हैं। उनसे डिस्कस कर सकते हैं और मार्केट आर्ट्स में किसी भी टाइम निकाल कर सकते हैं किसी भी। हम कॉल करके उनसे अपने अपने इन्वेस्टमेंट और अपने ट्रेडिंग के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 


एंजल ब्रोकिंग के फायदे  

अगर आप इस फुल-सर्विस स्टॉक ब्रोकर के माध्यम से अपना डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलते हैं तो आपको कुछ लाभ मिलेगा:


यह भारत में सबसे बड़े फुल-सर्विस स्टॉक ब्रोकर्स में से एक है और एनएसई सक्रिय ग्राहक आधार के मामले में शीर्ष 7 ब्रोकर में से एक है।

सभी डिवाइस में ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को विकसित करना।

नए निवेश इंजन का परिचय, ARQ जो ग्राहकों को स्टॉक भविष्यवाणियों के साथ मदद करता है।

ग्राहकों को पेश किए जाने वाले ट्रेड और निवेश उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला जिसमें इक्विटी, कमोडिटी, करेंसी, पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाएं, बीमा, म्यूचुअल फंड, आईपीओ इत्यादि है।

भारत में 40 से अधिक बैंकों को उपलब्ध फंड ट्रांसफर प्रावधान।

अपने सब-ब्रोकर और फ्रैंचाइज़ कार्यालयों के साथ विशाल ऑफलाइन उपस्थिति।

अनुसंधान विशेषज्ञों की एक प्रमुख टीम बाजार अनुसंधान रिपोर्ट, सिफारिशें और सुझाव प्रदान करती है।

उच्च मार्जिन मूल्यों की पेशकश की, विशेष रूप से यदि आप एक इंट्राडे ट्रेडर हैं।

अपने ग्राहक आधार से प्राप्त उच्च ट्रस्ट कारक के साथ बड़ी ब्रांड इक्विटी।

एंजेल बी जैसे हालिया पहलों के माध्यम से आसान म्यूचुअल फंड निवेश।

ट्रेडर के लिए न्यूनतम परेशानी के साथ पूरी तरह से ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया।

एंजेल ब्रोकिंग की मार्जिन  फैसिलटी Angel Broking Margin Charges

साथ ही एंजेल ब्रोकिंग की मार्जिन फसिलटी का लाभ उठाकर आप अपने प्रॉफिट को और बढ़ा सकते हैं। एंजेल ब्रोकिंग  इक्विटी डिलीवरी में भी 4 गुना मार्जिन ले सकते हैं । इक्विटी डिलीवरी पर मिलने वाला मार्जिन आपको 365 दिन तक के लिए मिलता हैं इसके  लिए आपको .049 % का इंटेरेस्ट प्रतिदिन के हिसाब से चुकाना पड़ेगा। इसके एवज में आप 4 गुना डिलीवरी ले सकते हैं । ट्रेंडिंग स्टॉक्स में यह सुविधा आपके प्रॉफिट को बढ़ाने में काफी मददगार होती है। यदि आप मार्जिन का सही इस्तेमाल करना जानते हैं तो। 


एंजेल ब्रोकिंग  के डीमैट अकाउंट से मनी ट्रान्सफर Angel broking money withdrawal /Deposit charges

एंजेल ब्रोकिंग मनी ट्रांसफर के मामले में बहुत ही तेज़ हैं। और same डे withdrawal की सुविधा देते हैं। यदि आपके ट्रेडिंग एकाउंट से आपको अपने बैंक एकाउंट में मनी ट्रांसफर करना है तो आप दिन में किसी भी समय मनी withdwal की रिक्वेस्ट करते हैं तो 

शाम  सात बजे तक आपके एकाउंट में पैसे आ जाएंगे। 


एंजेल ब्रोकिंग चार्टिंग सर्विसेज Angel Broking Charts


  Charting में ट्रेडिंग व्यू और चार्ट iq इनमे से किसी का भी चार्ट आप एंजेल ब्रोकिंग में ट्रेड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।


यदि आपके पास एंजेल ब्रोकिंग का ट्रेडिंग और डीमैट एकाउंट है तो आप आसानी से यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की कंपनीज में इंवेस्टिंग कर सकते हैं एंजेल ब्रोकिंग के इंटरनेशनल पार्टनर्स के साथ बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के । 

International Investing in hindi

     

एंजेल ब्रोकिंग की मोबाइल अप्प (Angel Broking APK)बहुत ही फ़ास्ट एंड लाइट वेट है , जिसपर आप कम स्पीड इन्टरनेट के माध्यम से भी बिना किसी रूकावट ट्रेड कर सकते हैं. एंजेल ब्रोकिंग की मोबाइल अप्प में आप चार्ट के साथ साथ " option chain data" डाटा भी देख सकते हैं ,।


Angel  Broking TPIN validity

TPIN जो कि cdsl की वेबसाइट पर किसी security की सेल varify करने के लिए होता हैं। उसकी वैलिडिटी 20 फरवरी 2021 से 90 दिन के वजाय सिर्फ 1 दिन रह गयी है। इसका मतलब आप यदि आज कोई ऐसी सिक्योरिटी बेंचना चाहते हैं 


एंजेल ब्रोकिंग की सदस्यता सूचना 

Entity                         Membership  ID



SEBI                            INZ000042935

BSE                             INF010996539

NSE                             INE231279838

MSEI                           INE261279838

CDSL                           IN-DP-CDSL-234-2004

PMS                             INP000001546

MCX                            MCX/TCM/CORP/12685

NCDEX                       NCDEX/TCM/CORP/00220


Registered Address

 Angel Broking  Private limited.  Regiscerecl  Office: G-1. Ackrutl Trade

Centre.  Road No. 7. MIDC. Andheri (E), Mumbai - 400 093


एंजेल ब्रोकिंग कस्टमर केयर नंबर Angel Broking Customer Care Number


ब्रांच का नाम ब्रांच कांटेक्ट नंबर मुख्यब्रांच कांटेक्ट नंबर
उदयपुर,राजस्थान +919636471322 918657456262
इंदौर, मध्यप्रदेश 0731-4076721 -
लखनऊ, उत्तरप्रदेश - +918657456262
हल्द्वानी ,उत्तराखंड +917060229990 -
सोनभद्र, उत्तर प्रदेश +919792895878 +918657456262
वाराणसी, उत्तर प्रदेश - +918657456262



Angel Broking vs Zerodha



इत्तेफ़ाक़ से मेरे अकाउंट इन दोनों ब्रोकरेज के पास हैं।

एन्जेल ब्रोकिंग एक फुल ब्रोकरेज है ।इसके चार्जेज थोड़े ज़्यादा है। पर सर्विसेज भी बहुत अच्छी है।

अगर आप शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग नहीं करते हैं तो ये आपके लिए अच्छा है । अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए शेयर कम संख्या में नहीं खरीदते है तो भी ये आपके लिए बहुत अच्छा है ।

इसकी एक कमी यह हैं कि आप शेयर चाहे कितने भी रूपए के के आपको इनकी मिनिमम ब्रोकरेज जो कि चालीस रुपए है देनी ही होगी।

यानी अगर अपने सौ रूपए का एक शेयर लिया तो आपको चालीस रूपए ब्रोकरेज देनी होगी।

इसी से परेशान होकर मैंने अपना अकाउंट जरोधा में खुलवाया है।

ज़रोधा की ब्रोकरेज बहुत कम है । डिलिवरी पर तो इसकी ज़ीरो ब्रोकरेज है ।

जी हां अपने सही पढ़ा ज़ीरो ब्रोकरेज ओन डिलिवरी ।मोबाइल ऐप्स दोनों की ही बहुत अच्छी हैं।

मेरे अनुसार उनको जेरोधा में जाना चाहिए। जिन्हें बिना मार्जिन के इंट्राडे ट्रेडिंग करनी है.

और जो मार्जिन लेकर इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहते हैं उन्हें एंजेल ब्रोकिंग में ही अकाउंट खुलवाना चाहिए.

अगर आप कैश मे ट्रेड करना चाहते है तो एंजेल बेस्ट है क्योकि उसमे 40 टाइम की लिमिट मिलती है और अगर फ्यूचर ऑप्शन मे करते है तो Zerodha कयोंकि उसमे brokrage कम कटता है ।

दोनों एंजेल ब्रोकिंग और ज़ेरोधा देश के टॉप ब्रोकर्स में हैं. ज़ेरोधा discount ब्रोकर्स होने के नाते मार्किट रिसर्च अपने ग्राहकों को नही देता है. जबकि एंजेल ब्रोकिंग अपने नये प्लेटफार्म AngelOne में अपने ग्राहकों के लिए मार्किट रिसर्च रिपोर्ट, मार्किट टिप्स साथ ही साथ एक डेडिकेटेड रिसर्च मेनेजर भी प्रदान करता है

आज के समय में एंजेल ब्रोकिंग और zerodha दोनों में ही IPO खरीद सकते हैं, जबकि पहले एंजेल ब्रोकिंग के ऑनलाइन प्लेटफार्म से डायरेक्ट आईपीओ में निवेश संभव नही था. आज देश में ज़ेरोधा की 11 ऑफलाइन शाखाएं हैं जबकि एंजेल ब्रोकिंह की शाखाओं की संख्या 11000 के पार है

शायद ऐसा इसीलिए क्यूंकि zerodha की स्थापना 2010 में हुई है जबकि एंजेल ब्रोकिंग 1987 से भारत में  स्टॉक ब्रोकिंग सर्विस में है  

CDSL tpin  generation in angel broking

आप एंजेल ब्रोकिंग में सीडीएसएल  टी पिन बहुत आसानी से बना सकते हैं।  आप अपने पोर्टफोलियो से जब भी कोई स्टॉक बेंचना चाहें तो सेल बटन पर क्लिक करते ही जो पेज ओपन होग।  उसमे generate  tpin  के ऑप्शन पर क्लिक करना है आपके  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आएगा जिससे वेरीफाई कराने के बाद आपका cdsl tpin generate  हो जाएगा। 


BO id in Angel Broking

अगर आप एंजेल ब्रोकिंग अकाउंट की Bo id की खोज में है ।  
तो आपको करना यह है की एंजेल ब्रोकिंग के ट्रेडिंग प्लेटफार्म    पर आपको लॉगिन करना है इसके बाद आपको माय प्रोफाइल वाले सेक्शन में जाना है
यहाँ आप MY DP Details  वाले सेक्शन में जो 16  डिजिट  का नंबर देख रहे हैं वही आपकी Bo id  है। 






Keywords:


एंजेल ब्रोकिंग विकिपीडिया इन हिंदी
एंजेल ब्रोकिंग हिन्दी
एंजेल ब्रोकिंग के बारे में हिंदी में जानकारी
angel broking charges in hindi

angel broking demat account charges
angel broking vs zerodha zerodha vs angel broking
angel broking charges vs zerodha
angel broking amc charges
angel broking charges calculator
angel broking demat account charges
demat account charges comparison
brokerage in hindi
angel broking brokerage calculator 2019
broking meaning in hindi

एंजेल ब्रोकिंग अप्प क्या है

angel broking demat and trading account charges

angel broking account charges

angel broking demat account charges

broking charges of angel broking

angel broking in hindi

angel broking in hindi


4 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने