अमन धत्तरवाल आज सभी यंग लोगो के प्रेरणा स्त्रोत हैं । जो लोग उन्हें जानते हैं उन्हें पता है कि अमन धत्तरवाल ने अपने दम पर महज 21 साल की उम्र में करोड़ों की संपत्ति बनाई हैं । वे enginering बैकग्राउंड से आते हैं । उन्होंने कुछ समय के लिए प्राइवेट सेक्टर में जॉब भी की लेकिन उनका सपना हमेशा एंटरप्रेन्योरशिप का रहा क्योंकि वे भली भांति जानते थे जॉब से उनके बड़े बड़े सपने कभी पूरे नही होंगे ।
और यदि जॉब से सपने पूरे हुए भी तो सपने पूरे हो भी गए तो सपने पूरे होने तक वह बूढ़े हो जाएंगे। इसीलिए उन्होंने पढ़ाई के साथ अन्य काम भी किये जिनमे दूसरों के लिए स्टूडियो बनाना, साथ में ऑनलाइन टीचिंग करना इसके अलावा फ्रीलांसिंग उनकी आय का मुख्य स्त्रोत्र रहा है। आज उनके पास लगभग 10 हाउसेस हैं। जो कि उनकी कड़ी मेहनत से कमाई का नतीजा हैं।उपरोक्त वीडियो में अमन धत्तरवाल ने बताया है कि कैसे failurs का सामना करें और failurs से उबरने के लिए अपने लेवल पर क्या तरीके आजमाएं।
अमन धत्तरवाल की एडवाइस बहुत व्यावहारिक होती है। शायद इसीलिए क्योंकि वे इस सब दौर से पर्सनली गुजर चुके हैं । और उन्होंने बहुत बेहतर तरीके से स्टूडेंट्स की दिक्कतों को समझा और सीखा । सीखकर अमन धत्तरवाल ने खुद पर इम्पलीमेंट किया खुद कमाया हैं। फिरउन्होने अपने अनुभव को अन्य लोगो के साथ शेयर करने के उद्देश्य से यूट्यूब चैनल बनाया है। और यूट्यूब चैनल पर अमन धत्तरवाल पढाने के साथ साथ स्टूडेंट्स की समस्याओं पर वीडियो बनाकर उन्हें प्रेरित करते रहते हैं और सही समय पर उचित स्टेप लेकर जीवन में सफल होने की शिक्षा देते हैं।
यदि आप एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट हैं और आपको अपना कैरियर अनिश्चित लग रहा है या कैरियर को लेकर किसी भी प्रकार की आशंका है तो आप जरूर अमन धत्तरवाल का यूट्यूब चैनल देखें। आपको अपने जीवन के उद्देश्य को निर्धारित करने और कैरियर के लिए उचित तैयारी करने का सही मार्गदर्शन मिलेगा।
vijeta paise ki problem kaise solve krte hain