About Life Quotes in Hindi
sad quotes in hindi about life
Bitter truth quotes in Hindi About life
"समय और जरुरत बलदते ही सब के चेहरे बेनकाब हो जाते है
पता नहीं या तो हम में कुछ कमी आ जाती है
या वो Acting अच्छी करने लगते है I"
"खुदा ने बहुत सी अच्छी चीज बनाई है
उस में एक हमारा दिमाग भी है
बस उसे Use करने के लिए बता देता
तो हम भी करोड़पति बन जाते I"
"दर्द तब होता है,
जब खुद को ठोकर लगती है
वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही नजर आते दर्द नहीं I"
"बातें में भी आम ही करता हूँ
बस समझने वाले इसे खास बना देते है I"
"कल रात ज़िंदगी मेरे सपने में आई थी
और कहा कब तक चलेगा
किसी और के पीछे अब खुद के पीछे चल I
फन कुचलने का हुनर भी सीखिए जनाब
साँपों के डर से जंगल नही छोड़ा करते
“वक्त तू चाहें जितना परेशान कर ले.
याद रखना किसी मोड़ पर तुझे बदल कर ही मानेंगे हम”
“किताबों की अहमियत अपनी जगह है
परन्तु जो सबक जिन्दगी सिखाती है
वो किताबों में नही लिखे होते हैं “
“जिन्हें गुणों की पहचान नही उनकी प्रसंशा से डरें
जिन्हें गुणों की पहचान है उनके मौन से डरें”
“जब थकान हो तो आराम कर लो
लेकिन हार मानकर बैठ जाना पौरुष का अपमान है”
“वक़्त चलता गया जिन्दगी सिमटती गयी
सोशल मीडिया पर दोस्त बढते गये पर दोस्ती घटती गयी”
“ज्यादा समझदार और मूर्ख में कोई अंतर नही होता
यह दोनों ही किसी की नही सुनते”
sad quotes in hindi about life
“बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना
चलना जिसे ठोंकरो ने सिखाया हो”
“कभी कभी हम गलत नही होते
बस वो शब्द ही नही होते जो हमे सही साबित कर सकें”
“अज्ञानी होना शर्म की बात नही
सीखने की इच्छा मार देना ज्यादा शर्मनाक है”
“कामयाबी का जूनून होना चाहिए
फिर मुश्किलों की क्या औकात जो रास्ता रोक लें”
“जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते हैं “तुम नहीं कर सकते””
“जीवन में अगर खुश रहना है तो,
स्वयं को शांत सरोवर की तरह बनाएं
जिसमें कोई अंगारा भी फेंके तो
खुद व खुद ठंडा हो जाय “
“पिता की दौलत परक्या घमंड करना
मजा तो तब है जब दौलत आपकी हो
और घमंड पिता करे”
“मिली है जिन्दगी तो मिसाल बन जाईये
वर्ना आजकल तो इतिहास के
पन्ने भी छपने से पहले बिकते हैं”
“अंदाजे से न नापिए किसी इंसान की हस्ती
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं”
“इस दुनिया में सम्मान से जीने का एक तरीका है
की हम वो बनें जो होने का हम दिखावा करते हैं”
“रोजाना उत्कृष्ठता की लहेरें
समय के साथ
सफलता की सुनामी बन जाती हैं”
“जीवन को इतना शानदार बनाओ
की आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति
की आँखों में भी चमक आ जाए”
“अपने अरमानो को आसमान छूने दो
पर अपने कदम हमेशा जमीन पर रखो”
“होने वाले खुद ही अपने हो जाते हैं,
जबरदस्ती किसी को अपना नही बनाया जाता।”
“गलती करना बुरा नही है
गलती से सीख ना लेना बुरा है…”
जिन्दगी जिन्दादिली का नाम है
सोच सोच कर घुटने वालो को जिन्दगी का लुफ्त कहाँ.
फोकस से तो इंसान लोहा पिघला दें
फिर लक्ष्य तो बहुत छोटी चीज़ है
अगर लोग आपके निर्णयों की हसी मनाते हैं
तो उनकी गलती नही यह आप की जिम्मेदारी है
किआप अपने निर्णयों को सही करके दिखाओ.
जिंदगी विकल्पों और संकल्पों के बीच की कहानी है
जिसने संकल्प किया वो जीतता चला गया
और जो विकल्पों में उलझा वो उलझता ही चला गया
अगर पत्थर को छेनी और हथौड़े से डर लगे तो वो कभी मूरत नही बन सकता
इसी तरह इंसान विपत्तियों से भागकर निखर नही सकता
निखरता वही है तो विपत्तियों को सहता हुआ अपने संकल्प मार्ग पर बढ़े चला जाता है
बुद्धिमान कार्यकर्ता वह है
जिसका कार्य तो दिखे
पर वह कार्य करता न दिखे
इंसान को केवल दो चीजें कामयाब बना सकती हैं
एक कड़ी मेहनत और दूसरी उसकी किस्मत
कड़ी मेहनत किस सभी से नहीं होती
और सभी की अच्छी किस्मत नहीं होती
जब इरादा बना लिया ऊंची उड़ान का
तो देखना फिजूल है कद आसमान का
मुसीबतों से ही निकलती है शख्सियत यारों
चट्टानों से ना उलझे वो झरना किस काम का
दिन के उजाले में तो कांच का टुकड़ा भी चमकता है
दोस्त अगर तुझ में हिम्मत है
तो हीरे की तरह अंधेरे में भी चमक के दिखा
कहते हैं कि जिस पत्थर को छेनी और
हथौड़ी की मार से दर्द हो ,,,,,,,,,,
वो कभी मूरत नही
बन सकती ,,,,,,,,,,,,,,
जो खेत हल चलाने से दुखी हो,,,,
बो कभी अनाज पैदा नहीं कर सकता ,,,,
माँ बाप की डांट छेनी हथौडी
हल जैसे जरूर है,,,,,,
मगर यह डांट ही हमे शिक्षित करती हैं ,,,
कर जनून ओर अंतर में हो विश्वास
मुठ्टी में कुछ सपने लेकर दिल मे है
अरमान यही कुछ कर जाये ,,,
सूरज सन्देश नहीं मुझमे दीपक सा जलता देखोगे
अपनी हद रोशन करने से कबतक रोकोगे
मैं उस माटी का वृक्ष नही जिसको नदियों
ने सींचा है बन्जर माटी में पलकर मैने मत्यु
से जीवन छीना हैं ,,,,,
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की…
कहते हैं कि जिस पत्थर को छेनी और
हथौड़ी की मार से दर्द हो ,,,,,,,,,,
वो कभी मूरत नही
बन सकती ,,,,,,,,,,,,,,
जो खेत हल चलाने से दुखी हो,,,,
बो कभी अनाज पैदा नहीं कर सकता ,,,,
माँ बाप की डांट छेनी हथौडी
हल जैसे जरूर है,,,,,,
मगर यह डांट ही हमे शिक्षित करती हैं ,,,
कर जनून ओर अंतर में हो विश्वास
मुठ्टी में कुछ सपने लेकर दिल मे है
अरमान यही कुछ कर जाये ,,,
सूरज सन्देश नहीं मुझमे दीपक सा जलता देखोगे
अपनी हद रोशन करने से कबतक रोकोगे
मैं उस माटी का वृक्ष नही जिसको नदियों
ने सींचा है बन्जर माटी में पलकर मैने मत्यु
से जीवन छीना हैं ,,,,,
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है
जो तुझ से लिपटी बेडियाँ
समझ न इन को वस्त्र तू
ये बेडियाँ पिघाल के
बना ले इनको शस्त्र तू
बना ले इनको शस्त्र तू
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की
समय को को भी तलाश है
समय को भी तलाश है
चरित्र जब पवित्र है
तो क्यो है ये दशा तेरी।
ये पापियो को हक़ नहीं
की ले
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है
दर्द सबके एक से हैं
मगर हौसले अलग-अलग,
कोई हताश होकर बिखर जाता है
और कोई संघर्ष करके निखर जाता है