प्रभु भक्ति गीत लिरिक्स|| भक्ति कर भगवान की गीत || भजन संध्या गीत

भक्ति कर भगवान की काम तेरे जो आएगी
पाप भरी जो आत्मा ऊँची वह उठ जाएगी
 उप कार के भाव हमेशा अपने अंदर लाता जा।
दोष् जो तेरे जीवन में हैं उनको दूर हटाता जा।
ज्योति फिर आनन्द की अन्दर ही जग जावेगी ।
भक्ति कर भगवान कि.............................
अमृत वेले जाग पवित्र हो अपना आसन ले  लगा।
गुण भगवान के धारण करके  दिन दिन हो नजदीक तू जा।
प्रीति जाणाधार की अपना रंग जमाएगी।
भक्ति कर  भगवान की ...........................
सत्संगी जो रहा हमेशा ऊपर ऊठता जाएगा ।
दर्शन जब भगवान के होंगे मुक्ति पद को पाएगा ।
तृष्णा बनकर सेविका तेरे चरण दबाएगी ।
भाक्ति कर भगवान की........................
लेकिन गफ़लत की जो तूने इतना देश ध्यान रहे।
दुनिया तेरा साथ न देगी साथी न भगवान फिरे ।
ममता माया ही तुझे उल्टा नाच नचाएगी ।
भक्ति कर भगवान की........................


                   भजन #2
   इन्सान की खुशबू  रहती है , इन्सान बदलते रहते ।
दरबार लगा रहता  यहां ,  दर बान बदलते  रहते हैं  ।


जो हिम्मत वाले  है , तूफानों से टकराते  हैं   ।
इन तूफानों  का क्या कहना , तूफान बदलते रहते हैं ।


जो पक्के है  इरादों वाले इरादो मर मिट जाते हैं ।
जो बातों के बतूनी  है,  ऐलान बदलते रहते हैं ।



एक दस्तरखान  है यह दुनिया , सब मौत का लुकमा बनते हैं ।
रहता है दस्तरखान विछा,  मेहमान बदलते रहते हैं ।


ये मेला है बस दो दिन को ,कुछ कर चलिये कुछ चलिये ।
इक दिल की हुकूमत रहती यहाँ, सुलतान बदलते रहते हैं


ओ भोले मानव पागल तू , क्यो मरता है वरदानो पर ।
बलिदान ही जिन्दा रहते , वरदान बदलते रहते हैं ।


भावना  मिट  जाय मन से पाप  अत्याचार    की ।
कामनाएं  पूर्ण  होवें यज्ञ  से नर नारि   की।

लाभकारी हो हवन  हर  जीवधारी के  लिए ।
वायु जल  सर्वत्र हो शुभ  गन्ध को  धारण  किए ।
                                               

प्रेम रस में तृप्त  होकर  वंदना हम कर  रहे  ।
नाथ  करूणारूप  करूणा  आपकी सब पर रहे ।

                          भजन  #3

तेरे दर को छोड़कर,  किस दर जाऊं मैं  ।
सुनता  मेरी  कौन  है,  किसे  सुनाऊँ मैं।।
जब से याद  भुलाई  तेरी , लाखों कष्ट उठाये हैं ।
क्या जानूँ  इस जीवन  अंदर कितने पाप कमाये ।।
तेरे दर को  छोड़ कर ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हूँ  शरमिन्दा
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने