Best Webinar software in india

आजकल ऑनलाइन क्लासेज के दौर में ऐसे सॉफ्टवेयर की उपयोगिता बहुत ही बढ़ जाती हैं जो ऑनलाइन कंटेंट प्रसारित करने के काम आते हों। ऑनलाइन क्लासेज में चाहे वह किसी सब्जेक्ट की क्लास हो या किसी अन्य मत्वपूर्ण विषय पर लोगो के साथ कि गयी मीटिंग हो। यह वेबिनार सॉफ्टवेयर बहुत ही उपयोगी सिद्ध होते हैं।
अच्छे वेबिनार सॉफ्टवेयर को से हैं?
1.Zoom

2.Anymeeting

3.GoToWebinar



Zoom: ज़ूम एक वेबिनार सॉफ्टवेयर है जिसमे आप ऑनलाइन क्लासेज दे सकते हैं। जिसमे स्टूडेंट के रिस्पांस/doubts के लिए एक विंडो रहता है।
             वहां पर स्टूडेंट द्वारा भेज गया doubts केवल टीचर को ही show होता है और वही उसको रिस्पांस कर सकते हैं।
   यदि bandwidh कम भी हो यानी ििनतरनेट स्लो चैट रहा हो तो भी आप इसमें कंटेंट बिना रुकावट के स्ट्रीम कर सकते हैं। जो स्टूडेंट एब्सेंट हैं उनके लिए सेशन रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।और यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर एंड्राइड फ़ोन और iPhone सभी में इनस्टॉल किया जा सकता है। तो यदि आप ऑनलाइन वेबिनार या ऑनलाइन क्लासेज देने की सोच रहे हैं तक इससे सॉफ्टवेयर को जरूर इस्तेमाल करें। इसको चलाना बहुत ही सिंपल है। क्वेश्चन पूछने के लिए हम मैसेज भी भेज सकते ह और हैंड रेज भी कर सकते है। इसमें हम टीचर और स्टूडेंट्स के साथ interact  कर सकते है। इसमें बहुत अच्छे funcions है जिससे हमें इसे चलाने में आसानी होती है।हम अपनी आवाज को म्यूट भी कर सकते है।100 लोगों तक के लिए यह फ्री है। लेकिन इसकी एक कमी यह है कि फ्री वर्शन में इसमे केवल 40 मिनट की वेबिनार की जा सकती है। ज़ूम सॉफ्टवेयर पर वेबिनार अटेंड करने के लिए आपको इसे इनस्टॉल करने की जरूरत नही है । इसकी वेबसाइट पर जाकर आप इसेबिन इनस्टॉल किये डायरेक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. Any meeting:
Anymeeting एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो वेबिनार में बड़े ही काम का होता है । इसको आप अपने डेस्कटॉप एंड्राइड फ़ोन और एप्पल के iphone में भी इनस्टॉल कर सकते हैं। इस एप्प की एक खास बात यह है कि आप इसको इनस्टॉल किये बिना भी डेस्कटॉप या मोबाइल के वेब ब्राउज़र के माध्यम से डायरेक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।

GoToWebinar: यह फीचर्स के मामले में सबसे बेहतर वेबिनार सॉफ्टवेयर हैं । सबसे अच्छा फीचर यह कि जहां अन्य सॉफ्टवेयर 100 लोगो तक कि मीटिंग ही allow करते हैं वहीं GoToWebinar से आप 10000 लोगो तक को ऑनलाइन मीटिंग या वेबिनार में शामिल कर सकते हो।


2 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने