How to select stocks for intraday


   

How to select stocks for intraday

 ट्रेडिंग जितनी आसान तरीके से की जाएगी आप उतना बड़ा पैसा बना सकते हैं। ऐसा मानना हैं बड़े ट्रेडर्स का जो इस फील्ड के माझे हुए खिलाड़ी हैं । तो आज मैं आपके साथ सबसे आसान ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी डिसकस करके चलता हूँ। जिससे कि आप इस स्ट्रेटेजी के साथ लंबा खेल पाएं। यह तकनीक हैं ओपन हाई लौ क्लोज प्राइस बेस्ड । इस तकनीक के माध्यम से आप अच्छे ट्रेड ले सकते हैं यह सबसे पुरानी और सबसे विश्वसनीय टेक्निक्स में से एक हैं । पर आज के समय में इसके साथ एक और बहुत सरल और बहुत विश्वसनीय इंडिकेटर का उपयोग किया गया है। 

आपको यह देखना है कि आज मार्केट का ओपन और low एक समान प्राइस हो। और यह पर्टिकुलर स्टॉक का लौ प्रीवियस 3 लौ से ऊपर हो। साथ ही आपको चेक करना है कि

 उस पर्टिकुलर स्टॉक प्राइस अपने प्रीवियस 20 पीरियड मूविंग average से ऊपर हो। तब जाकर आप उस स्टॉक में ट्रेड कर सकते हो। आप चाहे किसी भी टाइम फ्रेम में इस कांसेप्ट या स्ट्रेटेजी का उपयोग कर सकते हैं । इस स्ट्रेटेजी से 90 परसेंट तक एक्यूरेट रिजल्ट्स मिलते हैं।

 ऐसा

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने