एंजेल ब्रोकिंग में फ्री डीमैट एकाउंट खोलें || angel broking in hindi

Open demat account online for free in 5 Minutes
यह पोस्ट इसलिए लिखा गया है ताकि आपको डीमैट अकाउंट क्या है और आपको डीमैट अकाउंट खोलने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती हैं ? और एंजेल ब्रोकिंग में डीमैट अकाउंट खोलने के क्या फायदे हैं. इन सब प्रश्नों के उत्तर मिल सकें.

Demat अकाउंट क्या होता है.

पहले जब भी हम किसी कंपनी के शेयर या बांड खरीदते थे तो कम्पनी कुछ कागजात भेजती थी . वे कागज़ इस बात का सबूत होते थे की आपने उक्त कम्पनी के शेयर या बांड खरीदे हैं. इन कागजों का अब डिजीटलाईजेशन कर दिया गया हैं . अब इन कागजों को  किसी भी कम्पनी फिजिकल फॉर्म में नही देने होते हैं. वरन in कागजों को कंपनी डिजिटली भेज देती हैं उस शेयर या बांड खरीददार के खाते में. 
वह खाता जिसमे शेयर या बांड्स को डिजिटली स्टोर किया जाता  है डीमैट अकाउंट कहलाता है.

जैसे की पहले हम लोग रुपयों को बैंक से फिजिकल  या मटेरियल फॉर्म में लेकर उनका लेनदेन करते थे  . लेकिन अब मोबाइल और इन्टरनेट के माध्यम से रुपयों का लेनदेन डिजिटली भी किया जा सकता है.

इसी प्रकार शेयर और बांड्स का डिजिटली लेनदेन करने के लिए डी मैट अकाउंट की आवश्यकता होती है. 

Demat  अकाउंट खोलने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती हैं ?
 

1. PAN कार्ड
२. आधार कार्ड
3. फोटो ग्राफ
4. बैंक स्टेटमेंट ( पिछले 6 माह का )

क्या Demat अकाउंट खोलने के लिए कहाँ  जाना पड़ता हैं.

आजकल डीमैट अकाउंट आप घर बैठे इन्टरनेट के माध्यम से खोल सकते हैं . 


How to Open  free Demat account online in angel broking
एंजेल ब्रोकिंग में free डीमैट अकाउंट कैसे खोलें, Free Demat Account With no Annual Charges

 यदि आप डिमैट एकाउंट खोलना चाहते हैं इन्वेस्टमेंट के लिए तो एंजेल ब्रोकिंग आपको यह सुनहरा मौका दे रहे हैं बिल्कुल फ्री में। जी हां , आपने सही सुना है । यह मौका केवल एंजेल ब्रोकिंग में डिमैट एकाउंट खोलने पर ही आपको मिलेगा । साथ ही एक और बड़ा फायदा एंजेल ब्रोकिंग आपको दे रहा है वो यह है कि यदि आप एंजेल ब्रोकिंग में खाता खुलवाते हैं   तब आपको एक साल तक कोई भी एकाउंट मेन्टिनेंस चार्ज देने की जरूरत नही है। जो की अमूमन 600 से 700 रूपये प्रति बर्ष होता है किसी भी फुल सर्विस ब्रोकर का परन्तु एंजेल ब्रोकिंग एक साल तक कोई अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज नही ले रहा है . एक साल बाद आपको केवल 20 रूपये प्रति माह यानी की 240 रूपये प्रति बर्ष +GST के देने होंगे और साथ कि एकाउंट खुलवाने के एक महीने तक इंट्राडे ट्रेडिंग की ब्रोकरेज कैश बैक कर दी जाएगी। यानी कि एक महीने तक इंट्राडे ब्रोकरेज फ्री । डिलीवरी चार्जेज पहले से ही फ्री हैं ही। तो हुई न सोने पे सुहागा  वाली बात और एकाउंट ओपनिंग एंड ट्रेडिंग हुई फ्री लेकिन कुछ शर्तों के साथ।


  यदि आप एंजेल ब्रोकिंग परिवार का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर जाकर अपना डिमैट और ट्रेडिंग एकाउंट खोल सकते हैं।  एंजेल ब्रोकिंग भारत का पहला एक्सचेंज लिस्टेड ब्रोकिंग हाउस हैं । यह आपको बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ मोबाइल एप्प और वेब ट्रेडिंग प्लेटफार्म प्रोवाइड करवाता है। एंजेल ब्रोकिंग की मोबाइल अप्प अवार्ड विनिंग अप्प हैं । यह मार्किट की उथल पुथल को आप तक बिना  हैंग हुए पहुंचाती है। 

             इसके अलावा एंजेल ब्रोकिंग आपने सभी कस्टमर्स के लिए अपनी सबसे बेहतरीन रिसर्च टीम के द्वारा की गई मार्किट एनालिसिस पर बेस्ड स्टॉक्स की टिप्स प्रोवाइड करवाता उनकी उनकी टेकनिकल्स लेवल के साथ। जिससे इंट्राडे के लिए स्टॉक सेलेक्ट करने में काफी मदद मिलती है। इसके अलावा  एंजेल ब्रोकिंग का टेक्निकल चार्ट फुल टाइम ब्रोकरेज हाउसेस की तरह ही है। मतलब यह काफी एक्सटेंसीव है। 

Free Demat Account With no Annual Charges

एंजेल ब्रोकिंग में अपना डीमैट अकाउंट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें 



डीमैट अकाउंट कैसे बंद  करें (How to close Demat Account)


यदि आपके पास पहले से डीमैट  अकाउंट है  और उसको  डीएक्टिवेट  करना चाह  रहे हैं तो आपको अपने पास के सबब्रोकर  के पास जाकर  क्लोज़र फॉर्म भरना पड़ेगा। 
क्लोज़र फॉर्म भरते समय आपके पास निम्न डिटेल्स  होनी चाहिए KYC  के लिए। 
१.  आपकी  id  और DP  id . 
२.  आपके पहचान पत्र  और एड्रेस प्रूफ  जो की डीमैट अकाउंट के रिकॉर्ड में है 
३. डीमैट  अकाउंट बंद करने  का कारण 
४. डीमैट अकाउंट से अटैच्ड बैंक के बैंक ऑफिशल्स का अटेस्ट किया हुआ id  प्रूफ।  
 

Keyword:

Demat Account kholne ka tareeka

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने