बैंकनिफ्टी इंडेक्स क्या है?| इंडसइंड शेयर एनालिसिस हिंदी में | Indusind Bank Share Analysis

Banknifty भारत के सबसे ज्यादा लिक्विड बैंक्स का इंडेक्स हैं. सरल भाषा में कहें तो बैंकनिफ्टी भारत के ऐसे बैंक्स का इंडेक्स है जिनमे सबसे ज्यादा transactions होते हैं. बैंक निफ्टी में कुल 10 बैंक्स हैं. जिनमे HDFC बैंक लिमिटेड का वेट सबसे ज्यादा और RBL बैंक का वेट सबसे कम है. चूँकि बैंक निफ्टी भारत से सबसे ज्यादा लिक्विड बैंक्स का इंडेक्स है. इसीलिए यह ज्यादा वोलेटाइल भी है. रिज़र्व बैंक की पालिसी का बैंक्स के कामकाजपर असर होता है. और बैंक्स के कामकाज में आने वाला छोटे से छोटा बदलाब बैंक निफ्टी इंडेक्स में रिफ्लेक्ट होता है. और बैंक निफ्टी को वोलेटाइल बनाता है. 

             वोलेटाइल इंडेक्स होने के कारण बैंक निफ्टी इंट्राडे ट्रेडर्स का पसंदीदा इंडेक्स है . साथ ही बैंक निफ्टी का लॉट साइज़ कम होने के कारण लोग बैंक निफ्टी को बहुत ज्यादा ट्रेड करते हैं. नये ट्रेडर के लिए बैंक निफ्टी आइडियल आप्शन है . क्यूंकि यह वोलेटाइल होने के साथ साथ केवल 10 कंपोनेंट्स रखता है जिनकी स्टडी नये ट्रेडर को किसी भी ट्रेड को लेने से पहले करनी होती है. यदि आप नये ट्रेडर हैं और अभी अभी आप्शन ट्रेडिंग की दुनिया में कदम रखा है तो बैंक निफ्टी के option को ट्रेड करना आपके लिए बेहतर रहेगा. यहाँ मैं यह निर्देश देना उचित समझता हूँ की यह पोस्ट किसी भी तरह का रिकमेन्डेशन नही है ट्रेडिंग एक बहुत रिस्की व्यवसाय है इसमें आप अपने फाइनेंसियल adviser की मदद से ही ट्रेड / इन्वेस्ट करें. यह पोस्ट केवल और केवल एजुकेशन और अवेयरनेस के उद्देश्य से लिखा गया है.

आईये अब आते हैं बैंक निफ्टी की एनालिसिस पर

सबसे पहले आप को एक ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट की जरूरत होगी. क्यूंकि इसके बिना आप शेयर मार्किट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग नही कर सकते हैं. यहाँ मैं आपको यह बता कर चलना चाहूँगा की एंजेल ब्रोकिंग जो की भारत के सबसे पुराने फुल सर्विस ब्रोकर्स में से एक हैं अभी बिलकुल फ्री डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहे हैं. जिसमे पहले 30 दिन तक आपका ब्रोकरेज कैशबैक कर दिया जायेगा. यदि आप एंजेल ब्रोकिंग में डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो {यहाँ} क्लिक करें.

यदि आपके पास ट्रेडिंग/डीमैट अकाउंट हैं तो आप अपने ट्रेडिंग अकाउंट में लॉग इन करके बैंक निफ्टी इंडेक्स का चार्ट ओपन कर लें. और उसमे निम्नांकित indicaters लगा लें.


1. Pivot पॉइंट्स स्टैण्डर्ड

२. VWAP

3. 9 EMA मूविंग एवरेज 

4. RSI

टाइम फ्रेम 5 मिनट्स का रखना है यदि आप intraday के लिए बैंक निफ्टी आप्शन को ट्रेड करना चाहते हैं तो. 


आपको ट्रेड लेते वक्त यह देखना होगा कि ऑप्शन का प्राइस Vwap व मूविंग एवरेज को नीचे से ऊपर की ओर क्रोस कर रहा हो । और कोई इमीडियेट रेजिस्टेंस न हो पाइवोट पॉइंट्स पर। 

उदाहरण के लिए मानो vwap 502 है और मूविंग एवरेज 505 है । और पीवोट्स पॉइंट्स का R1 510 है । तो ऐसी स्तिथि में हमे प्राइस को 510 क्रॉस करने देना है फिर ट्रेड लेना है। 510 का मार्क क्रॉस हो जाने के बाद यह तीनों प्राइस 510 ,505 और 502 प्राइस के लिए सपोर्ट का काम करेंगे।

बैंक निफ्टी में जो दो स्ट्रेटजी मैं यूज करता हूं जिसके कारण मैं आज सफल ट्रेडर बन पाया हूं वे इस प्रकार हैं यह दोनों स्टेटस जी मेरे अनुभव से मैं आपको बता रहा हूं इसमें से एक हैं इंसाइड कैंडल यदि आप कोई भी चाट कोई भी टाइम फ्रेम का चार्ट यूज करती हूं लेकिन यदि आप पाते हैं कि उसमें एक इनसइड कैंडल का फॉरमेशन हो रहा हैतो आप उस इनसाइड के अंडर को ट्वीट करिए यह इनसाइट कैंडल आपको एक बहुत बेहतर रिटर्न देकर जाएगी इंसाइड कैंडल बहुत ही पावरफुल कैंडल पेटर होता है बैंक निफ्टी के लिए दूसरी जो सबसे महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण चीज जो बैंक डिप्टी में काम करती है वह हैं रेंज ब्रेकआउट रेंज ब्रेकआउट पर यदि आप बैंक निफ्टी में ट्रेड लेते हैं तो आपको बहुत बेहतर रिटर्न मिलते हैं इंसाइड कैंडल की ही तरह

 Indusind Bank Share Price Analysis

Indusind बैंक बैंक निफ्टी इंडेक्स का एक महत्वपूर्ण अंग है.
इसका वेट बैंक निफ्टी इंडेक्स में लगभग 5 प्रतिशत है. Indusind बैंक पहले तेजी दिखा चुका है और अभी कंसोलिडेट कर रहा है . डेली चार्ट पर indusind बैंक का रेसिस्टेंस 1085-1136 हैं
जबकि सपोर्ट 900- 915 के बीच है. Indusind बैंक का शेयर अभी डेली और वीकली चार्ट पर RSI 60 से उपर ट्रेड कर रहा है. मतलब यह छोटे कंसोलिडेशन फेज से निकलकर Indusind bank share का price अभी उपर की ओर मूवमेंट de सकता है. और 1085 का लेवल टच कर सकता है. अगर Indusind Bank शेयर price 1136 का लेवल तोड़ने में कामयाब होता है तो इसमें एक बड़ी मूवमेंट आ सकती है.
Indusind Bank Share Price का 5 मिनट्स के चार्ट पर सपोर्ट और रेसिस्टेंस आज मार्किट ओपन होने के बाद अपडेट कर दूंगा।

Indusind bank ka share price 23 feb को 20 rs ऊपर जाकर बंद हुआ है । Indusind बैंक अपसाइड बड़ा मूव देने को तैयार बैठा है यदि यह1085 से 1136 वाले अपने supply zone  को क्रॉस कर जाता है तो आने वाले दिनों में फिर 1200 के लेवल्स दिखाई दे सकते हैं Indusind bank mein.

Indusind Bank Share Price

        आज 24 feburary को इंडसइंड बैंक 1085 टच करने की कोशिश करेगा।
अपडेटेड ऑन 11:41:24 
Open 1,047.30
High 1,070.00
Low         1,041.25


Market  क्लोज्ड है क्योंकि nse की वेबसाइट हैंग हो गयी है । और खबर ऐसी आ रही है कि#BREAKING NEWS , MARKET CLOSED

NSE F&O WILL CLOSE AT 11.40 AM REPOENING WILL BE NOTIFIED
यदि यह बात सही है तो कन्फर्म लिखें कमेंट बॉक्स में।

आज 25 feburary को indusind bank का शेयर प्राइस 1119 का हाई लगा कर 1110.61 पर बंद हुआ है । यदि कल 26 फरवरी को यह स्टॉक 1136 का लेवल क्रॉस करने में सफल हो जाता है । तो अगले टारगेट 1200 का होगा। 



Indusind bank share price




Indusind Bank Share Price Analysis

12 मार्च को इंडसइंड बैंक बहुत ही शानदार तरीके से ट्रेड होने वाला शेयर होगा। 30 मिनट्स के चार्ट पर इसने बहुत ही नैरो रेंज बनाई है । जो कि कल टूटने की पूरी संभावना है । यदि यह रेंज ऊपर की ओर टूटती है तो 1143 से इंडसइंड बैंक 1170 या 1190के लेवल दिखा सकता है।


    और यदि यह रेंज को नीचे की तरफ तोड़ता है तो इंडसइंड बैंक कल 1114 का लेवल दिखा सकता है। अब इंडसइंड बैंक चाहे रेंज ऊपर की ओर तोड़े या नीचे की ओर 20 से 40 पॉइंट्स का ट्रेड बनेगा ही बनेगा। और यह रेंज टूटने की संभावना इसलिए ज्यादा है । क्योंकि रेंज बहुत छोटी है मात्र 4 पॉइंट्स की । 
मेरे द्वारा दिये गए लेवल किसी भी तरह की buy या sell की राय नही है । यह मात्र एजुकेशन के उद्देश्य से पोस्ट किया गया है।


आज दिनांक 13 जुलाई को stock मार्किट में तो तेजी दिखी जहाँ सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा चढी. परन्तु इंडसइन्ड बैंक साइड वेज़ रहा. Indusind बैंक ने आज दुसरे १५ मिनट में अपने दिन का हाई बनादिया था. वहीँ Indusind बैंक का लो 1041.4 था.  साइड वेज़ स्टॉक को ट्रेड नही करना चाहिए
यदि आप इंडसइंड बैंक में कोई ट्रेड लेना चाहते हैं तो अपने फाइनेंसियल adviser से जरूर संपर्क करें। 

12 september 2021

Indusind Bank Share Analysis
अभी इंडसइंड बैंक बहुत ही छोटी रेंज में कंसोलिडेट कर रहा है जो की 988 से 1012 के बीच में है. उधर निफ्टी और बैंक निफ्टी को देखा जाय तो यह इंडेक्स भी एक लम्बे बुल स्पेल के बाद कंसोलिडेशन फेज में जा चुके हैं. पिछले ट्रेडिंग सेशन में इंडसइंड बैंक का लो ९९३ और हाई १००६ था जो की स्टॉक वोलाटिलिटी के हिसाब से बहुत ही छोटी रेंज है. अगर इंडसइंड बैंक सोमबार को नीचे 988 या ऊपर 1012 को तोड़ता है तो इंडसइंड बैंक 30-35 रूपये की मूवमेंट दे सकता है आने वाले कुछ समय में.


HDFC Bank ANalysis
1560 पर सपोर्ट बना रहा है यदि यहाँ से फिर तेज़ी पकड़ता है तो इस सप्ताह 1600 के लेवेल्स दिखा सकता है. HDFC Bank का सपोर्ट 1560 है जबकि इसका वर्तमान प्राइस 1568 है.


SBIN Stock Analysis

बहुत ही छोटी रेंज 428-432 में ट्रेड हो रहा SBI स्टॉक अगर सोमबार को डेली बेसिस पर रेंज को तोड़ता है तो अच्छा मूवमेंट दे सकता है.

Indusind Bank Share Price
Indusind Bank Share Price Analysis

1 टिप्पणियाँ

  1. इंडसइंड बैंक बहुत ही प्रिविलेज्ड बैंक में से एक हैं और इस बैंक का स्टॉक रोजाना अच्छी मूवमेंट देता है इंडसइंड बैंक इसका स्टॉक एनालिसिस हम रोजाना अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते रहते हैं और आपसे यह उम्मीद रखते हैं कि आप इसमें से सीख कर अपने लिए खुद चैनल से कर सकने योग बन सके हम आपकी कामयाबी में अपनी कामयाबी समझते हैं ऐसी कामना करते हैं कि यदि यहां खुद चैनल सर्च करके अपना टारगेट प्राप्त कर सकते हैं तो हमारे लिए यह स्वयं की कामयाबी से कहीं बढ़कर कामयाबी होगी इसी कामयाबी के कामना के साथ हम आपके इस पोस्ट के लिए हो जाते हैं ताकि आप इसे पढ़कर पुणे खुद एनालिसिस करने योग्य बन सके

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने