GoTraffic Review
सोशल मीडिया सोशल मीडिया यह टर्म आप दिन में हजारों बार सुनते होंगे . लोग सोशल मीडिया पर घंटो बिताते
हैं, इसीलिए बहुत मार्केटिंग सोशल मीडिया पर इन दिनों हो रही है. लेकिन बहुत कोशिशों के बाबजूद कई लोग
अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स पर ट्रैफिक नही ला पाते हैं . या अन्य कामों के बीच सोशल मीडिया पर रेगुलरली
अपडेट करना भूल जाते हैं , और उनकी यह अनियमितता उनकी ऑडियंस को उनसे दूर करती है , और उनकी
सेल में कमी लाती है.
यदि आप डिजिटल मार्केटर , एजेंसीज , फ्रीलांसर , एन्तेरप्रेंयूर्स , एफिलिएट मार्केटर , लोकल मार्केटर , ट्रैफिक
एक्सपर्ट में से कोई हैं . तो गो ट्रैफिक "Go Traffic" आपके लिए बना है. आप Go Traffic
का इस्तेमाल करकेअपने बिज़नस को नयी उचाईयों पर ले जा सकते हैं. इस सॉफ्टवेर की मदद से ऐसी पोस्ट एक
बार में तैयार कर सकते हैं जो की सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म कर इस्तेमाल हो सके साथ ही प्रोफेशनल
दिखे.इसके साथ आप GO Traffic सॉफ्टवेर के माध्यम से साल के 365 दिन के लिए सभी सोशल मीडिया
प्लेटफोर्म के लिए पोस्ट schedule कर सकते हो . Go Traffic का इस्तेमाल करके आप अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की एनालिटिक्स सिंगल क्लिक करके एक जगह देख सकते हो
GoTraffic के माध्यम से आप सोशल मीडिया पोस्टिंग का काम बिना किसी टेंशन के आसानी से करके अपने बिज़नेस के लिए ज्यादा कस्टमर्स ला सकते हैं। यह यूटिलिटी नए बिज़नेस इंट्रप्रेनुर्स , फ्रीलान्ससर्स , एफिलिएट मार्केटर्स के लिए वरदान है। नए बिज़नेस को ग्रो करने स्टार्टिंग में बहुत मेहनत लगती है । यदि आप ऑनलाइन अपने बिज़नेस को ग्रो करने का प्रयास कर रहे हैं तो सोशल मीडिया में आपके बिज़नेस की प्रजेंस अब अनिवार्य ही हो गयी है। सोशल मीडिया मैनेज करने का कार्य बड़ा चुनौतीपूर्ण होता है। रोजाना नई नई पंचलाइन नई पोस्ट्स नए नए पिक्चर्स को सही सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए चुनना यह काफी हेक्टिक कार्य होता है। फिर यदि सोशल मीडिया से कस्टमर्स न मिलें तो सभी पोस्टस को एक एक कर एडिट करना उनका अवलोकन कर उनमे त्रुटि डोर कमान बहुत टाइम कॉन्सुमिंग होता है। क्योंकि एक एक पोस्ट पर जाकर उसको एडिट करना होता है।
GoTraffic आपकी इन सभी समस्याओं का समाधान लेकर आया है। यह यूटिलिटी का use करके आप एक बार में सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट्स कर सकते हो और वह भी हर सोशल मीडिया पर बेस्ट पिक्चर साइज , पोस्ट साइज इत्यादि में।
एक बार GoTraffic का इस्तेमाल जरूर करके देखें । आपका सोशल मीडिया use करने का अनुभव बिल्कुल बदल जायेगा। और आपकी पोस्ट्स पर भर भर के ट्रैफिक आएगा।
Go Traffic के demo और buy का लिंक एक ही है जो नीचे इसी पोस्ट में ही दिया गया है । आप वहां जाकर इसका लाइव डेमो लेकर देखें । और इसकी elegancy का आनंद लें।