मनी प्रॉब्लम कैसे सॉल्व करे हर्षवर्धन जैन ||MONEY है तो HONEY है||LATEST MOTIVATION VIDEO


 पैसा बनाने की मशीन हर व्यक्ति के पास है लेकिन हर व्यक्ति उसे इसतेमाल नही कर पाता है । जिस दिन वह उसको इसतेमाल करना सीख जायेगा। उस दिन उसको पैसे की कमी नही रहेगीउसके परिवार की फाइनेंसियल प्रॉब्लम  स्वतः ही सोल्व हो जाएँगी.
 

आज दौलत का महान स्त्रोत्र मेरे पास है और मैं दौलत का खजाना कहीं और खोज रहा हूँ यह तो मेरे कानो के बीच में हैं.
सब कुछ अपने पास है मसलन बुद्धि और काम करने की ट्रेंनिंग भी बस नही है तो वह है काम. सभी लोग मेरी इस बात से सहमत करेंगे की आप मेहनत करके जब डिग्री लेते हो और डिग्री लेने के बाद किसी कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हो . तो कम्पनी वाले इतनी आसानी से काम नही देते. दरअसल कंपनी को बिलकुल तैयार बंदे चाहिए होते हैं . कम्पनी चाहती है की वे आज किसी को रिक्रूट करेंऔर सप्ताह भर की ट्रेंनिंग के बाद उन्हें काम पर लगा दें. लेकिन हमारे यहाँ कॉलेज में जो  नॉलेज डी जाती है वह थेओरिटीकल ज्यादा होती है प्रैक्टिकल कुछ नभी नही होता उसमे. प्रैक्टिकल के नाम पर जो  भी किया जाता है वह सब में भी थ्योरी ही ज्यादा होती है. 
                    ऐसे में जो कॉलेज ग्रेजुएट जॉब मार्किट में उतरते  हैं वे बिना ट्रेनिंग कॉर्पोरेट वर्ल्ड में प्रैक्टिकल हो रही चीजों को बिना ट्रेनिंग के नही समझ पाते हैं.  फ्रेश ग्रेजुएट्स  की ट्रेनिंग में कोई भी कंपनी बहुत ज्यादा खर्च करना नही चाहती . इसीलिए कंपनियां कम लोगो को रिक्रूट करती हैं.
                       पढाई करने और डिग्री लेने में सभी का पैसा बराबर खर्च होता है, कई बार लोग लोन लेकर भी पढाई करते हैं. लोन लेने वालो के सामने तो पैसे की समस्या और विकराल हो जाती है. एक तो पैसे की परेशानी पहले से थी ऊपर से लोन के ब्याज की चिंता उन्हें खाय जाती है. इस सब के बीच बन्दा जो job सर्च करते करते थक चूका है. और प्रेशर में आ जाता है.
                    उपरोक्त विडियो में हर्षवर्धन जी ने बताया है की कैसे हम अपने दिमाग का इस्तेमाल करके ऐसी परिस्थति से बाहर निकल सकते हैं और अकूत सम्पत्ती इकठ्ठा क्र सकते हैं.

क्षण क्षण का उपयोग करके विद्या और कण कणका उपयोग करके धन का अर्जन करना चाहिए।
                                         चाणक्य नीति
                       

how to solve money problems in life in hindi

Secrets of money management in hindi 

Money management krne ke faayde

Money management na krne ke nuksaan

How to solve financial problem in family in hindi

money problem solution



Harshvardhan Jain 

can anyone help me with money in india


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने