indusind bank share price weekly analysis

 Bank nifty trading strategy



बैंकनिफ्टी से डेली एर्निंग करना बहुत आसान है । आपको पहले इसके कंपोनेंट्स को समझना पड़ेगा । बैंक निफ़्टी 12 बड़े बैंको के स्टॉक्स का बास्केट है। प्रत्येक बैंक का बैंकनिफ्टी में एक निश्चित अनुपात शामिल है । कुल 12 बैंको का इस तरह 100 प्रतिशत हिस्सा बनता है जो कि बैंकनिफ्टी कहलाता है। अब आपको देखना यह है कि बैंकनिफ्टी में जिन बैंक्स का अनुपात मिलाकर 50 प्रतिशत से ज्यादा होता है ।वे सभी यदि ऊपर की ओर जा रहे हैं तो बैंकनिफ्टी आज पॉजिटिव रहने वाला है । और यदि वे बैंक के स्टॉक्स का प्राइस नीचे जा रहा है तो बैंकनिफ्टी भी नीचे जाएगा। 

बैंकनिफ्टी में शामिल बैंक्स में से सबसे ज्यादा अनुपात एच डी एफ सी बैंक का है । यह बैंक यदि icici बैंक के साथ ऊपर की ओर जा रहा है तो समझो बैंक निफ़्टी को यह उप्पर की ओर ले जाएगा। 

और यदि यह  दोनो बैंक्स ऊपर की ओर जा रहे हैं परंतु अन्य सभी बैंक अलग दिशा में जा रहे हैं तो बैंक निफ़्टी साइड वेज़ रहने वाला है। 

पर यदि उपरोक्त दो बैंक्स के साथ और कोई बैंक भी दे देती है तो वन साइडेड मूवमेंट आने वाली है । और बैंकनिफ्टी के चार्ट पर मूवमेंट कन्फर्म करके आप इसे ट्रेड कर सकते हैं  


ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट बहुत रिस्की हैं अतः इनमे डील करने से पहले अपने फाइनेंस adviser की सलाह अवश्य ले लें । 

Indusind share price analysis on 18th May 2021

Indusind bank chart analysis

यदि इंडसइंड बैंक आज 18 मई को अपने प्रीवियस डे हाई से आ ओपन होता है तो इसमें buying पोजीशन बनाना सही रहेगा और इसका इंट्राडे टारगेट कम से कम 32 पॉइंट्स होना चाहिए। और यदि इंडसइंड बैंक अपने प्रीवियस डे हाई को तोड़ते हुए ओपन नही होता है। तो इसमें प्रॉफिट बुकिंग आ सकती हैं। इस कारण इंडसइंड बैंक का स्टॉक इंट्राडे में सेल्लिंग के लिए उत्तम रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने