10 points for retail trader to become a pro trader

इस ब्लॉग पोस्ट में रिटेल ट्रेडर्स के लिए 10 गोल्डन पॉइंट्स discuss किये जा रहे हैं । जो रिटेल ट्रेडर्स को loss making से निकाल कर एक professional ट्रेडर बनने में मील का पत्थर साबित होंगे।शेयर मार्किट कैसे सीखें इस सवाल का जबाब भी आपको इस पोस्ट में मिलेगा.

1 . आप अपनी रिसर्च स्वयं करें। 

2. ट्रेड लेने से पहले एंट्री और एग्जिट पॉइंट एनालाइस कर लें।

3.स्टॉप लॉस एक फिक्स्ड पॉइंट पर रखें। इसे बार बार बदलें नही।

4.ट्रेड करने से ज्यादा समय मार्किट को एनालिसिस करने में लगाएं।

5. प्रॉपर रिस्क मैनेजमेंट फॉलो करें।

6. लॉस को लिमिटिड रखें। लोस्स 0 करने का प्रयास न करें।

7.मार्किट हॉर्स में एनालिसिस करने से बचें।ओवर ट्रेड न करें

8. ट्रेडिंग से आप रेगुलर इनकम नही कर सकते इसीलिए स्टार्टिंग में ही जॉब न छोड़ें। 

9. कुछ लिमिटिड चीजों में महारत हासिल कर उन्हें मार्किट में इम्पलीमेंट करें। 

10. अगर आपके पास कम कैपिटल है तो ज्यादा रिस्क न लें, और डे ट्रेडिंग को अवॉयड करें। स्विंग ट्रेडिंग करके कैपिटल बड़ी करें । 

Bonus points:

स्टॉक मार्केट में ट्रेड लेने के लिए अपनी Edge पहचाने और उसके बारे में99oo0l99p depth स्टडी कर प्रोफेशनल ट्रेडर बनने की ओर अपने कदम बढ़ाएं।


आपको  मनी management  बहुत डेप्थ में जाकर समझना होगा और उसपर  काम करना होगा। मतलब आपको मनी का inflow और outflow समझ कर अपना risk calculate कर इसे व्यवहार में लाने के लिए अपनी Strategies mein adjustment करना होगा । तब जाकर आप प्रोफेशनल ट्रेडर बन सकते हैं।


Simple candlestick strategies को आप प्रोफेशनली पैसा बनाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इससे भी सिंपल कुछ होता हो उसको इस्तेमाल कर आप प्रोफेशनल ट्रेडर बन सकते हैं। लेकिन आपकी मनी मैनेजमेंट और रिस्क मैनेजमेंट स्किल टॉप क्लास होनी चाहिए। 

मार्केट उनको आसानी से पैसा बनाकर देता है जो लोग सीखकर इसमे इन्वेस्ट और ट्रेड करते हैं। 

मार्केट 100 % मैथ्स driven हैं इसमे बिल्कुल भी गैंबलिंग नही यदि आप इसे समझकर एनालिसिस करने के बाद ही ट्रेड करते हैं तब। 

जो लोग मार्किट में आकर एकदम से पैसा कमाना चाहते हैं वे अपना एकाउंट गबाकर बैठ जाते हैं। जो लोग धीरे धीरे अपना एकाउंट ग्रो करते हैं वे मार्केट में सफल होते हैं। जओ लोग कछुए की तरह मार्केट में धीरे धीरे पैसा बनाते हैं ।वे सफल हो जाते हैं जो खरगोश की तरह तेजी से मार्केट में पैसा बनाने की सोचते हैं ।मार्किट उन्हें जल्द ही रेस से बाहर कर देता है ।



इन सभी पॉइंट्स को ध्यान में रखकर यदि आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड करेंगे तो आप अपने आपको मुसीबत में फसने से बचा लेंगे। 

और पढ़े।

शेयर मार्किट कैसे सीखें

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने