ग्रो अप्प वालो ने इंडियाबुल्स म्यूच्यूअल फण्ड को 175 करोड़ रुपये में टेकओवर कर लिया है।
ग्रो जो कि एक फिनटेक कंपनी है उनसे इंडिया बुल्स म्यूच्यूअल फण्ड की डील के साथ ही म्यूच्यूअल फण्ड बिज़नेस में एंट्री कर ली है। दरअसल अभी कुछ दिनों पहले सेबी ने एक guideline जारी कर कहा था कि फिनटेक कंपनियां म्यूच्यूअल फण्ड बिजनेस में आ सकती हैं।
ग्रो जिनके पास अभी 1.3 करोड़ यूज़र्स हैं इन्होंने इंडिया बुल्स जो कि 663.63 करोड़ के एसेट मैनेज करती है उसको अपनी कैपिटल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के मकसद से एकवायर किया है।
यह डील अभी रेगुलेटर्स द्वारा पास होनी है।
शेयर मार्केट में इस न्यूज़ का असर यह हुआ है कि इंडियाबुल्स का स्टॉक बीते 10 मई से तेजी बनाये हुए है
।