धन का विज्ञान|मनोविज्ञान- हर्षवर्धन जैन

 इस वीडियो में हर्षवर्धन जैन जी ने धन के विज्ञान| मनोविज्ञान  के बारे में चर्चा की है और धन कमाने के सीक्रेट कोड्स बताये हैं । जिन्हें आपने अगर अपने ऊपर लागू कर लिया तो आपको धनबान होने से कोई नही रोक सकता है।

वेशक मेहनत तो लगती है है धनवान बनने के लिए लेकिन मेहनत के साथ साथ अगर कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान रखा जाय तो सफलता का दायरा बढ़ जाता है। हर्षवर्धन जैन जी नेटवर्क मार्केटिंग में यूं ही सफल नही हो गए । आज उनके पास BMW, Mercedece ऐसे ही नही आ गईं । उन्होंने हजारों किताबों को पढ़कर ज्ञान अर्जित किया । फिर उस ज्ञान को अपनी जिंदगी में अप्लाई करके सफल प्राप्त की। सफलता प्राप्त करके आज वे अपने अनुभव को यूट्यूब चैनल के माध्यम से सब लोगो में बांट रहे हैं। जिससे कि सब लोग उनके अनुभव से सीखकर अपने अपने जीवन में कुछ अच्छा कर सकें। 

                  हर्षवर्धन जैन जी कहते हैं वे कोई भी बात किताब से पढ़कर अपने सेमिनार में नही बताते। वे पहले किताब से अच्छी आदतों के बारे में पढ़ते हैं। फिर खुद अपने आप पर अपनाते हैं। अगर रिजल्ट मिलता है तो ही वे उसे सेमिनार में बताते हैं।।  हर्षवर्धन जैन जी इसका कारण बताते हुए कहते हैं कि ऐसा करने से आपकी कही बात का असर लोगों पर कई गुना ज्यादा होता है। 

    

          आप भी यदि हर्षवर्धन जैन जी के अनुभवों से कुछ सीखना चाहते हैं तो निम्न वीडियो का अवलोकन करें। आपको हमारा यह प्रयास कैसा लग रहा है । इसके बारे में कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।


तो क्या हैं वे सीक्रेट्स जिन्हें जानकर कोई भी धनवान बन सकता है। जानने के लिए इस वीडियो को अवश्य देखें


इस वीडियो में हर्षवर्धन जैन जी ने बताया है कि 

    अमीर लोग अपनी जिंदगी में जिम्मेदार स्वयं को मानते हैं जबकि गरीब लोग अपनी जिंदगी में जिम्मेदार घटनाओ को या दूसरे लोगो को मानते हैं।

कीवर्ड्स

धन का विज्ञान

Science of money

Earn money online 

Become rich in hindi

Secret of money management


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने