Blogging Tips for Beginners

ब्लॉगिंग आजकल buzzing word है कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ा है, ऐसे में  ब्लॉगिंग सबका फेवरेट बनता चला जा रहा है  हर कोई घर बैठे पैसे कमाना कमाने के लिए ब्लॉगिंग करना चाह रहा है या स्टार्ट कर चुका है.

ब्लॉगिंग से पैसे कमाना इतना आसान नही है जितना Youtube के विडियो देखने से लगता है. अगर आप blogging में सफल होना चाहते हैं . तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करिए और  बन जजिये एक सफल ब्लॉगर जिससे की आप घर बैठे अर्निंग कर सकें.

blogging tips for beginners



1. ऐसा ब्लॉग niche को चुने जिसमे आपकी रूचि हो.

2. ब्लॉग niche से रिलेटेड रिसर्च करें . इन्टरनेट पर इससे सम्बंधित क्या सामग्री है.

3. इन्टरनेट पर मौजूद कंटेंट की कमियों दूर करते हुए अपने ब्लॉग आर्टिकल्स को लिखें

4. आर्टिकल्स में संबधित टॉपिक से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में लिखें.

5. अपनी टारगेट ऑडियंस को ध्यान में रखकर आर्टिकल्स लिखें. आपके आर्टिकल से आपके ऑडियंस को क्या अपेक्षायें हैं.उनके सारे सवालों के जबाव को देते हुए अपने आर्टिकल को फ्रेम करें.


6. एक ही niche पर आर्टिकल लिखते रहे और धैर्य रखें . आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ने दें. उसके बाद आपके आर्टिकल्स जल्दी रैंक होने स्टार्ट हो जायेंगे और traffic भी ज्यादा आने लगेगा

7.  आजकल इमेज सर्च का चलन बहुत बढ़ गया है . इसीलिए अपने ब्लॉग आर्टिकल्स में इमेज जरूर इस्तेमाल करें . यह आर्टिकल की रैंकिंग में हेल्पफुल रहेगी.  

8. हो सकेतो आर्टिकल से रिलेटेड विडियो को अपने आर्टिकल में EMBED करें. image सरचेस की तरह विडियो सीर्चेस भी बूम पर है. और इससे ब्लोग्प्र आप अच्छा खासा traffic ला सकते हो.

9. ब्लॉग का SEO जरूर करें उपरोक्त पॉइंट्स के साथ  आप SEO को ऐड कर देंगे तो ब्लॉग की वैल्यू  में और इजाफा हो जाएगा.  

10. ब्लॉग आर्टिकल्स के BACKLINK बनाएं web MENTIONAS को यूज़ करें


ब्लॉग के लिए टॉप लेवल डोमेन ही लें. यदि EXACT MATCH(कीवर्ड से) डोमेन मिल रहा है तो बेस्ट रहेगा.


होस्टिंग शेयर्ड ले सकते हैं स्टार्टिंग में न इतना बजट होता है न इतना ट्रैफिक. डेडिकेटेड होस्टिंग महंगी आती है पर डेडिकेटेड होस्टिंग अनलिमिटेड ट्रैफिक को  बिना क्रेश हुए आसानी से हैंडल कर सकती है 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने