Windows 11 Release date in India



Microsoft Windows release date in India

Windows 11 Release date in India

Microsoft  ने अपने ब्लॉग के माध्यम से यह जानकारी दी है की

विंडोज 11,  5 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ होगा . विंडोज 10 के

users अपने सिस्टम को  फ्री में विंडोज 11 में अपग्रेड कर सकेंगे.

 माइक्रोसॉफ्ट  विंडोज 11 में users को कई नये बदलाव देखने को

 मिलेंगे. विंडोज 11 का लुक और users एक्सपीरियंस विंडोज 10 की

 तुलना में काफी अलग होगा. इस बार माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज का

 लुक और icons को काफी सॉफ्ट लुक दिया है.


विंडोज 11 ज्यादा एनर्जी efficient होगा . और इसमें एंड्राइड apps

run की जा सकेंगी. एंड्राइड  माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 को नयी

devices को केंद्र में रखकर डिजाईन किया है. हालाँकि विंडोज 11

 पुराने सिस्टम्स में अपग्रेड किया जा सकेगा. इस बारे में


माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है की सभी eligible devices में विंडोज 11 का

 अपडेट notification आएगा. यूजर अपनी devices में manually

सर्च करके भी उन्हें विंडोज11 में अपग्रेड कर सकते हैं. यदि आपका

devices पुराना है और विंडोज 11 में अपग्रेड नही हो पा रहा है तो

 आपको घबराने की जरूरत नही है. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है की

 वह विंडोज 10 का सपोर्ट 2025 तक जारी रखेगी.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने