मै यह करो ऐसा जो यह सोचते रहते हैं कि जो काम करना है क्या नहीं करना है और मेरे पास यह नहीं है मेरे पास संसाधन की कमी है उन संसाधनों की कमी के बीच में कोई भी काम स्टार्ट नहीं कर पाते हैं और सोचते ही रह जाते हैं उससे दिन हो गई हमारी चिंता और हमारे घर वालों की क्षमता भी बढ़ती जाती है समझने की और चिंतित होने की ऐसा करने से यदि आप को रोकना है तो कोई संकल्प कर लो जैसा कि उसने भी कहा है कि मन की अगर बिछड़न से मुक्त होना है तो एक संकल्प ले लो संकल्प संकल्प मन को स्थिर करने में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा उनकी संकल्प से बिजनेसमैन का क्षेत्र का का नाता है जहां संकल्प होता है वहां मन का वितरण नहीं होता और जहां विचलन होता है मन का वहां पर संकल्प नहीं होता तो कोई भी छोटे से छोटा संकल्प कर लो और तुम लोग इस संकल्प को मैं पूरा करूंगा और दिन पर दिन दिन प्रतिदिन इसकी प्रैक्टिस करते चले जाओ क्यों आप की प्रैक्टिस करते चले जाओगे आप का संकल्प और बड़े और बड़े संकल्प लेते जाएंगे अपने टारगेट पूरे करते जाएंगे संकल्प मन के भटकाव से बचाने का एकमात्र रास्ता है यदि आप यह सोचते हैं कि मुझे यह टारगेट लेना है तो टारगेट और आपके बीच की जो दूरी है वह कितनी भी क्यों ना हो आपका नजर हमेशा टारगेट पर रहेगी और आप वही कार्य करेंगे जो आपके टारगेट को पूरा करने में आपकी मदद करते हो पर यदि आपके जीवन में कोई टारगेट ही नहीं है तब आप अनगिनत काम करते रहेंगे और अन्य चीजें समझते रहेंगे कि मैं यह कर सकता हूं मैं यह कर सकता हूं क्योंकि मनुष्य संभावनाओं का सीन द्वार है उसमें सभी कार्य करने की क्षमता है और सभी कार्य मनुष्य द्वारा ही किए जा रहे हैं तो मन में यह ख्याल आना कि मैं यह कर सकता हूं मैं यह भी कर सकता हूं कोई नई बात नहीं है और यह सब एक ही है परंतु केवल ख्याल मन में बने रहने से कोई कार्य सिद्ध नहीं होगा और जब तक कार्य सिद्ध नहीं होगा आपको फल की प्राप्ति नहीं होगी फल आपको किसी कर्म के रूप में मिल सकता है किसी पैसे के रुक मिल सकता है या और अन्य कोई धन संपत्ति के रूप में मिल सकता है इसीलिए किसी एक क्षेत्र में अपने मन को लगा कर एक टारगेट डे के प्रति संकल्पित होकर वह कार्य करते जाएंगे तो जरूर ही आप कहीं पहुंचेंगे और लोग आपके बारे में बात करेंगे हम अक्सर देखते हैं कि युवा यूट्यूब पर मोटिवेटेड संघ के लिए वीडियो देखते रहते हैं मोटिवेशन जरूरी है पर मोटिवेशन वीडियो से आया हुआ मोटिवेशन ज्यादा समय तक नहीं पता आप एक दिन एक वीडियो देखेंगे फिर 2 दिन बाद कुछ और देखेंगे 4 दिन बाद कुछ और देखेंगे बेहतर है कि आप अपने लिए जीवन में एक टारगेट निश्चित करें और उस टारगेट पर प्राप्त करने के लिए अपना समझ सब कुछ लगा दे अपने मन को कहीं भटकने ना दे मन ही नहीं भटके गा जवाब टारगेट को अपने अच्छे से ध्यान में रखकर कुछ ना कुछ कुछ ना कुछ उसमे ऐड करते जाएंगे ताकि आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सके इस तरह यदि आप अपने जीवन में कार्य करते हैं तो निश्चित रूप से आप सफल होंगे आपको अन्य किसी मोटिवेशन की जरूरत नहीं है जब हम अपने से बड़े लोगों को देखते हैं तो हमारे मन में यह लाल साथी हैं कि हमें भी इनके जैसे बनना है उनके जैसी मेहनत बंद करनी है लेकिन हम यह केवल सोचते हैं करते नहीं अगली बार जब हम उन्हें कहीं वीडियो गेम में या और कहीं उनके कोई बात सुनते हैं हम फिर उन्हें सुनने लगते हैं सोचकर कि हमें मोटिवेशन मिलेगा और हम यह करते जाते हैं केवल कर्म नहीं करते आपको यह नहीं सोचना है कि फलां व्यक्ति है काम करके बड़ा बना है तो मैं भी वही काम करके ही बड़ा बनाऊंगा आप जो करते जा रहे हैं बस उसी ने मेहनत करते जाइए और थोड़ा थोड़ा नया करने की कोशिश करिए यदि आप किसी भी गांव में हैं आप कहीं से भी शुरुआत कर सकते हैं मेहनत का फल आपको हमेशा मिलेगा यही मेहनत की खूबसूरती है यही भगवान का नियम है और यही संसार की परिणति है जो मेहनत करता है वह पाता है वह चाहे फिर रिक्शावाला ही क्यों ना हो या फिर बड़े से बड़ा अधिकारी क्यों ना हो ऐसे भी कई रिक्शे वाले हैं जो बहुत मेहनत करते हैं लेकिन कभी-कभी उनकी किस्मत पलटने में देर नहीं लगी क्योंकि वह अपना काम ईमानदारी से करते रहे और उनकी किस्मत बदल गई उनके विचार मन में इस तरीके के बने कि वह कुछ अच्छा कर पाए और कई ऐसे बड़े अधिकारी भी हैं जो अपने विचारों पर काबू पा सके और सब कुछ होते हुए लगातार रसातल में जाते रहे और अंततोगत्वा ऐसे दलदल में फंस गए कि नहीं मृत्यु एकमात्र सहारा लगी