मैं उसे रोकती रह गयी मैं उसे टोकती रह गयी वो सफर से भी लौट तो कब जब यह दिल बेतलब हो गया।
नसीम निखत की Heart touching शायरी
हरेक मोड़ पर रस्ते बदलते रहते हैं
अजीब लोग हैं चेहरे बदलते रहते हैं
जो तख़्त पर हों उसी के करीब हो जाएँ
मुसाहिबों के तो खेमे बदलते रहते हैं
तुम अपने दरहमों दीनार पर न इतराओ
हर एक दौर में सिक्के बदलते रहते हैं
हम उसकी याद में बिस्तर के सलवटों की कसम
ना आय नींद तो तकिये बदलते रहते हैं
चुकाई शेहरा में जिसने शराब की कीमत
वही समझता है एक कतरा आप की कीमत
किसी गरीब को नही देता जो क़र्ज़ तलक
वही चुकाता है महंगी शराब की कीमत
जरीद दौर है आशायिस्हें हैं चारो तरफ
हमारे ऐहत में कम है किताब की कीमत
उसे तो चाँद में रोटी दिखाई देती है
फ़कीर कैसे समझता गुलाब की कीमत
यह लड़के घुमते रहते हैं और समझते नही
जुमा के दिल में उस बिस्त्राव की कीमत
नसीम निखत की Heart touching gajal
अजब तमाशा है की लोग हमको
वफ़ा का किस्सा सुना रहे हैं
हमी मोह्हबत की आबरू हैं
हमी पर ऊँगली उठा रहे हैं
अजब तमाशा है की लोग हमको...
हदों से बाहर गुजरने वालो
यह बदगुमानी मार न डाले
दिए बुझाकर हवा के झोखे
सुना है सूरज बुझा रहे हैं
अजब तमाशा है की लोग हमको..
हमारी हिम्मत को आजमायें
के हौसलों के बापर जलाएं
खबर सुना दो यह बिजलियों को
हम आशियाना बना रहे हैं
अजब तमाशा है की लोग हमको...
बस एक कागज़ की नाव लेकर
समन्दरों के सफ़र पर निकले
यह इश्क बाले हैं कैसे पागल
खुद अपनी हस्ती मिटा रहे हैं
अजब तमाशा है की लोग हमको...
खुदा उन्हें कामयाब कर दे
हर एक लम्हा गुलाब कर दे
जो तितलियों के परो के रंगों
से ख्वाव अपने सजा रहे हैं
अजब तमाशा है की लोग हमको
हम अपने भीगे हुए परों से
बुलंदियों को न छू सकेंगे
सफ़र पर निकलें हैं जो परिंदे
नसीम हमको भुला रहे हैं
Dubai Mushaira
यह मेरे अंदर की औरत तो घरेलु रही
यह तेरे दीवारों दर थे इनको घर मैंने किया
इस सलीके से निभायीं साड़ी जिम्मेदारियां
फूल को खुशबू तो शाखों को संवर मैंने किया
मैं सजाना चाहती थी घर को फूलों से 'नसीम'
इसीलिए काँटों के बिस्तर पर बसर मैंने किया
नसीम निखत हिंदी और उर्दू की बेमिसाल सायरा है उनके गजलें शेर और गीत सुनने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें और अपनी राय अवश्य कमेंट बॉक्स में लिखें हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे
शुक्रिया काफी वक्त से इंतजार में थे इन लब्जो के.....
जवाब देंहटाएंनसीम निखत हिंदी और उर्दू की बेमिसाल सायरा है उनके गजलें शेर और गीत सुनने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें और अपनी राय अवश्य कमेंट बॉक्स में लिखें हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे
हटाएंवाह वाह बहुत बहुत
जवाब देंहटाएं