नसीम निखत की शायरी हिंदी में| heart touching shayari in hindi

 dr naseem nikhat ki  sad shaayri in hindi


true lines about life in hindi

जो हम पे गुज़री है जाना तुम्हे बताएं क्या 
यह दिल तो टूट गया हम भी टूट जाएं क्या 

चिराग होने की मिलती हैं यह सजाएं क्या 
बुझा के मानेंगी हमको भी यह हवाएं क्या 

हमारे चारो तरफ हादसे हुए लेकिन
 हमें  बचाती  हैं माँ बाप की दुआएं क्या 

तुम्हारे बाद सफर में मज़ा न रहा 
हरेक मोड़ पर सोचा की  जाएं क्या। 

हमारे चेहरे के दागो पे तंज करते हो 
हमारे पास भी आइना दिखाएं क्या।  

न टीस है न कसक है न  दिल में 
चली गयीं है हवेली से खादमायें क्या। 

हमें लिवास भी सदा पसंद गई निखत 
जो दिल ही बुझ गया , बाहर से जगमगाएं क्या। 

फिर उसके बाद कटी उम्र गम उठाने में
हमे भी इश्क़ हुआ था किसी जमाने में
यह तजुर्बा है सुनो लड़कियों जब इश्क़ करो
तो दिमाग भी शामिल हो दिल लगाने में।

तुम्हारा बेटा बगावत पर होगा आमादा 
यह तुमने सोचना था मां का दिल दुखाने में।।





---------------------------------------------------------------------------------------

हया  आँखों से चेहरे से शराफत छीन  लेती है
मेरे जैसो की खुद्दारी जरूरत छीन लेती है 
 वफादारों  पे शक करना तो फिर अंजाम से डरना 
वफादारी का हर जज्बा बगावत छीन  लेती है। 

अमीरों के लिए सारी  रियायत हर  इनायत हैं 
गरीबो के निवाले भी सियासत छीन  लेती है। 

मुनाफिक दोस्तों से लाख बेहतर है खुला दुश्मन 
गद्दारी नवाबों से हुकूमत छीन  लेती है। 
------------------------------------------------------------------------------------------

heart touching shayari in hindi for girlfriend


अब न वो लड़कपन हैं अब न वो जवानी है 
वो अलग कहानी  थी यह अलग कहानी है। 

लग गयीं किनारे से सारी  कश्तियाँ आखिर 
इस नदी की मौजों में आज भी रवानी हैं। 

लड़कियों पे क्या गुजरी बता नही पातीं ,
जख्म उम्रभर का है और बेजवानी है। 

पेड़ जब जवान होंगे फल मिलेंगे औरों को ,
माँ बाप की किश्मत सिर्फ बागवानी है 

लाख हमने समझाया प्यार व्यार मत करना 
नौजवान लड़को नें बात किसकी मानी है 

नाप तौल के घर वॉर  हैसियत पे मरती हैं 
इश्क़ में लड़की अब कहाँ दीवानी है। 

आजकल मोहब्बत का कारोबार चलता है 
नाम था वफ़ा जिसका बात वो पुरानी है। 
----------------------------------------------------------

Heart Touching Shayari in hindi


था जो आँखों का काजल वही आँसूओ  का सबब हो गया, 
आइना टुकड़े टुकड़े हुआ दिल लगाना गजब हो गया। 


सख्सियत का जब फर्क था लब्ज भी मेरे बौने हुए ,
मैं जो बोली वो बेकार था  वो जो बोला अदब हो गया। 

मैं उसे जिंदगी सौंपकर  उसके आँगन की बांदी रही 
मुझको दो रोटियां देकर वो यह समझता है रब हो गया। 

मैं उसे रोकती रह गयी मैं उसे टोकती रह गयी
वो  सफर से भी  लौट तो कब जब यह दिल बेतलब  हो गया। 



नसीम निखत की Heart touching शायरी


हरेक मोड़ पर रस्ते बदलते रहते हैं
अजीब लोग हैं चेहरे बदलते रहते हैं
जो तख़्त पर हों उसी के करीब हो जाएँ
मुसाहिबों के तो खेमे बदलते रहते हैं
तुम अपने दरहमों दीनार पर न इतराओ
हर एक दौर में सिक्के बदलते रहते हैं
हम उसकी याद में बिस्तर के सलवटों की कसम
ना आय नींद तो तकिये बदलते रहते हैं


चुकाई शेहरा में जिसने शराब की कीमत
वही समझता है एक कतरा आप की कीमत
किसी गरीब को नही देता जो क़र्ज़ तलक
वही चुकाता है महंगी शराब की कीमत
जरीद दौर है आशायिस्हें हैं चारो तरफ
हमारे ऐहत में कम है किताब की कीमत
उसे तो चाँद में रोटी दिखाई देती है
फ़कीर कैसे समझता गुलाब की कीमत
यह लड़के घुमते रहते हैं और समझते नही
जुमा के दिल में उस बिस्त्राव की कीमत


नसीम निखत की Heart touching gajal

अजब तमाशा है की लोग हमको
वफ़ा का किस्सा सुना रहे हैं
हमी मोह्हबत की आबरू हैं
हमी पर ऊँगली उठा रहे हैं
अजब तमाशा है की लोग हमको...


हदों से बाहर गुजरने वालो
यह बदगुमानी मार न डाले
दिए बुझाकर हवा के झोखे
सुना है सूरज बुझा रहे हैं
अजब तमाशा है की लोग हमको..


हमारी हिम्मत को आजमायें
के हौसलों के बापर जलाएं
खबर सुना दो यह बिजलियों को
हम आशियाना बना रहे हैं
अजब तमाशा है की लोग हमको...


बस एक कागज़ की नाव लेकर
समन्दरों के सफ़र पर निकले
यह इश्क बाले हैं कैसे पागल
खुद अपनी हस्ती मिटा रहे हैं
अजब तमाशा है की लोग हमको...


खुदा उन्हें कामयाब कर दे
हर एक लम्हा गुलाब कर दे
जो तितलियों के परो के रंगों
से ख्वाव अपने सजा रहे हैं
अजब तमाशा है की लोग हमको


हम अपने भीगे हुए परों से
बुलंदियों को न छू सकेंगे
सफ़र पर निकलें हैं जो परिंदे
नसीम हमको भुला रहे हैं


Dubai Mushaira यह मेरे अंदर की औरत तो घरेलु रही
यह तेरे दीवारों दर थे इनको घर मैंने किया
इस सलीके से निभायीं साड़ी जिम्मेदारियां
फूल को खुशबू तो शाखों को संवर मैंने किया
मैं सजाना चाहती थी घर को फूलों से 'नसीम'
इसीलिए काँटों के बिस्तर पर बसर मैंने किया


-------------------------------------------------------------------------------
नसीम निखत की sad shayri हिंदी में
heart touching shayari in hindi

रात आती है तो यह शम्मे जला देता है कौन
आसमा पर चांद तारों को सजा देता है कौन
राज अब तक खुल ना पाया थक गए साइंसदा
 एक खिलौना टूटता है एक बना देता है कौन
कोई है लेकिन कहां हैं क्यों नजर आता नहीं
आग पानी मिट्टी रोशनी हवा देता है कौन
                                     नसीम निखत

  
और पढ़ें
Popular Meruthi funny Shayri
 
love heart touching shayari in hindi
 


3 टिप्पणियाँ

  1. शुक्रिया काफी वक्त से इंतजार में थे इन लब्जो के.....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नसीम निखत हिंदी और उर्दू की बेमिसाल सायरा है उनके गजलें शेर और गीत सुनने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें और अपनी राय अवश्य कमेंट बॉक्स में लिखें हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे

      हटाएं
  2. वाह वाह बहुत बहुत

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने