भगवान मकरंद जी जो कि राजस्थान से आते हैं होली के अवसर पर एक बहुत ही फनी मजेदार हास्य व्यंग्य कविता, और होली के रंगों की महक को महसूस कीजिये
Holi festival of colours का सचमुच अदभुत प्रस्तितिकरण आपको इस पोस्ट में विभिन्न कवियों की कविता में मिलेगा
Holi par hasya vyang Kavita in hindi ( होली पर हास्य कविता हिंदी में)
मुझको छोड़ पिया ने खेली होली या साली के संग।
चटनी रोटी मुझे खिलाय वो खाय रसगुल्ला
डाले हाथ में हाथ पिया संग घूमे खुल्लम खुल्ला
मुझको कव पीले न एकहु फरिया
और उसका लहँगा घेर गुमारा गोटा दार चुनरिया।
challange दे रही है
या तो सीधी तरह मान या अपना खेल रचाऊं
मुझपे मारने वालो की तुझे लम्बी लाइन दिखाऊं
होली के हुड़दंग भाग जाउंगी शैलेश लोहड़ा संग
मुझको छोड़ पिया ने खेली होली या साली के संग।
भगवान् मकरंद
होली पर कविता
चुरा रंग आज आसमां सजाएं हम।
आओ के होली आज कुछ यूं मनाएं हम।
हर तन बने राधा हर मन बने कृष्णा
आओ जिंदगी को बृंदावन बनाएं हम।
आओ के होली आज कुछ यूं मनाएं हम।
द्वारे पर बैठी अम्मा बाट जोह रही होगी।
सूना हैं अंगना बिटिया बिना कह रही होगी।
लगा के फ़ोन अम्मा को उसे यूँही हसायें हम
आओ के होली आज कुछ यूं मनाएं हम।
रंगों को देखते जहां में जी रहे हो तुम।
कतरा कतरा खुशियों को रोज सी रहे हो तुम।
करके आंखें दान किसी को ये रंग दिखाएं हम
आओ के होली आज कुछ यूं मनाएं हम।
घर घर में आज खुशियों की झड़ियाँ लगी पड़ीं।
लजीज व्यंजनों से थालियां सजी हुई।
किसी भूखे को निवाला खिला कर रंग लगाएं हम
आओ के होली आज कुछ यूं मनाएं हम।
कवियत्री
Holi par short hasya vyang kavita
होली पर आजकल कोरोना की काली परछाई पड़ी हुई है
साथ ही होली दारू बाजों के लिए
अलग ही खुशी वाला माहौल लिए होता है
इस संदर्भ में प्रस्तुत हैं शम्भू शिखर द्वारा रचित शार्ट हास्य कविता
""कोई मुझ सा साँवरा सलौना नही होगा।
लोटे को फेंकने से भगौना नही होगा।
लोग जो शाम को घूमते हैं ठेके पर शान से
किडनी तो फेल होगी पर कोरोना नही होगा।"
Holi special rangoli design
Holi festival of colours kavita in hindi
होली के अवसर पर ऐसे रंग लगा दे
तन पर छूटे पिचकारी और मन को भिगा दे।।
दुनिया में शायद ही ऐसी कोई मिठाई हो भाईसाब जो मैंने न खाई हो ,
पूरे साल मीठे का भरपूर आनंद उठाता हूँ।
गोलगप्पे भी रसगुल्ले की चाशनी से भरवा के खाता हूँ।
अनिल अग्निहोत्री
होली का पर्व |
बुरा न मानो होली है
नेक आमाल की रोज़ खाई कसम पर अभीतक तो कुछ भी कमाया नही ,
हमने होली जलाई तो है हर बरस अपने अंदर का दानव जलाया नही।
प्रेम का रंग ऐसे बरसने लगा खुश्क थे जिनके दिल वो भी नम हो गए,
आज होली जली इस मोहब्बत के साथ नफरतों के अंधेरे भसम हो गए।
( वाह वाह क्या बात है )
Whatsapp messages for Holi wishes
हवाओ के साथ यह अरमान भेजा है,
व्हाट्सएप्प के जरिये यह पैगाम भेजा हैं।
सुख समृद्धि मिले आपको ,
इस होली पर यह राम राम भेजा है।
बसंत की बहार
फूलो की खुशबू
अपनो का प्यार
मुबारक हो आपको
होली का त्योहार
होली ज्ञान
उतनी ही लो प्याली में
जिससे आप न जाओ नाली में
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
उन लोगो को भी
जो रंग बदलने में माहिर हैं
होली 29 मार्च की है
इस मैसेज को गब्बर सिंह तक पहुंच दो
बहुत पूछत रहे कि होली कब है होली कब है।
कान्हा देदो आशीर्वाद मेरे दोस्तों को इस तरह
कोई गोपी लगा दे रंग इन्हें भी।
लाल रंग आपके गालों के लिए. .
काला रंग आपके बालों के लिए. .
नीला रंग आपकी आँखों के लिए.
.
पीला रंग आपके हाथों के लिए. .
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए. .
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए. .
हरा रंग आपके जीवन के लिए. .
होली के इन सात रंगों के साथ. .
3 दिन पहले
आपके पूरे परिवार को रंग भरी शुभकामनाएँ।
Advance Happy Holi wishes in hindi.
क्या मोल भला उस दामन का जिस दामन के संग चोली न हो,
वह जीवन बोझ है धरती पर जिसमे हसी ठिठोली न हो।
हर मन सन्यासी हो जाय यदि प्रीत की आंख मिचौली न हो,
आषाढ़ सा हो जाय फाल्गुन यदि फाल्गुन के संग होली न हो।
राजेन्द्र राजन
एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से कहा
अगर तु मेरी न हुई तो तुझे किसी की न होने दूंगा.
प्रेमिका ने बहुत भोलेपन में कहा
जो मै तेरी हो गयी तो सबकी होने देगा??
अरुण जैमिनी
मै अक्सर सोचता हूँ की तुम मिलो और कुछ बात हो जाए
घिरे बादल घने से और फिर बरसात हो जाए
मैं तुमको साथ लेकर कार से जब घूमने निकलूं
पंचर हों सभी टायर वहीँ पर रात हो जाय
वो मुझको byke पर बिठा अक्सर कॉलेज पहुँचता है
मैं उसकी प्रेमिका वो शायद यह समझता है
बड़ा बुढहू हैं नादान है पोंगा हैं
मैं तो इसलिए जाती हूँ की मेरा खर्च बचता है
मेरी जिन्दगी में आई बहार बनके पुन्नो
खुशियों वाला अखवार बनके पुन्नो
6 दिन मिली थी हमको ऑफिस की तरह डेली
थी ७वे दिन गायब इतवार बनके पुन्नो
सर्वेश अस्थाना
पूनम का चाँद रंगों की डोली;
चाँद से उसकी चांदनी बोली;
खुशियों से भर दे सबकी झोली;
मुबारक हो आप सबको खुशियों से भरी होली।
फ़ागुन का महीना, वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली।
राधा का रंग और कन्हया की पिचकारी;
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी;
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली;
मुबारक हो आपको रंग भरी होली।
जो नफरत का कर दे उपचार, वही होली है।
जो माँ करे दुलार, वही होली है।
जो दुनिया में बढाए प्यार, वही होली है।
जो एक रंग में रंग दे सारा संसार, वही होली है।
और जिस में मेरे साथ हो मेरा यार, वही होली है।
होली मुबारक।
मुझे नहीं मालूम था कि तू इतना खडूस,
बददिमाग, ज़ाहिल और बेगैरत इंसान है।
परन्तु भगवान् का अहसान मान कि तू इंसान है।
बुरा ना मानो होली है।
इस होली के त्यौहार कुछ ऐसे मनाएंगे हम, मेरे दोस्त;
कि पिचकारी मेरी हो और रंग तेरा हो;
मिठाई मेरी हो और गुलाल तेरा हो;
राह चलती लड़की छेड़ूँ मैं, और मुह काला तेरा हो।
बुरा ना मानो होली है!
मछली को इंग्लिश में कहते हैं फिश;
हम आपको बहुत करते हैं मिस;
हमसे पहले कोई न कर दे आपको विश;
इसलिए चार दिन पहले ही कर रहा हूँ विश।
हैप्पी होली।
लाल, गुलाबी, नीला और पीला;
हाथों में लिया समेट;
होली की दिन रंगेगे सजनी करके मीठी भेंट।
होली मुबारक।
पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली;
चाँद से उसकी, चांदनी बोली;
खुशियों से भरे, आपकी झोली;
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली!
हवा के हाथ पैगाम भेजा है;
रोशनी के जरिये एक अरमान भेजा है;
फुर्सत मिले तो कबुल कर लेना;
इस नाचीज़ ने रंगों के त्यौहार का प्यार भेजा है!
चाँद तारे छुप गए, बीत गया अंधकार,
धुप सुनहरी देख कर, जाग गया संसार;
दिन आपका गुजरे अच्छा;
करते है दुआ हज़ार;
भेज रहे हैं आपको होली का प्यार!
खाना पीना रंग उड़ाना;
इस रंग की धुंध में हमें न भुलाना;
गीत गाओ खोशिया मनाओ;
बोलो मीठी बोली!
हमारी तरफसे आपको हैप्पी होली!
colourful holi messages in hindi
होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लायी;
ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लायी!
आपकी ज़िन्दगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी;
जिसमे समाये सातों रंग;
यही शुभकामना है हमारी!
होली तो बस एक बहाना है रंगों का,
ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढ़ने का,
चल सारे गिले सिक्वे दूर कर के,
एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं मिलकर होली मानते हैं!
होली की आपको हार्दिक शुभकामनायें!
कुदरत का हर रंग आप पर बरसे;
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे;
रंग दे आपको मिल के सब इतना कि,
आप वो रंग उतारने को तरसे!
होली की हार्दिक शुभकामनायें!
हवा के हाथ पैगाम भेजा है;
रोशनी के जरिये एक अरमान भेजा है;
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना;
इस नाचीज ने रंगो के त्योंहार पर प्यार भेजा है।
शुभ होली।
रंग उडाये पिचकारी;
रंग से रंग जाये दुनिया सारी;
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे;
येही शुभ कामना है हमारी!
होली की आपको शुभकामनायें!
Colorful Holi Greetings in Hindi
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार!
रंगबिरंगे पानी की फुहार!
प्यार की पिचकारी करे खुशियों की बौछार!
मुबारक हो आपको यह रंगों का त्यौहार!
रंगों के त्यौहार में सभी, रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से, भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी
हर बार होली मुबारक आपको बार बार!
होली हास्य व्यंग्य 2021
रंगों में रंगी लड़की क्या लाल गुलाबी है!
जो देखता है कहता है, क्या माल गुलाबी है!
पिछले बरस जो तूने भिगोया था होली में!
अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हमने दिल से यह आपको पैगान भेजा है!
रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे!
ओ रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे!
अरे रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे!
अब घर जाओ नहीं तो निकाल दिये जाओगे घरसे!
colourful holi wishes with Pichkari
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है होली का त्यौहार!
होली की आपको हार्दिक शुभकामनायें!
मक्की की रोटी, निम्बू का अचार!
सूरज की किरणें, अपनों का प्यार!
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
खुशियों की बहार, चाँद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
शुभ हो आपके लिये यह रंगों का त्यौहार!
होली की आपको हार्दिक शुभकामनायें!
कबीर ने कहा है!
कल करे सों आज कर, आज करे सों अब!
नेटवर्क कल रहे न रहे, फिर एस एम् एस करेगा कब!
होली मुबारक हो!
happy holi wishes with gujiya
खा के गुजिया, पीके भंग!
लगा के थोड़ा, थोड़ा सा रंग!
बजा के ढोलक और मृदंग
खेले होली हम तेरे संग
होली मुबारक हो!
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है,
“हेप्पी होली”
चढ़ेंगे जब प्यारे रंग,
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढाना.
लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सारे रंग,
और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा
हरदम तुम्हारे संग.
बोलो सररारारा….
विश यू अ वैरी मस्तिफुल
एंड कलरफुल हैप्पी होली
वो गुलाल की ठंडक;
वो शाम की रोनक;
वो लोगों का गाना;
वो गलियों का चमकना;
वो दिन में मस्ती;
वो रंगों की धूम;
होली आगई है होली है होली की शुभकामनाएं
सादे रंग को गलती से
आप ना कोरा समझो,
इसी मे समाये
इन्द्रधनुषी सातों रंग,
जो दिखे आपको जिंदगी
सादगी भरी किसी की,
तो आप यूँ समझो
सतरंगी है दुनिया उसीकी,
Happy Holi
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का त्यौहार,
शुभ हो आप सबकी ये रंगों का त्यौहार.
happy holi masti messages in hindi
तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में,
बीत गई होली फिर भी
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में.
ये जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पिले तो ज़िन्दगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है.
प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
महोब्बत, सदभावना, सद्विचार,
इन् सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन
में सतरंगी बहार. HAPPY HOLI
आपको और आपके परिवार को होली के पावन
अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से,
हार्दिक शुभकामनाये!
होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी,
खुशियों के रंगो से भरी हो,
मेरी यही कामना है…
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये…!
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाये आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली…
Keyword:
Holi messages in hindi
बार बार पूछे गये प्रशन
1. होली कब है 2021 में ? कब है होली
उत्तर: 28 मार्च शनिवार होलिका पूजन
29 मार्च रंग खेलने का दिन.
2. होली पर क्या क्या पकवान बनते हैं
उत्तर: होलिका पूजन के लिए मीठी चीज में गुजिया बनती है
3.
और पढ़ें
Keywords:
Holi Festival of colours
Holi colours
Happy holi messages
happy holi wishes in hindi
happy holi wishes in hindi for love
happy holi wishes in hindi for husband
holi wishes in hindi
holi status in hindi
holi quotes in hindi
holi messages in hindi
happy holi in hindi
holi attitude status in hindi
happy holi status in hindi