अगर आप hari mirch ke chutkule, हसी मजाक और चुट्कुले ,मजेदार जोक्स इन हिंदी ,जोक्स चुटकुले, chutkule in hindi, jokes in hindiसर्च करते हुए इस ब्लोग्पोस्ट पर आये हो तो नेक्स्ट 5 मिनट्स आपके जिन्दगी के सबसे ज्यादा funny jokes टाइप होने वाले हैं. हिंदी हास्य व्यंग चुटकुले इस पोस्ट में भर भर के दिए हुए हैं .
hari mirch ke chutkule
Husband wife jokes in hindi
दो महिलाओं की मुलाकात स्वर्ग में हुई....
पहली : कहो बहेन, तुम्हारी मौत कैसे हुई ?
दूसरी : ज्यादा ठण्ड लगने के कारण ...
....और तुम्हारी ?
पहली : हाय ब्लड प्रेशर के कारण....
बात दरअसल यह हुई कि मुझे
अपने पति पर शक था.... एक दिन....
मुझे पता चला कि वो घर में
किसी दूसरी औरत के साथ हैं....
मैं फ़ौरन घर पहुंची तो देखा कि
मेरे पति आराम से
अकेले टीवी देख रहे हैं..
दूसरी : फिर क्या हुआ ?
पहली : खबर तो पक्की थी इसलिए
मुझे विश्वास नहीं हुआ. मैंने उस औरत को
घर के कोने कोने में, तहखाने में ..
पर्दों के पीछे, गार्डनमें यहाँ तक कि अलमारी
और संदूक तक में तलाश किया पर
वह नहीं मिली...
मुझे इतनी टेंशन हुई कि
मेरा ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया और
मेरी मौत हो गई...
दूसरी : काश ! तुमने फ्रिज खोलकर देख लिया होता
तो आज हम दोनों जिन्दा होते........
जोक्स चुटकुले, chutkule in hindi, jokes in hindi
जोक्स चुटकुले, chutkule in hindi, jokes in hindi
हिंदी हास्य व्यंग्य
हास्य व्यंग इन हिंदी
मुख्यमंत्री लोगो की समस्याएं सुन रहे थे।
मुख्यमंत्री जी ने एक व्यक्ति से पूछा
आपके कितने बेटे हैं??
व्यक्ति: जी पांच।
मुख्यमंत्री :कितना पढ़ें हैं??
व्यक्ति: पहला mba, दूसरा B.tech , तीसरा MCA
चौथा B. ed और पांचवा चोर है।
मुख्यमंत्री: तो चोर को घर से निकलते क्यों नही??
व्यक्ति: जी चोर ही तो कमाता हैं वाकी तो सब बेरोजगार हैं।
😀😥😄😂
और अब प्रधानमंत्री जी बोल रहे हैं आत्मनिर्भर बनिये।
बच्चा – “दादी जी ‘टें…..’ बोलकर दिखाओ |”
.
दादी – “टें…|”
.
बच्चा – “एक बार फिर बोलकर दिखाओ |”
.
दादी – “टें…|”
.
बच्चा – “आप कितना अच्छा बोलती हैं, फिर भी मम्मी कल पङोसन से कह रही थी कि पता नही बुढिया टें कब बोलेगी…!!!”
खाना क्या बनाऊ
यह समस्या को पत्नियों की राष्ट्रीय समस्या घोषित कर देना चाहिए।
एक शराबी आईने में खुद को देखकर
यार इसे कहीं देखा है
काफी देर सोचने के बाद
यार यह तो वही है जो मेरे साथ बाल कटवा रहा था।
गर्लफ्रैंड बड़े रोमांटिक मूड में
बॉयफ्रेंड से: मुझे ऐसे प्रपोज़ करो जैसे आजतक किसी ने न किया हो
बॉयफ्रेंड: कामिनी काली कुटिया मुझसे शादी करके मुझे बर्बाद कर दे, चुड़ैल मान जा अब तो।
होटल में
बेटर मैडम से
मैडम पहले आप क्या लेंगी
मैडम : पहले मैं 10 - 12 सेल्फी लूँगी।
उसके बाद मेनू कार्ड लेकर आना।
...........................---------------------------------------------------------------------------------------------
पृथ्वी... अग्नि.... जल... आकाश.. और ...वायु...
इन पांच तत्वों से मनुष्य शरीर बनता है...
इसमें PAN और AADHAR जोड़ दें तो इन सात तत्वों से भारतीय बनता है...
और इसमें भी अगर ...
नामांकन...
प्रवेशोत्सव...
मैपिंग,
एस.एम.सी. गठन,
सायकल वितरण,
ऑडिट,
एस एम सी खाता प्रबंधन,
एम ङी एम खाता प्रबंधन,
आधार,
टी.सी.,
शाला प्रमाण पत्र,
पौधरोपण,
शैक्षिक संवाद,
ट्रेनिंग,
हाउस होल्ड सर्वे,
रैलियां,
सभाएं,
स्कूल चलो अभियान,
सांस्कृतिक कार्यक्रम,
खेल महोत्सव,
स्वच्छता अभियान,
रसोइया चयन,
खोज यात्रा,
शाला सिद्धि,
विज्ञान क्लब,
रेडियो कार्यक्रम,
टीवी कार्यक्रम,
मीटिंग,
टीएलएम,
रेमेडियल,
शिक्षा रथ,
ई_अटेंडेंस,
शिक्षक डायरी,
शिक्षण योजना,
पाठ्यक्रम,
पुस्तकालय,
बाल संसद,
मूल्यांकन,
परीक्षा,
अंकपत्र,
बाल सभा,
फाईल,
रजिस्टर,
निरीक्षण,
विद्यालय मरम्मत,
छात्रवृत्ति,
पोषाहार,
कायाकल्प,
कंपोजिट ग्रांट,
हैंड वाश यूनिट,
जनसूचना,
शारदा अभियान,
मिशन शक्ति,
मिशन प्रेरणा,
तम्बाकू मुक्त अभियान,
विद्यालय अभिलेखीकरण,
रंगाई पुताई,
सामाजिक तालमेल बैठाना,
जनगणना,
मतगणना,
पशु गणना,
निरक्षर व्यक्तियों की सूचना,
बोर्ड ड्यूटी,
संस्कृत बोर्ड परीक्षा ड्यूटी,
PET परीक्षा ड्यूटी,
वोटर लिस्ट,
ग्रामीण भ्रमण,
पंचायत बी एल ओ,
विधानसभा/लोकसभा बी एल ओ,
विधानसभा/लोकसभा चुनाव
पंचायत चुनाव,
चुनाव पाठशाला,
सैट 2 निर्माण एवं वितरण,
गणवेश वितरण,
जूता वितरण,
मोजा वितरण,
स्वेटर वितरण,
बस्ता वितरण,
पुस्तक वितरण,
कार्यपुस्तिका वितरण,
राशन वितरण,
मध्यान्ह भोजन वितरण,
फल/दुग्ध वितरण,
मध्यान्ह धनराशि वितरण,
मध्यान्ह भोजन डाटा राशन
मध्यान्ह भोजन डाटा धनराशि
विकलांग सूचना एकत्रीकरण,
विकलांगों के खाता संख्या,
विकलांग मतदाता सत्यापन,
मीना मंच,
एस एम सी बैठक,
माँ समूह बैठक,
पराली बैठक,
मासिक बैठक,
अन्य तमाम बैठक,
स्वास्थ्य विभाग,
पल्स पोलियो ड्रॉप,
कृमि टेबलेट,
आयरन गोली वितरण
टीकाकरण,
आरोग्य सेतु ऍप
आरोग्य कवच ऍप
प्रेरणा ऍप
निष्ठा ऍप
दीक्षा ऍप
एम स्थापना ऍप
रीड अलांग ऍप
जूम ऍप
टेलीग्राम ऍप
प्रेरणा
प्रेरणा लक्ष्य ऍप
प्रेरणा डी बी टी ऍप
प्रेरणा स्टूडेंट काउंट ऍप
गरुड़ ऍप
वोटर हेल्पलाइन ऍप,
प्रेरणा साथी पंजीकरण,
श्रमिक पंजीकरण,
आदि, आदि अनंत तत्वों को जोड दिया जावे तो वो मनुष्य
शिक्षक बनता है... =======================================================================
whatsapp funny messages in hindi
funny jokes in hindi
hasya chutkula
hasya chutkule
hasya chutkule in hindi
hasya jokes hindi
hasya jokes in hindi
jokes sarcasm
satire jokes
धार्मिक हास्य चुटकुले
हास्य चुटकुला
हास्य चुटकुले
हास्य चुटकुले हिन्दी में
हास्य जोक्स
हास्य जोक्स इन हिंदी
हास्य जोक्स हिंदी
हास्य भरे चुटकुले
हास्य विनोद जोक्स
हास्य व्यंग्य के चुटकुले
हास्य शायरी चुटकुले
हास्यप्रद चुटकुले