*✍🏻जन्म से ना तो कोई दोस्त पैदा होता है और ना ही दुश्मन...
वह तो हमारे घमंड,ताकत या व्यवहार से बनते है।*
*ज़िंदगी को अगर खुल कर जीना है तो थोडा सा झुक कर जियो,*
*तब देखो फिर, ये ईश्वर आपको कितना ऊँचा उठा देगा..*
*❣दिल से लिखी बातें*
*दिल को छू जाती है*
*कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं*
*और*
*कुछ लोगों से मिलकर*
*जिन्दगी बदल जाती है।*
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
‼ *सु-प्रभातम्* ‼
*_🌹🙏🏻आपका दिन मंगलमय हो🙏🏻🌹_
***************************************************************************
धीरे धीरे पढिये पसंद आएगा...
👌मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....
👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....
👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..
👌बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...
👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...
👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....
👌जिन्दगी तेरी भी अजब परिभाषा है.. सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...
👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...
👌ज़िंदगी भी वीडियो गेम सी हो गयी है एक लेवल क्रॉस करो तो अगला लेवल और मुश्किल आ जाता हैं.....
👌इतनी चाहत तो लाखों रुपये पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......
👌हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो, क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है..
*मनुष्य का अपना क्या है ?*
*जन्म :-* दुसरो ने दिया
*नाम :-* दुसरो ने रखा
*शिक्षा :-* दुसरो ने दी
*रोजगार :-* दुसरो ने दिया और
*शमशान :-* दुसरे ले जाएंगे
तो व्यर्थ में घमंड किस बात पर करते है लोग 👏
*********************************************************************
positive attitude status in hindi
: *जो दिखाई देता वो हमेशा सच नहीं होता.......*
*कही "धोखे में आँखे है" तो कही आँखों में धोखा है.!!*
सुप्रभात
*********************************************************************
whatsapp status in hindi attitude
🙏🙏 *चिंता इतनी कीजिए*
*की काम हो जाए*
*पर*
*इतनी नही की*
*जिंदगी तमाम हो जाए*🙏🙏
*मालूम सबको है कि जिंदगी बेहाल है,*
*लोग फिर भी पूछते हैं और सुनाओ क्या हाल है*
*🙏 सुप्रभात🙏*
****************************************
whatsapp status shayari
🌹🙏
✍ *ना थके कभी पैर*
*ना कभी हिम्मत हारी है*
*जज्बा है परिवर्तन का ज़िंदगी में*
*इसलिये सफर जारी है|*
*"मन" सभी के पास होता है..*
*मगर "मनोबल"*
*कुछ लोगों के पास ही होता है..*
*🌹🙏जय श्री राधे कृष्णा 🙏🌹*
*🌹🙏सुप्रभात 🙏🌹*
===≠===========≠=============≠========
positive attitude status in hindi
इतना आसान नही *जीवन*
का *किरदार निभा पाना* ।
*इंसान को बिखरना* पड़ता है ,
*रिश्तो को समेटने* के लिए ।
ऐसा नहीं है कि *दुःख* बढ़ गए है
बल्कि *"सच्चाई"* यह है कि
*"सहनशीलता"* कम हो गयी है
जिसको *"सहना"* आ गया
उसको *"रहना"* आ गया |
🍀🙏नमस्कार 🙏🍀
🌷🌹 शुभ प्रभात🌹🌷
पहले विवेक मर जाता है
जीवन जय या फिर मरण होगा
अंकिता सिंह की कविता
मैं बारिश में ख़ुद को सुखाने चली हूँ
ठहरकर समय को बिताने चली हूँ
हुई बावरी प्यार में इस क़दर मैं
जले दीप को फिर जलाने चली हूँ !
धनक में डुबोया सपन का दुपट्टा
पलक के फ़लक पर लहरने लगा है
समंदर के जैसा तरंगित तरंगित
ये मन झील जैसा ठहरने लगा है
चली मौन की मैं कहानी सुनाने
चली मैं उजाले को स्याही से पाने
जो गागर जगत में पिपासा की जड़ है
उसी से पिपासा मिटाने चली हूँ !
घुमड़ता हुआ एक बादल का टुकड़ा
इधर मेरी आँखों में रहने लगा है
ज़रा सी ख़ुशी पर ज़रा से ही ग़म पर
पिघलकर ये दरिया सा बहने लगा है
मैं मीरा स्वयं को जो मानूँ तो सुख है
मैं राधा स्वयं को जो मानूँ तो दुख है
इसी वास्ते प्रेम की इस कथा में
स्वयं को मैं मीरा बनाने चली हूँ !
नहाकर छिटकती हुई चाँदनी में
गई रात चंदा को मैंने निहारा
हुआ लापता वो सवेरे सवेरे
कई बार दिल से है उसको पुकारा
मुझे चाहिए रात दिन चाँद मेरा
मगर छीन लेता है उसको सवेरा
इसी वास्ते हर सपन के क्षितिज पर
मैं अपना वो चंदा उगाने चली हूँ !
© अंकिता सिंह
Keywords:
whatsapp dp images positive attitude