अन्नू अवस्थी की स्टोरी पढ़ कर आपको भी इस बात पर यकीन हो जायेगा कि भगवान् हर किसी में कोई न कोई हुनर जरुर देता हैं इंसान को बस अपने हुनर को पहचाने की जरूरत होती है, हर किसी के अन्दर एक स्टार छुपा होता हैं। जी हाँ हम आज बात कर रहे हैं अपनी कनपुरिया आवाज में देश भर में मशहूर अन्नू अवस्थी जी की। वैसे तो अन्नू अवस्थी जी का नाम तो बच्चा-बच्चा भी जान गया हैं, जिस तरह से अन्नू अवस्थी अपनी कनपुरिया आवाज में मजेदार चुटकुले वाले वीडियो बनाते हैं उनको सुन कर हर किसी का मूड अच्छा हो जाता हैं।
कानपुर के अन्नू अवस्थी के मजेदार वीडियो फेसबुक, वाट्सएप और यूट्यूब पर पसंद किए जा रहे, वैसे आपको हम बता दे कि अन्नू अवस्थी पेशे से कारोबारी और बड़े ही लाजवाब इंसान हैं। कनपुरिया अंदाज में अपनी मीठी जुबान और लच्छेदार बातों से कहानियां सुनाना उनका पेशा नहीं बल्कि शौक है। दो महीने के अंदर अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर चुके अन्नू अवस्थी का पूरा नाम अनूप अवस्थी है।
अन्नू बताते हैं कि 19 नवंबर 2017 की रात जब वो अकेले बैठे थे तभी उनके दिमाग में अपनों को हंसाने का ये एक ख्याल आया और उन्होंने तभी अपना मोबाइल फोन पर एक ऑडियो क्लिप तैयार कर ली। ये ऑडियो क्लिप थी ‘लड़के का तिलक कर रहे हैं आना जरूर’। जिसके बाद उन्होंने ये ऑडियो क्लिप वायरल कर दी। इस ऑडियो को लोगों ने खूब पसंद किया और एक-दूसरे को इतना शेयर किया कि ‘कनपुरिया बोली’ वायरल हो गई। देखते-देखते ऑडियो क्लिप कानपुर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में वायरल हो गया। अन्नू ने लोगों की पसंद को देखते हुए अपना दूसरा ऑ़डियो ‘चुनाव का सीजन’ सोशल मीडिया जारी कर दिया। जिसको भी लोगो ने काफी पसंद किया।
अन्नू अवस्थी की आवाज की लोकप्रियता इतनी बढ़ गयी हैं कि अब यूट्यूब पर अन्नू अवस्थी के नाम से कॉमेडी करते हुए कई कार्टून दिखाई पड़ते हैं।
अन्नू की वायरल ऑडियो क्लिप- लड़के का तिलक, चुनाव का सीजन, बाबू जी गायब और डेढ़ लाख गायब, टीचर की इज्जत करना सीखें, ससुराल की मेथी, किसमिस डे, नए साल की शुरुआत, बवासीर की कहानी
अन्नू अवस्थी के शौक मजाकिया अंदाज में लोगो को खुश करने वाले अन्नू अवस्थी के वैसे शौक काफी हैं उन्हें महंगी कार,बाइक और हथियार के काफी शौक हैं
प्रोफाइल नाम: अनूप अवस्थी (अन्नू) जन्मतिथि: 15 अगस्त 1971 निवास: काकादेव, कानपुर पेशा: कार और ईंट भट्ठा व्यवसायी पिता: जटाशंकर अवस्थी
अन्नू अवस्थी का संदेश सुनाओ