Selfdependent india

आत्मनिर्भरता के बहुत फायदे हैं । यूँ ही नही कह दिया हमारे प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर बनने के लिए। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देकर आत्मनिर्भर कर दिया होता तो वहां पर ताज़ा ताज़ा आत्मनिर्भरता का संदेश सुकर जोश में आय अस्पताल के मैनेजर covid19 के मरीजों से 60 से 70 हज़ार प्रतिदिन कैसे चार्ज करते। सुना है पतंजलि फार्मेसी ने आत्मनिर्भरता वाली बात को गंभीरता से लेते हुए कोविद 19 की दवा बना ली है। आत्मनिर्भर रामदेव बाबा जी इस दवा को बेचकर 2 से 4 दशकों तक तो आत्म निर्भर हो ही जायेंगे।
आत्मनिर्भरता की कहानी बड़ी अनोखी है। जो आत्मनिर्भर हो जाता है। वो आसपास के लोगो को तो अपने पर निर्भर कर ही लेता है।क्योंकि आज के युग में दूसरों को आपने ऊपर निर्भर करके ही आत्मनिर्भर बना जा सकता हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो जिसके ऊपर जितने ज्यादा लोग निर्भर हैं वह उतना ही आत्मनिर्भर है। पूँजीवादी व्यवस्था में तो यही होता है। ऐसी पूँजीवादी व्यवस्था के समय में प्रधान मंत्री जी का आत्मनिर्भर बनने का  आह्वान आमलोगों के किसकाम का। यह तो उनखास लोगो के काम का है जो आनिर्भर बनते हुए नित नए प्रोडक्ट बाजार में उतारें और जनता के पैसे से आत्मनिर्भर बनते चले जाएं। फार्मेसी कंपनियों को ही ले लो  अमेरिका को हिड्रॉक्सिक्लोरोकिन दवा सप्लाई कर दी पर भारतीयों पर अन्य दवाइयों की टेस्टिंग कर भविष्य में आत्मनिर्भरता को और सुदृढ करने  को जोरशोर से रात दिन एक कर देशवासियों की सेवा में लगी हैं।
अभी अभी खबर मिली है की पाकिस्तान का paff16 फाइटर प्लेन खो गया है। हमारे बड़के भैया कयास लगा रहे है कि मोदी जी का आत्मनिर्भरता वाला भाषण सुनकर कही पाकिस्तान के सेनानियों ने खुद ही तो.... । बात आत्मनिर्भरता की आती है तो चोट तो लगती है है मन में भले ही निपट निक्कम्मे के सामने आत्मनिर्भर बनो वाली बात बोल देना मन में एक टीस तो उसके भी उठेगी। और आनन फानन में कुछ न कुछ करके जरूर दिखायेगा

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने