Jindgi jhand hai

जिंदगी झंड है। भाई जिंदगी झंड है उनकी जो लोग पुरानी पद्धति पर जीना चाहते हैं उनकी गांव में जीवन बिताना चाहते हैं उनकी। अगर आपने पढ़ाई की है तो लोग आपसे अक्ल की नही पैसे की उपेक्षा रखते हैं । हर नुक्कड़ हर गली हर चौराहे पर लोग कहते हुए मिल जाएंगे कि फलाने के लड़के ने इतनी पढ़ाई की है उसके घर तो पैसे की नदी बहने वाली है।  उसका लड़का बड़ी ऊंची पढ़ाई पड़ रहा है वो तो पैसों का ढेर लगा देगा। यह सब सुनते सुनते मा बाप के मन में भी यही उपेक्षा जन्म ले लेती है कि उसके यहां पैसो की कोई कमी नही रहने वाली है। पैसो की इस होड़ में हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने चाहता है। मानो पैसा खेल का मुख्य स्रोत हैं वाकई सब खिलाड़ी सब अपने अपने पैसों के बल पर खेल रहे हैं। 
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने