एलोन मस्क कौन हैं आजकल वे क्यों चर्चा में हैं

Tesla electric cars

 एलोन मस्क अमेज़न के जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सांसे धनी व्यक्ति बन गए हैं । उनकी कुल संपत्ति 185 बिलियन डॉलर को पार कर गयी है।बहुत कम लोगो को पता होगा कि इस अमेरिकी उधोगपति का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ हैं । उनकी माँ कनाडाई मूल की हैं। मस्क ने अपनी पहली कमाई 16 साल की उम्र में खुद के बनाये गेम को एक मैगजीन को बेचकर की थी। उसके बाद उन्होंने x डॉट कॉम की स्थापना की। उनका और उनके भाई का यह दावा था कि x डॉट कॉम 

बैंक ट्रांसफर्स की दुनिया में क्रांति ला देगी। बाद में इस कंपनी को ebay ने कई बिलियन डॉलर देकर खरीद लिया। और कॉम्पनी का नाम बदलकर रखा paypal.com इस कॉम्पनी कि कमाई को एलोन मस्क ने टेस्ला में इन्वेस्ट किया । टेस्ला भविष्य की कार बनाती है । टेस्ला के द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रॉनिक कारों की डिमांड इस समय अमेरिका में काफी बढ़ गयी है । जिसके कारण टेस्ला के शेयर्स की कीमत भी बहुत बढ़ गयी है।  यही बजह से एलोन मस्क दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं।

टेस्ला के अलावा एलोन मस्क स्पेस एक्स नाम की कंपनी का संचालन करते हैं ।यह कॉम्पनी अंतरिक्ष से संबंधित रिसर्च करती है। साथ ही एलोन मस्क अंडरग्राउंड हाई स्पीड कार कॉरिडोर बनाने पर भी काम कर रहे हैं।


1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने