आजकल इन्वेस्टमेंट की बात हर गली नुक्कड़ चौराहे पर होने लगी है। अक्सर लोग यह चर्चा करते मिल जाएंगे कि अमुक व्यक्ति का ऐसा निवेश इतने का हो गया । या फला व्यक्ति की संम्पत्ति इतनी हो गयी। यह टेलीविजन के द्वारा की जा रही जागरूकता का असर है या शायद व्यक्ति की जरूरतें उसे इस ओर आकर्षित कर रही हैं। लेकिन आज का सच यह है कि हर व्यक्ति अपनी हैशियत के हिसाब से निवेश के अवसर की तलाश कर रहा है । लेकिन उसको निवेश के लिए उचित साधन मिल नही रहा है। स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए लाखों डिमैट एकाउंट हर साल खुलते हैं लेकिन माह दो माह बाद वे एकाउंट इनएक्टिव हो जाते हैं। म्यूच्यूअल फण्ड में से हाल में ही कितने ही करोड़ की यूनिट्स Withdraw की गईं हैं। इस पोस्ट में आपको free stock market courses for beginners के बारेमें जानकारी मिलेगी.
आज मैं आपको दो ऐसे आसान इंस्ट्रूमेंट के बारे में बताने जा रहा हूँ । जिनमे निवेश कर आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं
1.एक्टिवेली मैनेज्ड म्यूच्यूअल फण्ड
उद्धारार्थ : कोई भी म्यूच्यूअल फण्ड
2. पैसिवली मैनेज्ड फण्ड
उद्धारार्थ : इंडेक्स फण्ड और ETF
पैसिवली मैनेज्ड फण्ड यानी कि इंडेक्स फण्ड और ETF में इन्वेस्ट करने में कुछ नियमों में आपको भिन्नता मिलेगी । अन्यथा दोनो फण्ड हैं पैसिवली मैनेज्ड। इनमे आप SIP करते जाईये लंबे समय तक। आपको इनमे कोई एनालिसिस नही करनी। यह फण्ड आपको अच्छा रिटर्न बनाकर देंगे। अमूमन पैसिवली मैनेज्ड फण्ड का रिटर्न ऐक्टिवली मैनेज्ड फण्ड से ज्यादा रहता है।
इंडेक्स फण्ड या ETF में से कौन सा बेहतर है।
इंडेक्स फण्ड में आप पार्शियल यूनिट भी खरीद सकते हैं । यानी इसमे इन्वेस्टमेंट करना ज्यादा लचीला है।
जबकि ETF में आपको पार्शियल यूनिट खरीदने की आजादी नही है।
चार्जेज दोनो के केस में घटते बढ़ते रहते हैं अमूमन यह चार्जेज 0.05 %से 0.15 % तक रहते हैं ।
ETF खरीदने के लिए आपको अपना ट्रेडिंग और डिमैट एकाउंट खुलवाना होता है। जिसका एनुअल मैंटेनैन्स चार्ज जाता है। जबकि इंडेक्स फण्ड आप फण्ड प्रोवाइडर की साइट में रजिस्टर करके खरीद सकते हैं । उदाहरण के लिए इंडेक्स फण्ड आप utimf साइट पर जाकर खरीद सकते हैं। इसमे ट्रेडिंग एकाउंट की आवश्यकता नही होती हैं। और index fund खरीदने बेंचने पर कोई ब्रोकरेज नही कटती हैं।
इंडेक्स फण्ड को बेचते समय लिक्विडिटी का इशू कभी नही हो सकता है। जबकि ETF बेंचते समय आपको मार्किट में यह सुनिशित करना पड़ेगा कि सामने कोई खरीददार हो।
इंडेक्स फण्ड की यूनिट उस दिन के बाजार भाव के क्लोजिंग प्राइस पर ही बेंची जाती हैं। जबकि ETF आप चलते बाजार में दिन के उच्चतम भाव पर बेंच सकते हो।
वीडियो अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे अवगत कराएं। आपके कोई सुझाव अथवा क्वेरी हो तो बताएं।
Nifty index fund vs mutual fund
निफ़्टी इंडेक्स फण्ड और निफ़्टी Bees ETF में से कौन बेहतर है ।
Nifty index fund performance vs mutual fund performance