चिड़िया रानी बड़ी सायानी पोएम लिरिक्स इन हिंदी Chidiya Rani Poem Lyrics in Hindi
चिड़िया रानी बड़ी सायानी पोएम विडियो
चिड़िया रानी बड़ी सायानी
चुगती दाना पीती पानी
ची ची करके दाना खाती
फुर्र फुर्र करके वो उड़ जाती
चिड़िया रानी.................
चिड़िया रानी...............
चुगती दाना पीती पानी
ची ची करके दाना खाती
फुर्र फुर्र करके वो उड़ जाती
चिड़िया रानी.................
चिड़िया रानी...............
चिड़िया रानी बड़ी सायानी
सवेरा होते ही हमें जगती
पेड़ की डाल पर इनका वसेरा
साँझ होते ही यह सो जाती
सवेरा होते ही हमें जगती
पेड़ की डाल पर इनका वसेरा
साँझ होते ही यह सो जाती
चिड़िया रानी.................
चिड़िया रानी...............
चिड़िया रानी...............
चिड़िया रानी.................
चिड़िया रानी बड़ी सायानी
दूर दूर तक उड़ कर जाती
चिड़िया रानी बड़ी सायानी
दूर दूर तक उड़ कर जाती
तिनका तिनका चुन चुन कर
मेहनत करहै घर बनाती
चिड़िया रानी.................
चिड़िया रानी...............
चिड़िया रानी...............
upper pankha chlta hai poem lyrics in hindi
ऊपर पंखा चलता हैनीचे बेबी सोता है
सोते सोते भूख लगी
खा लो बेटा मूंग फली
मूंग फली में दाना नहीं
हम तुम्हारे मामा नही
आलू कचालू बच्चों की पोएम
hindi kavita for kids
आलू कचालू बेटा कहाँ गये थे
बन्दर की झोपडी में सो रहे थे
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे
आलू कचालू बेटा कहाँ गये थे
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे
आलू कचालू बेटा कहाँ गये थे
चंदा मामा hindi kavita for kids
चन्दा मामा गोल मटोल,कुछ तो बोल, कुछ तो बोल
कल थे आधे , आज हो गोल,
खोल भी दो अब अपनी पोल
रात होते ही तुम आ जाते,
संग साथ सितारे लाते,
लेकिन दिन में कहाँ छिप जाते
कुछ तो बोल कुछ तो बोल
सवेरा hindi kavita for kids
सूरज निकला मिटा अँधेरा,देखो बच्चो हुआ सवेरा
आया मीठी हवा का फेरा
चिड़ियों ने फिर छोड़ा बसेरा
जागो बच्चो अब मत सोओ,
इतना सुन्दर समय न खोओ
चीटी रानी hindi kavita for kids
शुद्ध सयानी चीटी रानीमीठी चीजों की दीवानी
जितनी छोटी उतने गुन
सदा काम करने की धुन
एक बार जो मन में ठाना
बस पूरा करके दिखलाना
तितली रानी hindi kavita for kids
तितली रानी तितली रानीकितनी प्यारी कितनी सयानी
रंग बिरंगे पंख सजीले
लाल गुलाबी नीले पीले
फूल फूल पर जाती हो
गुनगुन-गुनगुन करके गाती हो
कली कली पर मंडराती हो
मीठा मीठा रस पीकर उठ जाती हो
अपने कोमल पंख दिखाती
सबको उनसे है सहलाती
तितली रानी तितली रानी
कितनी सुन्दर तितली रानी
इस बगिया में आना रानी
गुनगुन फिर गाना रानी
तितली रानी तितली रानी
Keywords:
aloo kachaloo poem lyrics in hindi
Lakdi ki kathi poem lyrics in hindi
hindi poem for children
best hindi kavita
hindi kavita for kids
aloo kachaloo kavita