Reliance stock levels for tomorrow

 मुकेश अम्बानी दुनिया के 13वे सबसे धनी व्यक्ति हैं उनकी कुल संपत्ति 71.5 बिलियन डॉलर है।

उनके बिज़नेस

रिलायंस जियो जो कि टेलीकॉम सेक्टर से है

रिलायंस रिफाइनरी 

रिलायंस पेट्रो केमिकल्स बाई प्रोडक्ट्स

रिलायंस रिटेल

इतना बड़ा बिज़नेस मैन का हर मूव मीडिया में कवर होता है। हर एक डिसिशन की जांच परख होती है। और स्टॉक मार्केट हर मूवमेंट को बिज़नेस संबंधी जानकर मूवमेंट करता है।  आज का लेख इसीलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि

रिलायंस के शेयर के मूवमेंट से सारा मार्किट में मूवमेंट होता है

रिलायंस का अगला मूवमेंट उस सेक्टर के सभी शेयर्स के लिए defining मूवमेंट होता है।


आज मैं आपको बताऊंगा की रिलायंस का अगला मूवमेंट क्या हो सकता है।

उनके लेटेस्ट इन्वेस्टमेंट के पीछे क्या स्ट्रेटेजी हो सकती है।


इसीलिए आज का आरटीकल अंत तक जरूर पडें।


स्टार्टअप की दुनिया में एक बहुत ही पॉपुलर वर्ड है pivot  . क्या होता है यह पाइवोट

हर स्टार्टअप का अपना एक प्राइमरी फंक्शनल सेक्टर होता है। जिससे जुड़े ऑपरेशन्स या सर्विसेज स्टार्टअप प्रोवाइड करता है । लेकिन यदि किसी वजह से उस सेक्टर से प्रॉफिटेबिलिटी कम हो रही होती है तो स्टार्टअप को अपना ऑपरेशनल सेक्टर बदलना पड़ता है जिससे इन्वेस्टर्स को लगातार प्रॉफिट दिया जा सके । इसे कहते हैं पाइवोट।

लेकिन रिलायंस के साथ पाइवोट का क्या रिश्ता है


मिडिल ईस्टर्न आयल बेस्ड इकोनॉमिक्स में बहुत बड़ा शुरू हो गया है फॉसिल फ्यूल बेस्ड








एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने