Free Digital Marketing Courses with Certificates.

यदि आप फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज की तलाश कर रहे हैं जिसमे सर्टिफिकेट भी मिले। तो आपने इस पेज पर आने का नसाहि निर्णय लिया है। डिजिटल मार्केटिंग फ्री में सीखने का सबसे सही प्लेटफार्म यूट्यूब है । साथ में यदि आप किसी ब्लॉग पर यूट्यूब से सीखी हुई स्ट्रेटेजी ट्राई एंड टेस्ट करते चलते हैं तब आप बेहतर सीख सकते हैं। 





पर हर जगह आप अपने काम को दिखाकर जॉब नही पा सकते हैं। कई बार रिक्रूटर के पास आपकी बात सुनने का समय नही होता । वह आपसे आपकी नॉलेज के सर्टिफिकेट्स चाहता हैं । 

यूट्यूब से सर्टिफिकेट नही मिलता है तो आपको मायूस होने की जरूरत नही हैं। यदि आपने सही नॉलेज हासिल की है और आप इसको इम्पलीमेंट करके सही रिजल्ट भी ला रहे हैँ। अगर फिर भी आपकोकेवल सर्टिफिकेट न होने की वजह से  जॉब नही मिल पा रही है ।

तो आप गूगल का फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स पास करके गूगल का सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। इंटरनेट से रिलेटेड सबसे प्रेस्टीजियस कंपनी इस समय दुनिया में यदि कोई है तो वह गूगल हैं। गूगल का सर्टिफिकेट आपके पास  होने से आपकी मार्किट वैल्यू बढ़ेगी और आपको बहुत ही कम समय में डिजिटल मार्केटिंग की जॉब मिल जाएगी। 

और यह जॉब पाने के लिए आपको 0 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा । तो हुई न कमाल की बात। 

गूगल के फ्री कोर्सेज का पेज लिंक आपको नीचे इसी पोस्ट में मिल जाएगा

गूगल डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन कोर्स में रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें ।


    गूगल डिजिटल मार्केटिंग का फ्री कोर्स करने के बाद मेरे फ्रेंड को IT इंडस्ट्री में एंट्री मारने का मौका मिल गया वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बी.टेक किया हुआ था। और 6 साल का गैप था उसका , साथ ही उसकी एक और प्रॉब्लम यह थी कि उसको कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नही आती थी। इस सबके बाबजूद उसकी इच्छा थी कि वह IT इंडस्ट्री में काम करे । ताकि समय के साथ वह अपनी स्किल्स develop कर अच्छा पैकज पा सके। मैकेनिकल इंजिनीरिंग में उसे अच्छे पैकेज की उम्मीद न थी न अभी और न बाद में। 

         मेरे उक्त फ्रेंड ने मेरे कहने पर यह फ्री कोर्स लिया। और इस कोर्स में उसको इतना इंटेरेस्ट आया कि उसने डिजिटल मार्केटिंग का यह कोर्स महज 7 दिन में खत्म कर दिया था।

      तुरंत बाद उसने डिजिटल मार्केटर की जॉब के लिए अप्लाई करना स्टार्ट कर दिया था। उसने चार कंपनीज में अपना रिज्यूम भेज जिनमे से 3 से उसको कॉल आया। इन तीन कंपनीज में से 1  ने उसे अनपेड इंटर्नशिप का आफर दिया। जो उसने तुरंत मना कर दिया। अन्य 2 ने उसे 2.4 लाख प्रतिबर्ष की स्टार्टिंग सैलरी का आफर दिया। जिसमें से 1 कंपनी उसके घर से 22 किलोमीटर दूर थी दूसरी 8 किलोमीटर की दूरी पर थी। चूंकि दोनो का आफर पैकेज same था । ऐसे में मेरे फ्रेंड ने घर के पास वाली  कंपनी का जॉब आफर स्वीकार किया। 

अगर आप बेरोजगार हैं या अपने कैरियर को लेकर असमंजस में हैं। तो आप उपरोक्त फ्री डिजिटल मार्कर्टिंग का कोर्स कर सीखने में बहुत कम समय इन्वेस्ट कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। महिलाएं विशेषकर गृहणियां जिनके पास नही स्किल सीखने के लिए ज्यादा समय नही है वे इस कोर्स को कर डिजिटल मार्केटिंग कर सकती हैं। चूंकि यह कार्य ऑनलाइन किया जाता हैं। इसीलिए अधिकांश कंपनियां वर्क फ्रॉम होम करने की भी परमिशन दे देती हैं।



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने