स्टॉक मार्केट में कैसे सफल हों -how to get success in share market | how to become successful in share market

 

स्टॉक मार्केट एक ऐसा विषय है जिसकी लालसा सबको होती है कि मैं स्टॉक मार्केट सीख कर या ना सीख कर भी पैसे कमा सकूंगा स्टॉक मार्केट से।  क्योंकि स्टॉक मार्केट में लोग एक दिन में रोडपति से करोड़पति और करोड़पति से रोडपति बनते हुए



 देखा है लोगों को लोगों का पैसा स्टॉक मार्केट में बहुत तेजी से  बढ़ता है इसीलिए लोग केवल एक तरफ का सोच कर कि हमारा पैसा इस मार्केट में बढ़ ही जाएगा स्टॉक मार्केट में स्टॉक या ऑप्शंस खरीदते हैं और इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग और ऑप्शंस अगर बहुत सावधानी और  स्टडी के साथ ना किए जाएं तो वह एक गैंबलिंग टिकट की तरह होते हैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं । और यह बहुत जल्द इंसान को करोड़पति से रोडपति बना देते हैं  क्योंकि इनमें वोलैटिलिटी बहुत ज्यादा होती है। 

मैं इसको पोस्ट के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि यदि आप स्टॉक मार्केट में कोई छोटे से छोटा निवेश/ ट्रेड भी करना चाहते हैं तो उसके पहले आप से सीख कर ही करिएगा क्योंकि स्टॉक मार्केट को जितना आसान लोग समझ लेते हैं इतना आसान स्टॉक मार्केट है नहीं स्टॉक मार्केट को लोग पैदल चलने जितना भी आसान अगर समझते हैं और सीधे-सीधे अपने डिमैट अकाउंट में पैसा ऐड करके यदि चाहते हैं कि पैसा बना लेंगे तो वह मात्र उनकी गलतफहमी है

   क्योंकि यदि आप स्टॉक मार्केट को अपना खुद का वाकिंग करने जितना आसान मानते हैं तो आपको यह याद होना चाहिए कि बचपन में वाकिंग सीखने के लिए भी आपने कम से कम 9 महीने का समय दिया था आप पैदा होने के 9 महीने 10 महीने बाद ही वॉक करने लायक बने थे और वह भी धीमे-धीमे टाइम वेस्ट कर के और वाकिंग करने योग्य बनने के बाद आपने पहले दिन से ही वह करना स्टार्ट नहीं कर दिया था आपको ब्लॉक करना स्टार्ट करने के लिए भी कम से कम कम से कम 3 या 4 महीने लगे होंगे गिरते पड़ते हैं रेंगते कभी-कभी उंगली पकड़कर चलते हुए आपने वो करना स्टार्ट किया था तो कोई भी काम करने से पहले उसे सीख लेना बहुत सावधानी और समझदारी भरा काम होता है

     और जो समझदारी भरा भरा काम नहीं करती हैं अपने आप पर लोगों को हंसाते हैं और जमाना उन पर हंसता है जैसे किसी कवि ने कहा है बिना विचारे जो करे सो पाछे पछताय काम बिगाड़े आपनो जग में होत हंसाय जग में होता है तब चित्र चन्ना वे जो भी आदमी बिना विचारे काम करेगा वही जग में हंसी का पात्र बनेगा इसीलिए स्टॉक मार्केट में यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो इसे सीख कर समझ कर ही इस में इन्वेस्ट कर अन्यथा इसमें आप पैसे कमा कर ही जाएंगे और कमाकर नहीं जाएंगे दूसरी चीज है कि स्टॉक मार्केट में जब भी आप पैसा कमाने के लिए जाएं तो सबसे पहला काम तो यह सुनिश्चित करना है कि आपको ट्रेनिंग लेनी है बेसिक अपने सीखने हैं किस तरीके से स्टॉक मार्केट में पैसा कमाया गाया जाता है दूसरा आपको काम यह करना है कि अपने पैसे को बहुत संभाल कर रखना है पैसा खोना नहीं है


 यदि आप ऐसा करेंगे तो स्टॉक मार्केट में  यह नुकसान बहुत भारी पड़ेगा आप पर और आपकी फैमिली की हेल्थ पर मैं यह कहना चाह रहा हूं कि जब आपके पास कुछ एक्स्ट्रा पैसे हैं जिनकी आपको निकट भविष्य में आवश्यकता नहीं है केवल उन्हीं पैसों से आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करके ट्राई करें अन्यथा स्टॉक मार्केट में कभी भी इन्वेस्ट करने ना आए हैं और न ही इंट्राडे की बात करें आपके पास स्टॉक मार्केट में निवेश करते हुए करते समय या इन्वेस्ट ट्रेडिंग करते समय एक एक्स्ट्रा सोर्स या एक एक्स्ट्रा इनकम का साधन होना चाहिए  जिससे कि आप अपने घर के खर्चे चला सके। यदि आप पूर्णतया स्टॉक मार्केट की कमाई पर निर्भर होकर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना स्टार्ट कर रहे हैं तो मेरी राय यह होगी कि स्टॉक मार्केट के अलावा अन्य कोई व्यवसाय करके देखो उससे जो पैसा कमाएं  उस पैसे को आप धीमे-धीमे स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हुए अपने लिए एक राह चुने जिस तरीके से आप स्टॉक मार्केट सफल हो सकते हैं

how to get success in share market ,how to become successful in share market


10 पॉइंट जो सफल ट्रेडर बनने के लिए जरूरी हैं

how to get success in share market ,

how to become successful in share market

मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करने से पहले इसे अच्छे से सीख लें । यानी इसे बेसिक्स से लेकर advanve तक सीख लें। यदि आप इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको इंजीनियरिंग की पढ़ाई पढ़नी होती हैं 4 साल का इंजीनियरिंग का कोर्स करना होता है तब जाकर आप इंजीनियर बन पाते हैं। तो स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या इंवेस्टमेंट करने के लिए बिना कोई सर्टिफिकेट कोर्स लिए क्यों आते हैं। बिना सीखे पैसे कमाने की उम्मीद करना तो गैंबलिंग हो जाता है। यहां भारत में अधिकांश लोग बिना सीखे मार्केट से पैसा कमाने चले आते हैं जिस्से उन्हें लॉस होते हैं और फिर लोग कहते हैं अरे ये तो गैंबलिंग है। स्टॉक मार्केट बहुत ही आसानी से पैसा कमाने वाला काम है लेकिन उनके लिए जो इसे सीखकर करते हैं।


सतत स्टडी करो मगर ट्रेड चुनिंदा ही लो।





नये लोग बिल्कुल उलट करते हैं। बे मार्किट की स्टडी तो कभी कभार करते हैं पर ट्रेड रोजाना करते हैं। बिना मार्किट और अन्य कारकों की स्टडी किये बिना ट्रेड करना अंधेरे में तीर मारने जैसा है। प्रोफेशनल ट्रेडर सतत रूप consistently स्टडी करते हैं। और सही ट्रेड चुनकर उसमे पैसा कमाते हैं। 


रिस्क मैनेजमेंट और मनी मैनेजमेंट का अभाव


अक्सर देखा गया है जिन लोगो के पास कोई ट्रेड प्लान नही होता है । वे रिस्क मैनेजमेंट और मनी मैनेजमेंट का भी ध्यान नही रखते हैं । और मार्किट में रैंडम ट्रेड लेते रहते हैं। जिससे दिन के अंत में वे लॉस लेकर ही घर जाते हैं। वहीं प्रोफेशनल ट्रेडर एक निश्चित ट्रेड प्लान को प्रॉपर रिस्क मैनेजमेंट व मनी मैनेजमेंट के साथ एक्सीक्यूट करते हैं। और ज्यादा प्रॉफिट लेकर निकलते हैं।


ट्रेड की कोई लिमिट न होना


तीसरा कारण जिसकी वजह से नए ट्रेडर अपनी कैपिटल खोते हैं वह है । कि वे निश्चित ट्रेड न लेकर दिन में कई बार ट्रेड करते हैं। और उनकी इसी ओवर ट्रेडिंग की वजह से उनकी कैपिटल का ह्यरस होता चला जाता है। और धीमे धीमे एकाउंट खत्म हो जाता है। वही एक प्रोफेशनल ट्रेडर प्रतिदिन निश्चित ट्रेड लेता है । 3 या 5। लॉस हो या प्रॉफिट वह प्रॉफिट बनाने के चक्कर में ओवर ट्रेड नही करता है।


ट्रेडिंग journel न मेन्टेन करना।


ट्रेडिंग जौरनेल मेन्टेन करना प्रोफेशनल ट्रेडर्स की आदत होती है। ट्रेडिंग जौरनेल एक ट्रेड डायरी की तरह होता है जिसमे आपके ट्रेडिंग की डिटेल्स होती हैं। यह खुद का एनालिसिस करने में बहुत मददगार साबित होता है। इसका इस्तेमाल प्रोफेशनल ट्रेडर अपनी कमियों को दूर करने व अपने स्ट्रांग पॉइंट्स को और मजबूत करने के लिए करते हैं। 


अपनी नॉलेज अपडेट करना।

प्रोफेशनल ट्रेडर अपनी नॉलेज को अपडेट रखते हैं। उन्हें पता होता है कि उनकी आज की नॉलेज से वे जीवन भर पैसा नही कमा सकते हैं। इसीलिए वे अपनी नॉलेज पर इन्वेस्ट करते हैं। इसके लिए वे बुक्स खरीदते हैं व ऑनलाइन वेबिनार इत्यादि अटेंड करते हैं। वही नए ट्रेडर हमेशा अपनी आज वाली नॉलेजके भरोसे मार्किट से पैसा कमाने को बैठे रहते हैं। मार्किट समय समय पर बदलता रहता है। जो स्ट्रेटेजी आज पैसा बनाकर दे रही है। हो सकता है कल वह स्ट्रेटेजी से लॉस हो जाय। इसीलिए हमेशा सीखते रहो


अपना लक्ष्य बनाएं।


अक्सर नए ट्रेडर यह गलती करते हैं । वे कोई स्पेसिफिक गोल नही बनाते। नए ट्रेडर मार्किट से अधिकाधिक लाभ कमाने में प्रयासरत रहते हैं। मार्किट बड़ा रिटर्न महीने या 6 महीने में 1 बार देता है रोजाना नही । पर नए ट्रेडर अपने ट्रेडिंग कैपिटल पर मैक्सिमम Return on Investment ROI पाने के चक्कर में जल्द ही अपना कैपिटल गवा बैठते हैं । और मार्किट से बाहर हो जाते हैं। वहीं एक एक्सपेरेंसड ट्रेडर को पता होता है कि मार्किट बड़े रिटर्न्स रोजाना नही देता । इसीलिए वह 1% या 2 %  रिटर्न का लक्ष्य लेकर चलता है। इस कारण वह Over Expectation में गलत ट्रेड लेने या ज्यादा ट्रेड करने से बच जाता है। और सतत रिटर्न लेकर वह अपना कैपिटल बढ़ाता जाता है। 


अपना फोकस अनुशासन पर रखें न कि स्ट्रेटेजी पर।


नए ट्रेडर मार्किट को ट्रेड करने के लिए हमेशा यहां वहां से नई नई स्ट्रेटेजी तलाश करने में लगे रहते हैं। जब अनुभवी लोग अपनी चुनिंदा स्ट्रेटेजी जो कि उन्होंने समय के साथ एक एक स्ट्रेटेजी पर अभ्यास करने नके बाद चुनी होती हैं। उन्ही का उपयोग कर लंबे समय तक ट्रेड करते रहते हैं। और समय के साथ स्ट्रेटेजी में एडजस्टमेंट करते जाते हैं। जिससे उनकी ट्रेडिंग एक्यूरेसी सुधरती है। वहीं अनुभव हीन लोग रोजाना नई स्ट्रेटेजी अप्लाई कर कर के अपना लॉस करआते जाते हैं । और लंबे समय में देखा जाय तो उनके पास कोई अनुभव एकत्र नही होता। और वे न घर के न घाट के से रह जाते हैं।

    नए ट्रेडर्स से मेरा अनुरोध है कि स्टार्टिंग में कोई एक स्ट्रेटेजी को पकडें और उस पर कम से कम 100 ट्रेड लेकर उसका आउटकम देखें। इस तरह से लगभव 5 से 6 स्ट्रेटेजी निकाल कर अपने पास नोट कर लें । इसके बाद इन स्ट्रेटेजीज में मार्किट सेंटीमेंट्स के हिसाब से क्या एडजस्टमेंट किये जा सकते हैं। यह स्टडी करें। 

इतना अभ्यास करने के बाद ही आप सफल ट्रेडर्स की श्रेणी में आ सकते हैं। अन्यथा आप अपना समय और धन दोनो बर्वाद करते रहेंगे। 


 ट्रेडिंग फ़ॉर लिविंग के अनुसार 

सक्सेसफुल ट्रेडिंग के 3 स्तम्भ है,

"आपको बुल्स और बेअर्स के बीच मैं पावर का बैलेंस देखना होगा, आपको मनी मैनेजमेंट अच्छे से व्यवहार में लाना होगा और आपको स्व अनुशासन  बेहतर करना होगा जिससे आप अपना ट्रेडिंग प्लान फॉलो कर सको और मार्किट में आकर भावनाओं में न बहें।"

        ट्रेडिंग फ़ॉर लिविंग


बुक में लिखी लाइन्स का मतलब यह हुआ कि स्ट्रेटेजी आप चाहें जो फॉलो कर लो। क्योंकि ट्रेडिंग में स्ट्रेटेजी से ज्यादा  महत्व अनुशासन का है और मनी मैनेजमेंट का। लेकिन नए ट्रेडर स्व अनुशासन , मनी मैनेजमेंट छोड़ कर स्ट्रेटेजी के पीछे भागता रहता है। 

एक सवाल अधिकतर लोग उत्सुकता पूछते हैं कि जो बड़े ट्रेडर बिग मनी या स्मार्ट मनी जिन्हें बोला जाता है । वे किन इंडीकेटर्स का उपयोग करते हैं। 

1. RSI

2.Moving Average

3. Hekein Ashi Chart

FAQ:

क्या स्टूडेंट शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं?

शेयर मार्केट में खाता खोलने के लिए पैनकार्ड , आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स की आवश्यकता होती है। तो आप किसी भी उम्र में अपना डिमैट एकाउंट खोल सकते हैं। आप स्टूडेंट हो या एम्प्लॉयी। अगर आपकी उम्र कम है तो आप अपने अभिभावक के साथ डिमैट एकाउंट खोल कर उसमें निवेश कर सकते हैं।अगर आप स्टूडेंट हैं । और शुरुआत में आपके पास न टाइम हैं ना ही पर्याप्त पैसा। तो आप किसी इंडेक्स फण्ड में SIP करके अपने इन्वेस्टमेंट की जर्नी को प्रारंभ कर सकते हैं।साल दो साल या 5 -6 साल तक sip करके आप न सिर्फ पैसा जोड़ पाएंगे बल्कि आपको यह समझने में भी काफी मदद मिलेगी की सेविंग्स की तुलना में इन्वेस्टमेंट कितना बेहतर होता है। इंडेक्स फण्ड कैसे ख़रीदे इसके लिए आप मेरा पोस्ट इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हो।

आप वर्ल्ड के चाहें किसी स्टॉक मार्किट S&P 500 ,Dow Jones , Nikkei, SGX Nifty इत्यादि में ट्रेड करते हो यदि आपको सफल होना है तो आपको सेट ऑफ़ रूल्स को नियमित फॉलो करना पड़ेगा. 

आप बिना रूल फॉलो किये सफल नही हो सकते. जैसा की एक कहाबत है की आपको आपकी एमोतिओंस की वजह से असफलताओं का सामना करना पड़ता है न की नियमो की वजह से . नियम आपको सफल ही बनायेंगे


 क्या म्यूच्यूअल फण्ड खरीदने के लिए भी डिमैट एकाउंट की आवश्यकता होती है ?

नही, आप किसी भी फण्ड हाउस के पास जो म्यूच्यूअल फण्ड बेंचने के लिए सेबी द्वारा स्वीकृत हैं । उनके पास म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं। जैसे बिरला म्यूच्यूअल फण्ड , uti म्यूच्यूअल फण्ड इत्यादि।

मेरा पर्सनल अनुभव यह कहता है कि यदि आपको सफल ट्रेडर बनना है तो आपको अपने ट्रेड को लिमिट करना होगा मतलब कि आपको महीने में दो या तीन ट्रेड ही लेने होंगे लेकिन वह ट्रेड एकदम से परफेक्ट होने चाहिए वे ट्रेड लेते समय आपको एंट्री एग्जिट और स्टॉप लॉस बहुत क्लियर पता होना चाहिए उसमें कोई भी कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए क्योंकि कन्फ्यूजन की स्थिति में आदमी वही करता है जो उसका मन करता है जो उस समय उसे सही लगता है और यही कन्फ्यूजन स्टॉक मार्केट में बहुत बड़े लॉस का कारण बनता है तो आप अपनी ट्रेड को लिमिट करिए और अपने स्टॉपलॉस एंट्री और एग्जिट कर क्लियर जानकारी रखिए यानी कि आपकी स्टेट जी जो भी एंट्री एग्जिट और स्टॉपलॉस बताती हो उस पर फोकस्ड रहकर कि एकदम से क्लियर डिसीजन लेकर काम करें आप ट्रेडिंग में जरुर सफल होंगे दूसरा चीज आप जो यहां कर सकते हैं जो मैं अपने अनुभव से बता रहा हूं वह यह है कि अपने स्टॉपलॉस को छोटा रखें स्टॉप लॉस छोटा रखें और स्टॉपलॉस के मुकाबले अपने टारगेट हाई रखें अपने जो टारगेट है वह 1 अनुपात 2 कम से कम होना चाहिए धन्यवाद आपका बहुत-बहुत इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपने अपना अमूल्य समय जो दिया है मैं आशा करता हूं उसके बदले में आपको कुछ सीखने को मिला होगा इसको आप अपने जीवन में अप्लाई करिए अपनी ट्रेडिंग में अप्लाई करिए और एक सफल ट्रेडर बनी ऐसी में उम्मीद रखता हूं धन्यवाद जय हिंद


धन्यवाद

Keywords:


शेयर मार्केट में सफल कैसे हो।


how to get success in share market 


how to become successful in share market

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने