टर्म प्लान क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं- सबसे सस्ता LIC टर्म इंश्योरेंस कौन सा है | term plan with return

 टर्म प्लान क्या है?

टर्म प्लान इस तरह का बीमा होता है जिसमे निश्चित अवधि के लिए अनुबंधक को सुरक्षा/ कवरेज प्रदान की जाती है. मतलब यदि इस अबधि में बीमा धारक की मृत्यु होजाती है तो नामित सदस्य के लिए परिपक्वता राशि प्रदान की जाति है.

यदि टर्म प्लान अवधि के दौरानबीमा धारक सकुशल रहता है तो कोई परिपक्वता राशि प्रदान नही की जाती है. यदि कारण है कि टर्म प्लान बीमा का प्रीमियम रेगुलर बीमा के प्रीमियम की तुलना में कम होता है .

टर्म इंश्योरेंस क्या होता है


                                                                HDFC Term Plan

आपको टर्म प्लान बीमा क्यूं लेना चाहिए?

आपातकालीन परिस्थतियों में यदि कोई अनहोनी हो जाती है, और परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य की दुर्भाग्यवश  मृत्यु हो जाती है. तो परिवार की आर्थिक स्तिथि कमजोर हो सकती है ऐसे में  बीमा राशि की  परिवार को आर्थिक स्तिथि मेन्टेन करने में मदद गार साबित होती है 

LIC Tech term plan in hindi

best investment plan in hindi

आईये अब जानते हैं की LIC अपने पालिसी होल्डर्स के लिए कौन सी खास टर्म इंश्योरेंस पालिसी लेकर आया है जिसमे आपको कम प्रीमियम देकर ज्यादा कवर और ज्यादा रिटर्न की गारंटी मिलती है. जी हाँ इस तरह की पालिसी LIC ने टेक टर्म इंश्योरेंस (lic tech term plan) के नाम से स्टार्ट की है जो अन्य किसी टर्म इंश्योरेंस पालिसी की तुलना में सस्ती है साथ ही ज्यादा कवर प्रदान करती है

कम से कम 18 साल उम्र पूरी कर चुकने वाला कोई भी भारतीय नागरिक इसे ले सकता है. अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है. इस उम्र तक का कोई व्यक्ति टेक टर्म प्लान ले सकता है. 50 लाख रूपये का बीमा आप इस टर्म प्लान के तहत करवा सकते हैं जिसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है. यानी कि इस पॉलिसी में जितना चाहें, उतना पैसा लगा सकते हैं. 80 साल की उम्र होने तक यह पालिसी कवरेज प्रदान करती है उससे ऊपर की उम्र पर कोई कवरेज नही है. इस पॉलिसी का समय बंधन कम से कम 10 साल और अधिकतम 40 साल है. जैसा की पहले बताया गया है कोई भी भारतीय नागरिक पुरुष या महिला जिसका खुद का आय का स्तोत्र हो वह इस पालिसी का लाभ ले सकता है


कैसे चुकाएं प्रीमियम

तीन तरह से इस पॉलिसी में चुका सकते हैं प्रीमियम. पहला है

1. रेगुलर प्रीमियम यानी कि जितने साल के लिए पॉलिसी ली गई, उतने साल तक ही प्रीमियम चुकाना होगा. 

2. दूसरा है लिमिटेड प्रीमियम जिसमें पॉलिसी होल्डर को पॉलिसी की अवधि से कम समय तक पेमेंट करना होता है. 

3. तीसरा है, सिंगल प्रीमियम जिसमें पॉलिसी लेते वक्त सिर्फ एक बार प्रीमियम भरना है. 

बीमा की राशि में भी दो ऑप्शन मिलते हैं. 

1.पहला, पॉलिसी लेते वक्त जितना सम एस्योर्ड लिया है, पूरी पॉलिसी के दौरान वही राशि लागू रहेगी.

2. दूसरा, पॉलिसी होल्डर चाहे तो बाद में बीमा बीमा की राशि या सम एस्योर्ड को बढ़ा सकता है. 

    5 साल बाद पॉलिसी के अंतर्गत हर साल 10 परसेंट के लिहाज से 10 वर्ष तक सम एस्योर्ड बढ़ा सकते हैं. सम एस्योर्ड दोगुना तक होने के बाद बढ़ना बंद हो जाएगा.

नॉमिनी को कैसे मिलेगा पैसा

पॉलिसी के दौरान बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी एक बार में लमसम राशि पा सकता है. या अगर चाहे तो 5, 10 और 15 साल में किस्त के रूप में राशि ले सकता है. नॉमिनी को कैसे पैसे लेना है, एक बार में या किस्तों में, यह चुनाव पॉलिसी होल्डर को प्लान लेते वक्त ही करना होता है. दूसरा बड़ा फायदा नो स्मोकर के लिए है. जो लोग धूम्रपान नहीं करते हैं, उन्हें इस प्लान में कम प्रीमियम देना 

होता है. महिलाओं के लिए विशेष सुविधा दी गई है और उन्हें पुरुषों की तुलना में कम प्रीमियम देना होता है.



कितना देना होगा प्रीमियम

यह एक ऑनलाइन पॉलिसी है जिसे ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं. इसके लिए एलआईसी की वेबसाइट पर जाना होगा. यह राशि 50 लाख के बीमा कवर के लिए है. 

प्रीमियम की राशि अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए भिन्न है. जैसे 21 साल का कोई व्यक्ति अगर 20 साल के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे हर साल 6,438 रुपये चुकाना होगा. अगर 40 साल के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे हर साल 8,826 रुपये चुकाना होगा. ठीक उसी तरह अगर 40 साल का कोई व्यक्ति 20 वर्ष के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे हर साल 16,249 रुपये का प्रीमियम चुकाना होगा. 40 साल के लिए प्रीमियम 28,886 रुपये का हो जाता है. 

मैच्योरिटी का पैसा नहीं मिलता

21 साल के किसी युवा को 50 लाख की पॉलिसी के लिए हर साल 8,826 रुपये देने होंगे जो कि 40 साल तक भरना होगा. अगर एक हिसाब से देखें तो   प्रीमियम का खर्च 24  रुपये प्रतिदिन ही आएगा. यह एक टर्म इंश्योरेंस की पॉलिसी है जिसमें बीमाधारक के साथ पॉलिसी पीरियड के दौरान कोई अनहोनी होती है तो रिटर्न मिलता है. पॉलिसी टर्म तक बीमा धारक जीवित रहते हैं तो उन्हें कुछ नहीं मिलता. इसमें मैच्योरिटी की राशि नहीं मिलती.



HDFC Term Plan in Hindi term plan with return (term life insurance in hindi)

उपरोक्त टर्म प्लान आपको मच्योरिटी पर रिटर्न की गारंटी तब ही देता है जब बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाय.
लेकिन एचडीएफसी का संचय प्लस एक ऐसा टर्म प्लान है जो मच्योरिटी पर गारंटी के साथ रिटर्न देता है.

एचडीएफसी का संचय प्लस
एचडीएफसी का संचय प्लस 

LIC की जीवन लाभ: इस पालिसी में आप 233 रुपये हर महीने जमा कर 17 लाख रुपये का लाभ ले सकते हैं।

आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताएं। आर्टिकल अच्छा लगे तो उन्हें शेयर जरुर करें।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने