Khan Sir, Neetu Mam motivational quotes, Shayri || Khan Sir about Life quotes in Hindi|ssc cgl motivation


 Khan sir motivational quotes.
Khan sir patna motivational 

जब बारिश होता है ना तो सब पक्षी परेशान हो जाते हैं इधर उधर घोसलों में छुप जाते हैं 

लेकिन बाज पक्षी घोसलों में नही बैठता बाह आसमान को चीरकर बादलों से ऊपर निकल जाता है और कहता है बादल जीतना बरसना है बरस ले । यह बारिश मेरा कुछ नही बिगाड़ सकती। घंटे 2 घंटे कितना बरसेगा।

ऐसे ही हमे परिस्थितियों के नीचे दबना नही है। परिस्थितियों से ऊपर उठकर परिस्थितियों को अपना गुलाम बनाना है। 

हमे अपनी किस्मत पर नही रोना है, बहुत लोग कहते हैं कि मेरा सपना है। सपना है तो उसे प्लान में बदलो नही तो सपना सपना रह जायेगा।

अपनी मंजिल को भुलाकर जिया तो क्या जिया


.

"अपनी मंजिल को भुलाकर जिया तो क्या जिया
apni manzil ko bhula kar jiya to kya jiya

है दम तो उसे पाकर दिखा, लिख दे खून से अपनी कहानी

hai dum to use paakar dikha, Likh de khoon se apni kahani


और बोल दे किस्मत को है दम तो इसे मिटाकर दिखा।"

aur bol kismat ko hai dum to ise mitakar dikha



कोई भी किस्मत किसी की मेहनत को नही मिटा सकती। इसीलिए मेहनत करके अपनी मंजिल पाओ। भाग्य के सहारे मत बैठो।

खान सर का यह खास मोटिवेशनल वीडियो भारत एक नई सोच की स्वतंत्र पत्रकार महोदया से बातचीत का एक अंश है।


सफलता आपका परिचय दुनिया से करवाती है 

                            जबकि 

असफलता दुनिया का परिचय आपसे करवाती है


  खान सर शायरी Khan Sir Shayri

महफ़िल भी रोयेगी हरदिल भी रोयेगा।

डूबेगी कश्ती मेरी तो साहिल भी रोयेगा,

इतना प्यार बाटूंगा इस दुनिया में ऐ मेरे दोस्त।

की मेरे मरने के  बाद मेरा आशिक तो क्या कातिल भी रोयेगा।

मुस्कुराना हर लड़की की अदा है
जो इसे प्यार समझे वो गधा है

जिंदगी एक एग्जाम है जिसमे सब का क्वेश्चन पेपर अलग है,

इसीलिए हम दूसरे के तरीकों को कॉपी करके नही उनसे 

सीखकर ही अपनी कॉपी में लिख सकते हैं।


जिंदगी भी एक अजीब रेस है अगर तेज भागोगे तो अपने पीछे छूट जाएंगे।

और अगर धीमे भागोगे तो आपके अपने आपको पीछे छोड़ जाएंगे।

और पढ़ें: प्रेरणादायक कहानी- कान्हा से बातचीत


Khan Sir Motivational Status

पतंग तो पता होता है कि उसका अंत कचरे में जाकर होगा

पर उससे पहले उसे आसमान छूकर दिखाना होता है।


पहाड़ों को चीरकर जब कोई नदी निकलती है तो

वह कभी नही पूछती की समुन्दर अभी कितना दूर है।


सबको अपने अपने कर्मों का पता होता है

यूँही धार्मिक स्थलों पर भीड़ नही होती है।


पहचान से मिला काम बहुत देर तक नही रहता

लेकिन काम से मिलने वाली पहचान आजीवन रहती है।

Khan Sir about Life quotes in Hindi

                                                                                 
Khan Sir about life quotes in Hindi

जिंदगी में जब भी बुरा वक्त आय खुद के ऊपर काम करना

खुद को इम्प्रूव करोगे तो बुरा वक्त आसानी से निकल जायेगा।

अगर परिस्थितियों को दोष देते रहोगे तो बुरा वक्त बहुत 

सताएगा।



सर्वश्रेष्ठ से अद्वितीय होना बेहतर है । क्योंकि सर्वश्रेष्ठ होना 

आपको नंबर एक बनाता है लेकिन, अद्वितीय होना आपको

 केवल एक बनाता है ।



कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो पैसे से नहीं खरीदी जा सकती । जैसे शिष्टाचार, नैतिकता और बुद्धि ।


खुशी उन लोगों के लिए कभी नहीं आएगी जो पहले से ही उनके पास जो हैं उसकी सराहना नहीं करते...!


अच्छे लोग दूसरों की अच्छाई को बाहर लाते हैं ।


पैसा आपकी सभी समस्याओं का समाधान नहीं करने वाला है, 

बल्कि यह आपके सभी पैसों की समस्याओं का समाधान करने 

वाला है । 


दिल लगाना है तो किताबों से लगाओ 
बेबफा भी निकलेगी तो मुकद्दर बना कर जायेगी.


सबको वक़्त 24 घंटे मिला है
इसी वक़्त में किसी को प्यार करके पति बनने का शौक है

तो किसी को मेहनत करके करोडपति बनने का शौक है.


यह दुनिया का उसूल है.

लोग आपसे खैरियत नही हैसियत पूछते हैं


मिजाज में कुछ सख्ती भी रखिये

लोग पी जाते अगर समुद्र खारा नही होता


जिम्मेदारी ऐसी चीज होती है जो रातों की नींद छीन लेती है

रातों को जागने वाला हर लड़का आशिक नही होता..


और पढ़ें : मोटिवेशनल स्टोरी : मानवता व इंसानियत किसी की बपौती नहीं है


पैसा कहता है की तू कुछ करेगा तो मैं आऊंगा

जबकि लोग कहते हैं की जब पैसा आएगा तब वो कुछU करेंगे


Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है 


अहंकार में इंसान को इन्सान नही दिखता

छत पर चढ़ जाओ तो मकान नही दिखता

छत को गुरुर था अपनी छत होने का

एक मंजिल और बनी छत फर्श हो गयी.


बाज की तरह उड़ना है तो तितलियों का साथ छोड़ दो

और जम कर मेहनत करो, 10 साल बाद लोग जब आपको

 मिलेंगे तो आपकी हैसियत पूछेंगे ।


गौर से देखा करो अपने माँ बाप की आंखों में,

यह वो आईने हैं जिनमे बच्चे कभी बूढ़े नही होते।


तूफान ज्यादा हो जाय तो कश्ती डूब जाती है

और घमंड ज्यादा हो जाय तो हस्ती डूब जाती है।


जीभ जन्म के साथ आता है और मरने तक साथ रहते हैं

दांत जन्म के सालभर बाद आता है और मृत्युं से पहले चला जाते हैं ।

नरम रहिये आप लंबे समय तक बने रहेंगे । सख्त हो गए तो समय से पहले चले जायेंगे। 



इंसान सालभर की उम्र में बोलना सीख जाता है ,

परन्तु क्या बोलना है इसे सीखने में पूरी उम्र निकल जाती है


शब्दों का इस्तेमाल बहुत संभलकर किया करिये

क्योंकि यह आपकी परवरिश को बया कर देते हैं।


ताउम्र सीखते रहो 


बेहतर से बेहतर होने की तलाश करें
मिल जाय नदी समुन्दर कि तालाश करें
टूट जाते हैं शीशे पत्थर की चोट से
पत्थर टूट जाएँ ऐसे शीशे तलाश करें

खान सर बिहार के पटना शहर में अपना कोचिंग सेंटर चलाते हैं। और बहुत ही बेहतर अध्यापक हैं वे जनरल स्टडीज पढ़ाते हैं । डिजिटल माध्यम का सही  उपयोग कर उन्होंने शिक्षा को सुलभ बनाकर  जन सामान्य की समझ तक पहुंचाया हैं । इसीलिए वे यूट्यूब पर इतने प्रसिद्ध है। 


Neetu Mam Motivational Quotes




न लड़  पाओगे मुझसे  बला की हूँ तकदीर 

माथे के पसीने से खींची हैं हाथों की लकीर


हर रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़े हैं

ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे कितने बड़े हैं

बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना
चलना जिसे ठोकरों ने सिखाया हो










पूरा वीडियो आप भारत एक नई सोच यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं धन्यबाद

आर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताएं। आर्टिकल अच्छा लगे तो उन्हें शेयर जरुर करें।


और पढ़ें
प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी

3 टिप्पणियाँ

  1. Aise hi aur Khan sir ka qoutes upload karte rahiyega. Dhanyabad.



    जवाब देंहटाएं
  2. कितनी भी तारीफ करदो कम ही है
    खान सर अद्वितीय हैं

    बहुत बहुत धन्यवाद सर थॉट्स को अपलोड करने के लिए ।

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने