एक्सिस बैंक में ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट कैसे खोलें- How to Open Zero Balance Online Savings Account in Axis Bank

ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलें

दोस्तों आज से पहले क्या आपने सुना था ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना नही ना? क्यूंकि पहले बैंक की शाखा में जाकर अकाउंट खोलना होता था |
बहुत हेक्टिक काम होता था . कभी कोई कागजकी कमी बता तोकभी सर्वर खराब होने के कारण ब्रांच से बिना काम घर वापस लौटना टेंशन बढ़ा देता था.
कागज़ पूरे होजायें तो गारंटर को सर्च करते रहो जो आपको जानता हो.. लेकिन आज के समय में बैंक अकाउंट खोलना बहुत आसान हो गया है आप घर बैठे आप किसी भी बैंक में अकाउंट खोल सकते हैं
आज मैं आपको बताऊंगा एक्सिस बैंक में घर बैठे जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले ? अब आप सोच रहे होंगे की एक्सिस बैंक तो जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा नही देता तो

जीरो बैलेंस ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलें  एक्सिस बैंक में

axis bank account opening online zero balance


आपको एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाना है
इस लिंक से https://www.axisbank.com/dil-se-open
इस WebPage पर आपको OpenDigital a/C के option पर क्लिक करें.
इस WebPage पर आप
"Get the Axis ASAP Digital Account with video KYC in 4 steps"

axis bank zero balance account
हैडिंग के नीचे दिए गये Open Now के बटन पर क्लिक करें. और स्टेप्स फॉलो करें
इसमें विडियो KYC की जायेगी जिसके लिए आप अपने पास आधार कार्ड, pancard
नंबर चाहिए होगा.

 मोबाइल से ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलें  एक्सिस बैंक में

यदि आप एक्सिस बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो पहले आप एक्सिस बैंक का मोबाइल अप्प गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मर्त्फोने में install कर लें . उसके बाद आप इसी अप्प
के माध्यम से अक्सिस्बंक में अपना जीरो बैलेंस एक्सिस बैंक अकाउंट खोल सकते हैं.
जब भी आप एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोले तो अकाउंट टाइप को ध्यान से अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं.
लेकिन यहाँ हम एक्सिस बैंक में ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट खोल रहे लोगो को Easy access Savings account type चूज करने की सलाह देंगे .

Easy access saving account benefits, बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

 Benefit of axis bank 0 balance account


इस अकाउंट में आपको 250 से ज्यादा सर्विसेज मिलेंगी .
साथ ही अमेज़न और फ्लिप्कार्ट site पर इस अकाउंट से पेमेंट करने पर 3- 5% कास्ग्बैक
अन्य ऑनलाइन शौपिंग साइट्स पर इस अकाउंट से पेमेंट करने पर 5 से 45 % तक कैशबैक के offers मिलेंगे. साथ ही 1 % कैशबैक सभी ऑनलाइन transactions पर मिलेगा . इस अकाउंट के साथ आपक्को वर्चुअल डेबिट कार्ड KYC कम्पलीट होते ही मिल जायेगा.
आपको बस इतना करना है की KYC होते ही आपको इस अकाउंट में 15000 रूपये डेपोजिट कराने हैं
इन्हें चाहें तो आप अगले दिन ही निकाल सकते हैं, इस अकाउंट में आपको बैलेंस मेन्टेन करके रखने की आवश्यकता नही है
इसीलिए यह अकाउंट जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट कहलाता है.

एक्सिस बैंक के बारे में कोई भी जानकारी लेने के लिए 7036165000 पर Whats-app मेसेज भेजें ।

एक्सिस बैंक भारत में उच्च क्वालिटी बैंकिंग के लिए जाना जाता है। अत्याधुनिक तकनीकी सेवाओं से युक्त इस बैंक में आप अपने एकाउंट से किसी अन्य एकाउंट में बिना किसी रुकावट के इंस्टेंट मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। एक्सिस बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा जो कि डिजिटल सेविंग एकाउंट के साथ कंपल्सरी है । ऑनलाइन बैंकिंग सेवा के माध्यम से आप घर बैठे बैंकिंग के सभी काम कर सकते हैं। आपको बैंक आने की कोई जरूरत नही। KYC आप वीडियो कॉल के जरिये या व्हाट्सएप्प पर वीडियो कॉल करके करवा सकते हैं। इसीलिए कहता हूं यदि आप आफिस गोइंग पर्सन हैं। और बैंक में लंबी लाइनों में लगकर अपना वक़्त बर्बाद होने से बचाना चाहते हो तो आपके लिए एक्सिस बैंक का उक्त डिजिटल सेविंग एकाउंट एक वरदान से कम नही है।

Keywords

axis bank zero balance account
axis zero balance account
zero balance saving account in axis bank
axis bank 0 balance account
how to open account in axis bank
how to open axis bank account
axis bank me account kaise khole
 मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें
ऑनलाइन  सेविंग्स अकाउंट कैसे खोलें

 
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने