प्रियंका गोस्वामी जिनसे भारत को टोक्यो ओलिंपिक में पदक की उम्मीद थी . उन्होंने आज 20 किलोमीटर की वाक रेस 17वे नंबर पर ख़तम की. प्रियंका गोस्वामी राष्टीय रिकॉर्ड होल्डर हैं . यही वजह है की भारत वासियों को उनसे टोक्यो ओलिंपिक में पदक की उम्मीद थी . शुरुआत में प्रियंका गोस्वामी लीडिंग ग्रुप में थी. और उन्होंने 8 किलोमीटरका मार्क पहले पायदान पर ख़तम किया था
प्रियंका गोस्वामी का जन्म उत्तर प्रदेश के मुज्ज्फ्फर्नगर जिले के सगड़ी गाँव में हुआ है
. प्रियंका गोस्वामी के पिता मदनपाल गोस्वामी बस कन्डकटर हैं और माता अनीता गोस्वामी हाउस वाइफ हैं .
प्रियंका गोस्वामी की जन्मतिथि 10 मार्च 1996 है. इस हिसाब से अगर देखा जाय तो उनकी उम्र मात्र 25 साल हैं.
दो भाई बहनों में छोटी प्रियंका के भाई का नाम कपिल गोस्वामी है. प्रियंका की लम्बाई 5 फुट 4 इंच है
. प्रियंका ने टोक्यो ओलिंपिकमें 20 किलो मीटर की वाक रेस में भाग लिया था जिसे वे १७वे नंबर पर ख़तम करने में सफल रहीं.
उनके नाम 20 किलो मीटर वाक रेस का नेशनल रिकॉर्ड है . प्रियंका गोस्वामी ने नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए वह रेस 1 घंटा 28 मिनट और 45 सेकंड में पूरी की थी.
प्रियंका गोस्वामी ने यह नेशनल रिकॉर्ड 8th ओपन नेशनल एंड इंटरनेशनल इवेंट में 13 फ़रवरी 2021 को सेट किया था.
जब कोरोना pandemic की वजह से टोक्यो ओलिंपिक postpone हुआ था तब प्रियंका गोस्वामी बहुत अपसेट हो गयी थी.लेकिन उन्होंने अपने अगले इवेंट्स को ध्यान में रखते हुए तैयारी जारी रखी थी .
प्रियंका गोस्वामी की खेल यात्रा 2007 में शुरू हुई थी शुरुआत में उन्हें जिमनास्ट में इंटरेस्ट था . माता पिता का सपोर्ट उनके पास था . फिर उनके school के प्रिन्सिपल ने उन्हें क्लास छोड़कर खेल की ट्रेंनिंग लेने की अनुमति प्रदान कर दी थी.
प्रियंका गोस्वामी के पिता 2011 में सस्पेंड क्र दिया गया था. उनके भाई कपिल गोस्वामी जो की स्टेट लेवल के बॉक्सर थे उन्होंने खेलो को छोड़कर प्राइवेट सेक्टर की जॉब शुरू कर डी थी अपनी फॅमिली को सपोर्ट करने के लिए .
जिमनास्ट छोड़कर 2011 में पहली बार प्रियंका गोस्वामी ने 800 मीटर की दौड़ में भाग लिया था और उसे जीता था. बस यहीं से उनका झुकाव ट्रैक इवेंट्स की ओर हो गया था . तबसे लेकर आज का दिन है प्रियंका गोस्वामी ने ट्रैक इवेंट्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है .
प्रियंका गोस्वामी के वर्तमान कोच / मेंटर गौरव त्यागी और गुरमीत सिंह हैं.
प्रियंका गोस्वामी का ऑफिसियल इन्स्ताग्राम हैंडल @priyanka___goswami
ट्विटर हैंडल @Priyanka_Goswam है.