प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी About Life Quotes in Hindi
डर करनी डर परम गुरु , डर पारस डर सार.
डरत रहे सो उबरे, गाफिल खाई मार
संत कबीर
About Life Quotes in Hindi Golden Quotes in hindi
उलझने बढती गयी मैं झेलता रहा
वक़्त ने मैदान में उतारा मै खेलता रहा
लोग कहने लगे तु पागल हो जाएगा
मै सुनता रहा
लोगो की बाते अपने मन में दबाय
अपने सपने बुनता रहा
लेकिन कैसे बताऊँ इन लोगो को
जब वक़्त बदलेगा तो मैं नही मेरा विश्वास बदलेगा
फिर यह पागल इन लोगो को नही पूरा इतिहास बदलेगा
About Life Quotes in Hindi Dard Quotes
बरसात से मुलाक़ात यूँ ही नही होती
धरती को धूप में जलना पड़ता है
शोहरत के शिखर को चढ़ने के लिए
घुटनों के बल भी चलना पड़ता है
About Life Quotes in Hindi
शमां परवाने को जलना सिखाती है
शाम सूरज को ढलना सिखाती है
मुसाफिरों को ठोकरों से होती तो है तकलीफ
पर ठोकरें मुसाफिर को चलना सिखाती हैं
अच्छा दिखने के लिए नही
अच्छा बनने के लिए जियो
इज्ज़त और शोहरत मांगने से नही आती
यह तो कमाई जाती हैं.
अपने शब्दों को ऊंचा करो आवाज को नही।
यह बारिश है जो फूलों को बढ़ने देती है
इसकी(बारिश) गर्जन को नही ।
जो शब्द दिल से निकलते हैं वह दिल में ही प्रवेश करते हैं ।
होने लगे निराशा अगर जो,
आनंद जीवन का लेना चाहिए,
सोच विचार कर ही जीवन का
हर फैसला लेना चाहिए।
इंसान के बाहर झलकता है अभिमान
अन्दर जो झलके उसे स्वाभिमान कहते हैं
हर एक के अन्दर कुछ ख़ास होता है
पर अक्सर लोग किसी और की तलाश में होता है
मुश्किलें हमारें इरादों को आजमाएंगी,
ख्वाबों के पर्दों को निगाहों से हटाएँगी,
गिरकर भी हर हाल में संभलना होगा,
यह ठोंकरें ही हमको चलना सिखाएंगी
लोग कमियां निकालते रह जाते हैं,
सफल लोग किसी की न सुनकर,
सफलता की सीधी चढ़ते जाते हैं।
जो संघर्ष करता है वो जरूर चमकता है,
मेहनत से दूर भागने वाला दर बदर भटकता है।
लिखने को तो मैं पत्थर की भी पीड़ा लिख दूँ
पर समझने के लिये तुम्हें ईश्वर होना पड़ेगा
गलतफहमियों के सिलसिले आज इतने दिलचस्प हैं
कि हर ईंट सोचती है, दीवार मुझ पर टिकी है
आचार्य चाणक्य
हर परिवार में एक ऐसा सदस्य जरूर होता है
जो उस परिवार को गरीबी से निकालकर
हाई क्लास फैमिली में बदल सकता है
आपकी फैमिली में वो सदस्य आप हो सकते हो
नफरत करने उन मूर्ख लोगो का काम है जिनको लगता है कि वो हमेशा जिंदा रहेंगे।
जिंदगी दो पहियों की साईकिल की तरह है बैलेंस
तब तक रहेगा जब तक आप चलते रहोगे।
जितना कम बोलोगे उतने प्रभावशाली आपके शब्द होते जाएंगे।
मेहनत का कोई विकल्प नही है।
यह वो चाबी है जिससे पीढ़ियों से बंद पड़े भाग्य के ताले खोले जा सकते हैं।
किसी की दया और एहसान के सहारे आप ज्यादा दिन तक जिंदगी नही जी सकते।
इसीलिए किसी से उम्मीद किये बिना मेहनत करते जाईये
एक दिन आपके पास वो सबकुछ होगा जिसकी आपको आज तलाश है।
जिंदगी से न उम्मीद मत होइए
क्योंकि यह इम्तेहान जितना कड़ा लेती है ।
उतना ही ज्यादा उपहार में देती है।
बहस करने एक मात्र उपाय नही होता
आप चाहें तो सीधा यह बोल सकते हैं
मैं आपकी बात से सहमत नही ।
उम्मीद और भरोसे में सबसे बड़ा फर्क यही है।
उम्मीद टूटने पर आप उबर सकते हैं। लेकिन भरोसा टूटने पर नही ।
कठिन पथ पर चलने पर कई बार धैर्य टूट जाता है
ह्रदय विचलित होने लगता है
और कई बार तुम स्वयं से प्रश्न पूछ बैठोगे
परन्तु तुम्हारा ध्यान सदैव लक्ष्य पर होना चाहिए
फिर चाहें वह तुमसे कितना ही दूर क्यूँ न हो
चाणक्य
नेतृत्वकर्ता(राजा) सदा द्रढ होना चाहिए
यदि वह तन से दुर्बल हुआ तो
न संभाल पायेगा अपनी सेना को न सीमाओं को
और यदि उसका निर्बल और अस्थिर हुआ मन
पराजित होता रहेगा वो अपनी ही चिन्ताओ से
और यदि उसकी आत्मा निर्बल हुई
तो कैसे सबल करेगा वो अपनी प्रजा को