bank nifty analysis for today

 

बैंक निफ़्टी में  यदि आप ट्रेड करते हैं तो आज के लिए सेटअप यह है कि बंधन बैंक 15 मिनट के चार्ट पर हरामी बुलिश कैंडल बना रही है जबकि आरबीएल बैंक 15 मिनट के चार्ट पर डाउनसाइड के तीन मेथड बना रही है यानी कि यह आरबीएल बैंक अभी और नीचे जा सकती है जबकि बंधन बैंक में हरामि  कैंडल बंधन बैंक को ऊपर की ओर ला सकती है एयू फाइनेंस बैंक का देखें अगर तो एयू फाइनेंस बैंक 30 मिनट के चार्ट पर डाउनसाइड ट्रेंड दिखा रही है जबकि फेडरल बैंक 5 मिनट के चार्ट पर डाउनसाइड ट्रेन दिखा रही है कोटक महिंद्रा बैंक अपसाइट का सिग्नल दे रही है और इनवर्टेड है मर कैंडल बनाकर अब साइड जाने के लिए तैयार है यह हमारा आज का बैंक निफ़्टी का मोटा मोटी ओवरव्यू हुआ जैसा कि आप जानते हैं बैंक निफ्टी में टोटल 12 बैंक है वह 12 में से मेजर बैंक जो है वह है एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक कोटक महिंद्रा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक यह पांचों बैंक मिलकर जिस तरफ मोमेंट देती है बैंक निफ्टी भी उसी ओर जाता है कल के दिन में सभी बैंक रेडमी क्लोज हुई है आज इनमें से बंधन बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक अब साइड बुक देने के लिए तैयार है इसीलिए यदि अपडेट करना चाह रहे हैं बैंक मिट्टी में तो आप अकॉर्डिंग्ली फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेकर ट्रेड कर सकते हैं इंडसइंड बैंक धन्यवाद

कल का दिन बैंक निफ्टी के लिए कोई खास नहीं रहा बैंक निफ़्टी जहां से स्टार्ट हुआ था वहां से काफी नीचे आया पहले फिर थोड़ी सी बढ़त लेने के बाद 35000 146 पर बंद हुआ है आज सुबह यदि मार्केट कैप अप ओपन नहीं होता है तो मार्केट कुछ देर रेंज बाउंड रहने के बाद एक जबरदस्त मूवमेंट ऊपर की ओर से सकता है इसीलिए अपनी पोजीशन कॉल में बनाए या फोटो खींच कर रखें ऐसा नहीं है कि अब मार्केट नीचे जाएगा मार्केट जैसे-जैसे एक्सपायरी के पास आएगा वैसे वैसे मार्केट ऊपर जाएगा और मार्केट 36400 के आंकड़े को भी छू सकता है धन्यवाद आज का ट्रेड मेरा कॉल में रहेगा मैं आज पुटवाई करके नहीं चलूंगा थैंक यू

14 टिप्पणियाँ

  1. AAJ BANK nifty agar 35000 to todkar neeche jata hai seller haabi ho jayenge aur 34800 ki put achha return de jayegi

    जवाब देंहटाएं
  2. आज बैंक निफ्टी एक अप साइड में दे सकता है लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि ग्लोबल मार्केट में जो सेंटीमेंट चल रहा है वह डाउनट्रेंड का चल रहा है तो बैंक निफ़्टी दोनों साइड का मुंह दे सकता है इसीलिए आप अपनी डेट को सोच समझकर ही प्लान करें और अगर ऊपर की ओर बैंक निफ़्टी जाता है तो काफी गिरावट के बाद एक अच्छा रिट्रेसमेंट आपको यहां देखने को मिल सकता है और अच्छे रिट्रेसमेंट के साथ आप यदि पुलिस प्ले करते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा पर इस बात का भी ध्यान रखेंगे ग्लोबल मार्केट का जो सेंटीमेंट को कहीं ना कहीं भारतीय मार्केट को भी फैक्ट करेगा और उस पर जरूर अपना असर डालेगा

    जवाब देंहटाएं
  3. नहीं मार्केट से रिलेटेड जितना भी व्यू थिस वेबसाइट आईएस ब्लॉग पर शेयर किया जा रहा है वह केवल और केवल एजुकेशन पर्पस के लिए हैं उसे देखकर कोई भी ट्रेड ना लें यदि किसी को भी ट्रेड लेना है तो मैं अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की मदद से ही अपना ट्रेड प्लान करें थी और इस वेबसाइट की उनके अलावा से प्रॉफिट में कोई भी जिम्मेदारी या हिस्सेदारी नहीं होगी

    जवाब देंहटाएं
  4. बैंक निफ्टी के साथ-साथ कृपया बैंक निफ़्टी शएड इंडेक्स में जितने भी वेबसाइट है कृपया सभी में अपना भी भेज दें और इस प्रकार हम सॉलीसीट न्यूज़ लेकर बैंक निफ्टी को डेट कर सकते हैं कृपया 11 कंप्लेंट का अपना योग प्रदान करें जिससे हमारी काफी मदद होगी

    जवाब देंहटाएं
  5. आपने बहुत ही इंपॉर्टेंट विषय पर अपना हमारा ध्यान केंद्र आकर्षित किया है आपके द्वारा कही गई बात का हमें जरूर ध्यान रहेगा अगली बार से हम बैंक निफ़्टी के साथ-साथ इसकी कंपोनेंट्स की भी लेवल की जानकारी हम देंगे जिससे आप बैंक निफ्टी के मुंह को और अच्छे से समझ पाए और उसे प्रोडक्ट कर अपने ज्ञान का प्रदान कर सके और अपनी फाइनेंस को उसी तरीके से मैनेज कर सके आगे आने वाले समय में हम बैंक निफ़्टी कोट रेट करने के सही समय और अन्य कई स्टडीज इस पर भी अपनी जानकारी देंगे साथ ही आपको बताएंगे कि कैसे रिस्क मैनेजमेंट करके आप एक साधारण शीश टुडे जी से भी अच्छा खासा रिटर्न बना सकते हैं

    जवाब देंहटाएं
  6. बैंक निफ्टी बहुत बड़े-बड़े मूड कर रहा है इसके पीछे का कारण यदि आप जानते हैं तो जरूर बताएंगे आप की महान कृपा होगी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जैसा कि पिछले लॉकडाउन से सर्व विदित है कि बहुत सारे रिटेल ट्रेडर्स ट्रेडिंग में आए हैं और साथ में एफआईआई भी उसके बाद से काफी सक्रिय हैं इन सक्रियता का कारण यह हुआ है की बैंक निफ्टी में वॉल्यूम बहुत ज्यादा बढ़ गया है और ट्रेडिंग बहुत ज्यादा हो रही है ज्यादा ट्रेडिंग होने के कारण यदि कोई ट्रेन पकड़ता है तो लोग उसी ट्रेन में चल देते हैं चूंकि वह उनमें से बहुत बड़ी तादाद ट्रेन रिटेल ट्रेडर्स की है जो कि ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं या फिर दूसरों को डालने चलते हैं इस तरीके से हम कह सकते हैं तो जहां निफ्टी अगर ₹500 देने वाला होता है वहीं पर है वह 800-900 पॉइंट देता है बैंक निफ्टी और इसी कारण से आप को बड़े बड़े मुंह देखने को मिल रहे हैं बैंक निफ्टी में धन्यवाद

      हटाएं
  7. क्या आपने कभी किसी ट्रेड में अपना पैसा डबल किया है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हां जी हां बेटे एक्सपायरी को हमने अपनी ट्रेडिंग अकाउंट में पैसा लगभग 140 परसेंट बढ़ाया था

      हटाएं
  8. यह सवाल है कि बैंक निफ्टी को कम से कम कितने रुपए से ट्रेड कर सकते हैं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यदि आप ऑप्शन के खरीददार हैं तो आप बैंक निफ़्टी को ट्रेड करने के लिए कम से कम अपने अकाउंट में ₹10000 रखें और इससे 1 लौट के साथ

      हटाएं
  9. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  10. रिस्क मैनेजमेंट के लिए आप क्या करते हैं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अपने अकाउंट में हो तो नहीं पैसे रखो जितना आप मार्केट को दे सकते हो जरूरत के पैसे अपने अकाउंट में ना रखें इससे आप बेहतर रिस्क मैनेजमेंट कर सकती हैं साथ में आप ट्रेड अपने एग्जिट और entry-point का ध्यान रखकर एक ट्रेड में आपके द्वारा फिक्स किया हुआ रिस्क ही लें उससे ना ज्यादा लेना उससे कम लें इसको आप प्रैक्टिस करते जाएंगे करते जाएंगे तो धीरे-धीरे यहां जरूर एक दिन रिस्क के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बन जाएंगे ट्रेडिंग बहुत अच्छा क्रिकेट से मिलता जुलता है इसमें भी अच्छी परफॉर्मेंस के लिए बहुत प्रेक्टिस की आवश्यकता होती है जैसे कि क्रिकेट में क्रिकेटर नेट प्रैक्टिस में जितना पसीना वह आता है उतना ही उसका खेल निखरता है वैसे ही एक क ट्रेडर्स जितना भी अपना मेहनत ऑफलाइन मार्केट में डांस करने में देता है उतनी ही ज्यादा उसकी ट्रेडिंग में निखार आता है और वह 1 दिन सफलता जरुर बन जाता है मेरे सामने सबसे बेहतर एग्जांपल अभी इस समय घनश्यामटेक सरकार घनश्यामटेक सरकार को मैं कम से कम पिछले 5 सालों से फॉलो कर रहा हूं जब से मैंने अपना ट्रेडिंग स्टार्ट किया था और मैं देख रहा हूं कि उनके ट्रेडिंग प्रॉफिट बढ़ते ही जा रहे हैं दिन प्रतिदिन वह सब उन्होंने अपनी मेहनत से हासिल किया है आप ही मेहनत करेंगे तो आप भी यह मुकाम हासिल कर सकते हैं आज उन्हें किसी जॉब की और किसी पहचान की जरूरत नहीं है ट्रेडिंग ही उनकी जॉब है उनकी पहचान है

      हटाएं
एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने