फ्री स्क्रीनर जो आपको स्विंग ट्रेडिंग का मास्टर बना देगा ।

म्यूच्यूअल फंड हो या डे ट्रेडिंग दोनों में क्लासिक ट्रेडर्स ज्यादा रुचि नहीं लेते हैं बे ट्रेडिंग की जिस विधा को पसंद करते हैं वह स्विंग ट्रेडिंग कहलाती है स्विंग ट्रेडिंग में किसी भी स्टॉक को ट्रेडर 24 घंटे से ज्यादा समय के लिए अपने पास रखता है वह इंट्राडे की तरह उसी दिन पोजीशन नहीं काटता और ना ही लॉन्ग टर्म ट्रेडर्स की तरह कई सालों तक अपनी पोजीशन बनाए रखता है स्विंग ट्रेडिंग का सबसे बेहतरीन फायदा यह है कि स्विंग ट्रेडिंग में किसी भी स्टाफ के छोटे-छोटे मूवमेंट को कैच कर लंबे समय में एक बड़ा प्रॉफिट बनाया जा सकता है जोकि लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट की तुलना में अधिक होता है जहां लॉन्ग टर्म इन वेस्टर्न 25 परसेंट का मुनाफा लेने के लिए किसी भी स्टाफ को 3 से 4 साल तक होल्ड करते हैं वहीं स्विंग ट्रेडर हर सप्ताह 5 परसेंट का रिटर्न लेकर एक या 2 महीने में 25 परसेंट मुनाफा प्राप्त कर लेता है डे ट्रेडिंग और स्विंग ट्रेडिंग में सबसे बड़ा अंतर टाइम पीरियड का होता है शुरू में दोनों एक ही लग सकते हैं एक नए ट्रेडर के लिए लेकिन यदि इन्हें अच्छे से समझाया जाए तो डे ट्रेडर जहां चंद मिनटों या कुछ घंटों के लिए पोजीशन बनाता है वहीं स्विंग ट्रेडर 24 घंटे से अधिक के लिए पोजीशन बनाता है वह 24 घंटे से लेकर कुछ सप्ताह तक अपने स्टाफ को होल्ड कर सकता है जिससे वह मार्केट की अनसर्टेंटी से बचकर अच्छा प्रॉफिट बना ले सकता है लंबे समय में मार्केट में वोलैटिलिटी भी कम हो जाती है और प्रॉफिट बनाने की संभावना काफी अधिक हो जाती है जिसके कारण ज्यादातर लोग डे ट्रेडिंग की अपेक्षा स्विंग ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं |

स्विंग ट्रेडिंग कैसे करें:-

                स्विंग ट्रेडिंग के लिए टेक्निकल इंडिकेटर्स की आवश्यकता होती है टेक्निकल इंडिकेटर्स का काम मार्केट में रिस्क फैक्टर को कम करना और बाजार के उतार-चढ़ाव भरे मोमेंट से निकाल कर एक ट्रेंडिंग डायरेक्शन ट्रेडर के लिए प्रोवाइड कराना होता है जब आप स्विंग ट्रेडिंग करते हैं तो एक निश्चित ट्रेडिंग सिस्टम को फॉलो करते हुए आप बाजार के उतार-चढ़ाव को नजरअंदाज कर अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं और आपको रोजाना मार्केट को देखने की आवश्यकता भी नहीं होती क्योंकि इंडिकेटर समय पर एंट्री व एग्जिट प्वाइंट बता देते हैं एक सिस्टम को फॉलो करने से आपको कम मेहनत से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है |

स्विंग ट्रेडिंग से जुडी शब्दावली:-

                     ऊपर हमने एंट्री व एग्जिट प्वाइंट का जिक्र किया है स्विंग ट्रेडिंग से जुड़े यह टर्मिनोलॉजी आपको हम यहां विस्तार से बता देते हैं जिस पॉइंट पर ट्रेडर अलग-अलग टेक्निकल इंडिकेटर्स की सहायता से खरीदारी करते हैं उसे entry-point कहा जाता है जिस पॉइंट पर वह अपनी खरीदी हुई पोजीशन को बेचते हैं उसे एग्जिट प्वाइंट कहा जाता है और जिस पॉइंट पर वह मार्केट की अनिश्चितता को दूर करने के लिए या ट्रेड को अपने डायरेक्शन के विरुद्ध जाने पर होने वाले नुकसान को रोकने का जो भाव सिस्टम में डालते हैं उसे स्टॉप लॉस कहते हैं स्टॉप लॉस ट्रेडर का रिस्क सीमित करने के काम आता है यदि ट्रेडर ने किसी पॉइंट पर एंट्री की यदि वह उससे 5% नीचे अपना स्टॉपलॉस लगा देता है तो ट्रेडर का अधिकतम नुकसान 5% ही होगा वैसे तो स्विंग ट्रेडिंग में अनेकों अनेक इंडिकेटर यूज़ करके रणनीति तैयार की जा सकती है

 इन इंडिकेटर्स में 

वोलिंजर बैंड 

फिवोनाची रिट्रेसमेंट

 गोल्डन रेश्यो जैसे ट्रेडिंग टूल्स होते हैं इसके अलावा कुछ लोग केवल प्राइस एक्शन को फॉलो करके स्विंग ट्रेडिंग करते हैं प्राइस एक्शन सबसे बेसिक सबसे बेसिक ज्ञान है किसी भी ट्रेंड की पहचान करने के लिए स्विंग ट्रेडर ट्रेंड को पहचान कर उसमें से अपने लिए कुछ प्रॉफिट निकालता है यह प्रॉफिट प्रति ट्रेड के हिसाब से कम होते हुए भी लंबे समय में जुड़कर एक अच्छा रिटर्न बना देता है इसके अलावा ट्रेडर्स कई सारे पेटर्न्स जो की प्राइस एक्शन बनाता है उन्हें फॉलो करते हैं

 इनमें से मुख्य

 हेड एंड शोल्डर पेटर्न 

  फ्लैग पेटर्न

 कप एंड हैंडल पेटर्न

 ट्रायंगल पेटर्न 

मूविंग एवरेज का क्रॉसओवर पैटर्न

 गोल्डन रेशों पैटर्न 

      भारत में सबसे लोकप्रिय स्विंग ट्रेडर्स ब्रोकरों में एंजल ब्रोकिंग ऑफिस स्टाफ जीरोधा शेयर खान शामिल हैं यदि आपके पास डिमैट अकाउंट है तो आप ट्रेडिंग कर सकते हैं और यदि डिमैट अकाउंट नहीं है तो उपरोक्त किसी भी प्रकार के पास अपना डिमैट अकाउंट खुलवा कर स्विंग ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते हैं स्विंग ट्रेडिंग करने से पहले आप मार्केट के उतार-चढ़ाव और उसमें होने वाले प्रॉफिट लॉस का ज्ञान अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से जरूर प्राप्त कर कर ले|


Best swing trading strategy:

                                          दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी टेक्नोलॉजी के बारे में बताने जा रहा हूं जिस तकनीक का यूज करके आप अपनी ट्रेडिंग सिस्टम को और बेहतर और एकक्युरेट बना सकते हैं अधिकतर जो नए ट्रेडर बाजार में हर साल आते हैं वह सबसे बड़ी प्रॉब्लम जो फेस करते हैं वह है किसी भी एक पर्टिकुलर स्ट्रेटेजी का ना होना में अनेकों अनेक सस्ट्रेटेजीज पर काम करते रहते हैं और अंततोगत्वा उन्हें लॉस ही होता है क्योंकि हर स्ट्रेटेजी पर काम करते समय उन्हें उसके बारे में संपूर्ण जानकारी का अभाव रहता है जिसकी वजह से वह अपने स्टॉपलॉस बगैरा को मॉडिफाई नहीं कर पाते हैं बाजार की परिस्थितियों के मुताबिक।  आज मैं आपको ऐसी स्ट्रेटेजी  के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि आप एक बार स्कैन करने के साथ ही 1 सप्ताह के लिए  खुलकर ट्रेडिंग करिये यह तकनीक आपको अधिक एक्यूरेट रिजल्ट प्रदान करेगी यह आजमाई हुई तकनीक है और यह आजमाई हुई तकनीक एक chartink.com website पर उपलब्ध है इस चार्ट इस स्क्रीनर का उपयोग करके आप अपने लिए Stocks देख सकते हैं और उसको ट्रेड कर सकते हैं स्क्रीनर का नाम है "नेक्स्ट डे  बुलिस" एक ऐसा सवाल है जिसका उपयोग में पिछले तीन या चार  माह से कर रहा हूं और इस स्क्रीनर ने मुझे प्रॉफिटेबिल ट्रेडर बना कर खड़ा कर दिया है मैं प्रत्येक दिन इस स्क्रीनर द्वारा सजेस्ट किया गए स्टॉक की तलाश में रहता हूं जैसे ही मुझे स्टॉक मिलता है मैं उसमें तुरंत ट्रेड लेता हूं और वेट करता हूं अच्छे प्रॉफिट का जब मुझे पांच से 10% प्रॉफिट होता हुआ दिखता है तब मैं उस ट्रेड से प्रॉफिट लेकर निकल जाता हूं यह सबसे आसान और सबसे असरदार तकनीक मुझे अब तक प्रतीत होती हैं और इस तकनीक का उपयोग करके मैंने अपने लॉस को रिकवर करते हुए प्रॉफिटेबल ट्रेडर में बदलाव किया है अपने आप में यह चार्ट स्क्रीनर आपको चार्ट इंक डॉट कॉम पर मिल जाएंगे इनका उपयोग करिए और एक स्ट्रेटेजी को कम से कम 100 बार ट्रेड करके देखिए यदि और साथ में उसका रिजल्ट भी लिखते रहिए आउटकम यदि प्रॉफिटेबल में है तो भी लिखिए लॉस में है तो भी लिखिए और साल के अंत में यह देखिए कि आप की कितनी ट्रेड इस में सफल रही और कितनी असफल रही दोनों का क्या प्रतिशत है यदि प्रतिशत 6०% से ज्यादा है सफल ट्रेड का तो आप निश्चित रूप से उस स्ट्रेटेजी को अपनाइये उस पर काम करिए उससे और अच्छा बनाने की कोशिश करिए ताकि आप उससे और अच्छा प्रॉफिट ले सके इतने के साथ ही मैं अपने शब्दों को विराम देता हूं जय हिंद जय भारत ट्रेड करते रहिए |

इस आर्टिकल में जिस स्क्रीनर की चर्चा की गयी है उस स्क्रीनर को एक्सेस करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें
स्क्रीनर  १
स्क्रीनर २


RSI की सहायता से स्विंग ट्रेडिंग के लिए बेस्ट स्टॉक कैसे खरीदें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने