कुल की परंपरा मर्यादा निभाई जाना बेटी कुल की परंपरा मर्यादा निभाया जाना बेटी
जब सास ससुर घर जाओ मेरे मत लूटो और लुटाओ
अपने बचपन का संसार बुलाए जाना बेटी
कुल की परंपरा मर्यादा निभाई जाना बेटी ....
सब काम समय पर करना
चीजें जहां की तहां रखना
कुल की परंपरा मर्यादा .......
जो दे प्रभु संपत्ति भारी तो भूल न जाना प्यारी
अपने देश धर्म हित काम कराया जाना बेटी
कुल की परंपरा मर्यादा निभाए....
घर में आ जाए गरीबी धर्म न तजना बेटी
हिम्मत से घर के सब काम चलाया जाना बेटी
कुल की परंपरा मर्यादा निभाया जाना बेटी को
घर की परंपरा मर्यादा .....
मत फैशन में फस जाना मत फूहड़ पन अपनाना
उत्तम गृहणी का श्रृंगार कराई जाना बेटी
कुल की परंपरा मर्यादा निभाई जाना बेटी..
यह विद्या सार बताया सुख होगा अगर निभाया
सबको कवि शीतल के गीत सुनाए जाना बेटी
कुल की परंपरा मर्यादा निभाई जाना बेटी