हिंदी हास्य कविता -एक और प्यार मास्टर महेंद्र

हिंदी हास्य कविता -एक और प्यार,Hasya kavita in Hindi,Award Winning Hindi hasya kavita




हिंदी हास्य कविता- Hasya Kavita in Hindi



तेरे हाथ का जला हुआ भात भी खा लेंगे
प्यार किया है तो मात भी खा लेंगे
हम पुरुष हैं समझते हैं पारिस्थतियों को
दूध वाली गाय की लात भी खा लेंगे

Short Hasya kavita in Hindi 

--------------------------------------------------------------------------------------------------

शमा रातभर अकेली न जले
इसलिए शमा पर दाल का पतीला चढ़ा दिया
सुबह तक शमा तो जल गयी पर अपनी दाल भी बन गयी

-----------------------------------------------------------------------------------------------------

धोबी का कुत्ता जो न घर का था न घाट का


धोबी का कुत्ता जो न घर का था न घाट का
आजकल जीवन बिता रहा है ठाठ का
बड़ी बड़ी गाड़ियों में घूमता है
हसिनाओ के मुह चूमता है
धोबी आज भी घात पर कपडे ही कूट रहा है
जिन्दगी के असली मज़े कुत्ता ही लूट रहा है
इसिलए कहता हूँ अपनी अपनी किस्मत अपने अपने भाग
कोयल मीठा बोलती पर लोग जिमाते काग

--------------------------------------------------------------------------------------------------

चोर की दाढ़ी में तिनका Short Hasya Kavita In Hindi

short Hasya kavita in Hindi master mahendra



चोर की दाढ़ी में तिनका
यह मुहावरा है जितना
वो चाहे तो मुहावरा बदल सकते हैं 
और वक़्त के साथ चल सकते हैं
क्योंकि आजकल के चोर तो ऐश ओ आराम में पलते हैं।
जमाने के सामने गाड़ियों में चलते हैं 
और तिनका घुस जाय इसीलिए दाढ़ी ही नही रखते


----------------------------------------------------------------------------------------------------------

सड़ियल कुत्ता अड़ियल शराबी - Hasya Kavita in Hindi


एक जूता यहां पड़ा था एक जूता वहां पड़ा था। 
आदमी पसरा हुआ था पास में कुत्ता  खड़ा था
पास में कुत्ता खड़ा था अपनी जिद पर वो अड़ा था।
आदमी कुछ ओंग बैठा कुत्ता पौआ सूंग बैठा।
कुत्ता था बिल्कुल आवारा निभा गया अपना भाई चारा 
चार चक्कर काट गया था थोपडे नै चाट गया था
की ऐसा मंजर ऐसा हौवा आदमी जब लेकर पौआ
यूँ हलक में ओज लेगा फिर तो कुत्ता मौज लेगा।
इसीलिए कहता हूं भाइयो जिंदगी को नया मोड़ देना 
यह पीना और पिलाना आज से ही छोड़ देना



-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------

हिंदी हास्य कविता  -एक और प्यार


मेरा पहला प्यार दूसरे पर भारी रहा
आना जाना तीसरी के घर भी जारी रहा
चौथे प्यार ने तो हद कर दी 
मेरी सोने की चैन और 
अंगूठी  हजम कर दी
पंचवे प्यार के भाई ने कूटा
छटे प्यार में मेरी लुगाई ने ही कूटा
सातवे प्यार के यारो ने कूटा आठवे प्यार के रिश्तेदारों ने कूटा
नौवे प्यार में शुरू शुरू मे टाटा हो गया
इसी प्यार के चक्कर में मैं सूख के काँटा हो गया
अब तो मन में आता है की प्यार से तौबा कर लू
पर "xyz" की हसी देख के मन करता है की एक प्यार और कर लू


-----------------------------------------------------------------------------------

Hasya Kavita in Hindi



जब उनकी गली से मेरा जनाज़ा गुज़रा
तो वो अपने घर में करते रहे मुजरा
चार आँसू तक बहाने नही आए
आखिरी सलाम का हाथ भी हिलाने नही आए

कंबखत का ऐसा रूप देख कर मुझे बहुत गुस्सा आया
और मैंने तुरंत खड़े होकर जनाज़े वालो को धमकाया
 की जनाज़ा वापस ले चलो यारो कल इसी समय फिर ट्राइ मारो

सात बार ट्राइ मारी गयी सैट की सात बेकारी गयी
आठवि ट्राइ पर उसने मुखड़ा दिखायामैंने कहा बहुत देर बाद तरस खाया
बोली यह तरस तुमपर नही आया है यह तो बेचारे जनाज़ा उठाने वालों पर खाया है
जिनको तुमने खामखा आठ बार घुमाया है


                                   
 मास्टर महेंद्र







                                                         Short   Hasya Kavita In Hindi
                                                            प्रेमपत्र बनाम एप्लीकेशन


एक नौंवी क्लास के छोर ने 10वी क्लास की छोरी को प्रेम पत्र पकड़ा दिया
और छोरी ने छोरा उधर खड़े खड़े ही थपड़या दिया।
फिर वो छोरा और प्रेम पत्र लेकर पीटी आई मास्टर को पकड़ा दिया।
अब तो पीटीआई मास्टर को बड़ा गुस्सा आया 
लड़के को धमकाया 
पर जब प्रेम पत्र खोलकर पढ़ा तो मन्द मन्द मुस्काया
न्यू बोला रे छोरी तूने खामखा इस छोरे की घंटी ले राखी सै।
बेचारे ने तेरे को फीस माफी की आप्लिकेशन दे राखी सै।
यह सुनते ही छोरा घबराया उसे और पसीना आया
बोला अब तो और रायता फैलेगा अब तो मुझे हेड मास्टर   कटेगा।।
आइए लग रया सै मेरा काल आ लिया , जब फीस माफी की अप्पलीकेशन या के गैल रैली सै तो प्रेमपत्र हेड मास्टर धोरे जा लिया।
हेड मास्टर ने भी जा मन में आई ओ करदी । उस छोरे की घनी पिटाई करदी।
न्यू बोला तुझे खसना था तो किसी और को खस लेता। कम से कम हेडमास्टर को बक्स देता।
यह सुनकर छोरा अकड़ के खड़ा हो गया हेड मास्टर की बेल्ट पकड़कर खड़ा हो गया।
हेड मास्टर बोलै अब अकड़े है मेरी बेल्ट ने पकड़े है।
छोरा हाथ जोड़कर खड़ा हो गया बोला मैं आपकी बेल्ट पर इसलिये चिपट रया सूं। प्रेम पत्र पै तो दुनिया पिटती देखी मैं तो एप्लीकेशन पर पिट रया सूं।  

और पढ़ें : Short Hasya Kavita in Hindi चंदा मामा दूर के सब प्रॉपर्टी डीलर तुमको देख रहे हैं घूर के

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने