1.
अगर आपका break up हुआ है तो,
इसका मतलब
आपको अच्छी ज़िन्दगी जीने का
एक और मौका मिला है,
इसे sad शायरी चेपने में बर्बाद न करे।
2.
चुनाव दो चरणों में होंगे'
इसका मतलब पहले वो आपके चरणों में होंगे
फिर आप उनके चरणों में होंगे
3.एक कुँवारे लडक़े का विज्ञापन
.
.
.
.
.
.गृह क्लेश हेतु 1 कन्या चाहिए।
तभी एक भक्त ने देख लिया और बोला
हास्य विनोद जोक्स
तुझे साँझ सवेरे.....
.
.
.
क्योंकि
दोपहर में Lock Down लगा हुआ है....
भाजपा पर चुट्कुले
टीचर: बेटा जले पर नमक छिडकना
इस मुहावरे को उदहारण देकर समझाओ
स्टूडेंट: सर पेट्रोल पंप पर मोदी जी की तस्वीर
अगर पहले वाला PM रिमोट से चलता था
तो अब वाला जिओ के Wifi से चलता है
मीडिया वाले आय दिन
तैमूर की पल पल की खबर
देते रहते हैं
कभी विकास की खबरें भी दे दिया करें
विकास ने नाश्ते में क्या खाया .
विकास ने लंच किया या देश की
चिंता लिए आगे बढ़ता गया
धार्मिक हास्य चुटकुले
मूँगफली खाते वक्त
अगर एक दाना भी गिर जाए तो....
हास्य विनोद जोक्स
एक किसान पास के शराबखाने में बैठा शराब पिए जा रहा था।
एक व्यक्ति उसके पास आया और उसने पूछा‚
"अरे भाई‚ इतने सुहावने दिन तुम यहां बैठे शराब क्यों पी रहे हो?"
किसान उदासी से बोला : मेरे भाई कुछ बातें
ऐसी होती हैं जो समझायी नहीं जा सकतीं।
व्यक्ति पूछा : ऐसी भी क्या बात हो गयी भाई ?
किसान बोला : असल में आज मैं अपनी भैंस के पास बैठ कर दूध दुह रहा था।
बाल्टी भरने ही वाली थी कि भैंस ने अपनी बायीं टांग उठायी और बाल्टी में मार दी।
व्यक्ति बोला : यह कोई एेसी बहुत बुरी बात तो नहीं है जिसके लिए शराब पी जाये ।
किसान फिर बोला : कुछ बातें ऐसी होती है
ंजो समझायी नहीं जा सकतीं।
व्यक्ति ने फिर पूछा : तो फिर क्या हुआ ?
किसान बोला : मैंने उसकी बायीं टांग पकड़ी और बायें खंबे से बांध दी।
व्यक्ति पूछा : अच्छा फिर ?
किसान : फिर में बैठ कर दुबारा उसे दुहने लगा।जैसे ही मेरी बाल्टी भरने वाली थी कि भैंस ने
अपनी दायीं टांग उठायी और बाल्टी में मार दी।
व्यक्ति : फिर से?
किसान बोला : हाँ मेरे भाई फिर से वही तो कह रहा हूँ कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जो समझायी नहीं जा सकतीं।
व्यक्ति बोला : अच्छा फिर तुमने क्या किया ?
किसान : इस बार मैंने उसकी दायीं टांग पकड़ी और दायें खंबे से बांध दी।
व्यक्ति : अच्छा उसके बाद ?
किसान : फिर से मैंने बैठकर दुहना शुरू कर दिया।
फिर से जब बाल्टी भरने वाली थी कि बेवकूफ भैंस ने अपनी पूंछ मार कर बाल्टी लुढ़का दी।
व्यक्ति : हम्म्म्म...।
किसान : तुम नहीं समझोगे दोस्त क्योंकि कुछ बातें ऐसी होती हैं जो समझायी नहीं जा सकतीं।
व्यक्ति : फिर तुमने क्या किया?
किसान : फिर क्या। मेरे पास और रस्सी नहीं थी इसलिए मैंने अपने पजामे का नाडा निकाला और उससे भैंस की पूंछ को पटरे से बांध दिया।
उसी समय मेरा पजामा नीचे सरक गया और अचानक मेरी बीवी वहां आ पहुंची।
व्यक्ति सहानुभूति के साथ बोलता है - मैं समझ गया मेरे भाई तुम सही कहते हो कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जो समझायी नहीं जा सकतीं .....
Achha Chutkule
.
.
पति-पत्नी के बीच हर समय झगड़ा क्यों होता रहता है, मुझे तो समझ नहीं आता।
यदि आप समझ जाएं तो मुझे भी समझाइयेगा।
किस्सा नं. (1)
मैं TV पर फिल्म देख रहा था।
बाजार से लौटी मेरी पत्नी ने पूछा- "क्या देख रहे हो...???"
"TV पर पड़ी हुई धूल" मैंने उत्तर दिया।
बस तुरंत झगड़ा शुरू हो गया
किस्सा नंबर (2)
मेरी पत्नी ने कहा-
"आज महंगी चीजें बिकने वाली किसी जगह पर ले चलो।"
मैं उसे पेट्रोल-पम्प पर ले गया
और झगड़ा शुरू हो गया।
किस्सा नंबर (3)
सर्राफा-बाजार से गुजरते हुए मेरी पत्नी ने कहा- "मेरा गले के लिए कुछ दिला दो।"
मैंने तुरंत एक केमिस्ट से स्ट्रेपसिल्स का पत्ता लेकर दे दिया
और हमारा झगड़ा शुरू हो गया।
किस्सा नंबर (4)
एक दिन कार से कहीं घूमने के लिए जाते हुए मेरी पत्नी बोली-
"आज कहीं ऐसी जगह ले चलो जहां मैं बहुत समय से ना गई होउं।"
मैं उसे अपनी मां के घर ले गया
और उसका मेरा झगड़ा शुरू हो गया।
किस्सा नंबर(5)
एक दिन पत्नी बोली- "सामने वाले शर्मा जी ऑफिस से आते ही मिसेज शर्मा को गले लगते हैं, आप ऐसा क्यों नहीं करते...???"
"कर तो दूं.. मगर मिसेज शर्मा यदि बुरा मान गयी तो...!!
फिर झगड़ा"..!
अब आप ही बताओ क्या करूँ
तो बस ये ही कह सकता हूँ की...
: ये शादी नहीं आसान ,
बस इतना समझ लीजिए ;
हरी मिर्च की टॉफी है ,
और चूस कर खानी है |
18.
hari mirch ke chutkule
प्रतियोगिता में शर्त लगी थी की
ख़ुशी को 3 शब्दों में लिखो
सब पुस्तके पलटने लगे
मैंने लिखा " पत्नी मायके गई"
भाई साहब,, आयोजक मुझे स्टेज तक उठाके ले गए ,, जाके खूब सम्मान करा और बैंड बाजे से घर तक छोड़ गए।
😄😄😄....
अब घर के बाहर बैठा हूँ,, पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही
19.
गुरु शिष्य चुटकुले
शिक्षक:- रावण के पास ऐसी कौनसी कला थी जो दूसरे किसी के पास नही थी??????
पप्पू :- वो अकेला ही सामूहिक गीत गा सकता था….....😜
*शिक्षक वनवास के लिए निकल गए*
20.
प्रपोज करने के तरीके😎👇
यूरोप में - I Love You
पाकिस्तान में - मोहब्बत हो गई है आपसे!
बांग्लादेश में - आमी तुमाके भालो बाशी !
भारत में - Nice Pic Dear आप
WhatsApp यूज करती हैं ?
-----------------------------
लेटेस्ट हास्य चुटकुले हिंदी में...
21.
कैसे मनाऊ चॉकलेट डे ?
उस पगली को तो विमल गुटखा पसंद है ..
मैं बहता रहूँगा अपनी रवानी में
मैं बिगड़ा किरदार हूँ अपनी कहानी में!
22.
पण्डित जी के बड़े बेटे का कहना है कि उनका लोकतंत्र पर से यकीन सन 88 में ही उठ गया था, जब हमारी स्कूल की छुट्टियां हुई और रात को खाने की मेज़ पर पापा ने पूछा - "बताओ बच्चों छुट्टियों में दादा के घर जाना है या नाना के ?"
सब बच्चों ने खुशी से हम आवाज़ होकर नारा लगाया - "दादा के ..."
लेकिन अकेली मम्मी ने कहा कि 'नाना के...।'
बहुमत चूंकि दादा के हक़ में था, लिहाज़ा मम्मी का मत हार गया और पापा ने बच्चों के हक़ में फैसला सुना दिया, और हम दादा के घर जाने की खुशी दिल में दबा कर सो गए ..।
अगली सुबह मम्मी ने तौलिए से गीले बाल सुखाते हुए मुस्कुरा कर कहा - "सब बच्चे जल्दी जल्दी कपड़े बदल लो हम नाना के घर जा रहे हैं...।"
मेंने हैरत से मुँह फाड़ के पापा की तरफ देखा, तो वो नज़रें चुरा कर अख़बार पढ़ने कि अदाकारी करने लगे...
बस मैं उसी वक़्त समझ गया था कि लोकतंत्र में फैसले आवाम की उमंगों के मुताबिक नहीं, बल्कि बन्द कमरों में उस वक़्त होते हैं, जब आवाम सो रही होती है...I😝
23.
एक ताऊ:
यह रिहाना कौन है?
दूसरा ताऊ:
इंटरनेशनल "सपना चौधरी"
24.
संक्षिप्त नामों का चलन काफी दिनों से है..
जैसे- भाजपा, सपा, बसपा, मनरेगा, नमो आदि आदि..
आज एक बड़ा ही इन्टरैस्टिंग abbreviation पढ़ने मे आया-
*केंचुआ*
(केन्द्रीय चुनाव आयोग)
25.
सूरज पूर्व से निकलता है
लेकिन चाँद का कोई भरोसा नही।
कभी खिड़की से निकलता है
कभी दरबाजे से निकलता है।
और अब तो लोग कहने लगे हैं चाँद ब्यूटी पार्लर
से निकलता है
26.
hari mirch ke chutkule
पति पत्नी से आलू के पराठे में आलू नजर नही आ रहा है
पत्नी : चुपचाप खा लो कश्मीरी पुलाव में कश्मीर नजर आता है क्या
27.
शादी शुदा जिंदगी बिल्कुल कश्मीर जैसी है
सुंदर तो है मगर आतंक बहुत है।
28.
हास्य विनोद चुटकुले
पुरानी फ़ोटो देखकर
मर्द अपने बालों को मिस करता है
और औरत अपनी कमर को।
29.
अभी मौका है खूब हस लो इन दांतो से खिलखिल कर
क्योंकि बुढापे में यह खूब रुलायेंगे हिलहिलकर।
30.
जो सास मुँह देखकर चाँद सी बहु घर में लाती है
बही बहुरिया सास को दिन में तारे दिखाती है।।
31.
औरतोँ को खुश करना बड़ा ही मुश्किल है,
आदमी का क्या वो तो औरत देखते ही खुश हो जाता है।।
32.
chutkule jokes in hindi
मैडम: बच्चों, यह बताओं ताजमहल कहाँ पर स्थित है?
स्टूडेंट: *आगरा* में....
मैडम: गलत, वह *गाजियाबाद* में है!
सारे स्टूडेंट confuse हो गए, और उन्होंने यह बात अपने घर जाकर बतायी। दुसरे दिन ही, सारे स्टूडेंट के मा-बाप स्कूल में हैडमास्टर के पास शिकायत लेकर आए, और कहा की स्कूल में गलत पढाया जा रहा है ।
हैडमास्टरः पहले तो आप सभी अपने बच्चों की fees जमा करें, जो आपने पिछले छह महीने से नही चुकाइ और बुलाने पर भी नही आते हैं। जबतक fees जमा नही होती, तबतक ताजमहल *गाजियाबाद* में ही रहेगा ...
ब्रेकिंग न्यूज:
पाकिस्तान ने अपनी सेना को बॉर्डर से 90 मीटर पीछे किया।
इमरान खान ने कहा कि -
87 मीटर तक तो इनके छोरे भाला ही फेंक देते हैं।
फनी स्टेटस
पॉकेट मनी घर के काम करने का stipend होती है |
कुंडली में शनि और दिमाग में मनी इंसान को सुखी नही रहने देते
पैसा जरूरी है लेकिन जिन्दगी पैसों की मोहताज नही
मजाक और पैसा बहुत सोच समझकर उड़ाना चाहिए
पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है पर इंसान पैसे को ऊपर नही ले जा सकता|
पैसा लोगो को बदलता नही है उनका नकाब उतार देता है
आपका वेतन आपको अमीर नही बनाता आपकी खर्च करने की आदत बनाती है |
गली से आबाज आई की 400 रूपये में
जिन्दगी भर बैठ कर खाइए
घर से निकलकर देखा तो
तो पता चला कुर्सी बेंचने वाला आया है
Dosti Chutkule |
------------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------
पप्पू शादी के जोड़े कौन बनाता है
चप्पू शादी के जोड़े तो भगवान बनाता है
पप्पू ओ तेरी मैं तो दर्जी के यहां दे आया
…..…...............
लगता तो बेखबर सा हूं
लेकिन होश में हूं
मैं तेरी नजरों में हूं
तो सबकी नजरों में हूं।।
..........................
दुआ करो की सलामत रहे मेरी हिम्मत
एक चिराग कई आंधियों पर भारी है
वसीम बरेलवी
,......................
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंहास्य विनोद शायरी
जवाब देंहटाएंआपके जोक्स हमें बहुत बढ़िया लगे दिल खुश हो गया
जवाब देंहटाएं